Ad

Tag: MinistryOfHealthAndFamilyWelfare

सीआईएसऍफ़ की संरक्षिका”ने आरएम् एल में नाईट शेल्टर कैंप लगाया

[नई दिल्ली]”संरक्षिका” ने आर एम् एल में तीमारदारों के लिए नाईट शेल्टर कैंप[ ]रैनबसेरा] लगाया \बीते दिन जे पी नड्डा ने भी धर्मशाला परिसर लोगों को समर्पित किया था |
सी आई एस ऍफ़ की वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बाबा खरग सिंह मार्ग पर स्थित राम मनोहर लोहिया हस्पताल में रैनबसेरा की व्यवस्था कराई|अध्यक्षा श्रीमती नीलम सिंह ने आज प्रातः ५० बिस्तरों वाले कैंप का उद्घाटन किया|डिपुटी कमांडेंट मंजीत सिंह के अनुसार
इस कैंप में महिला और पुरुष तीमारदारों को सर्दी से बचने के लिए प्रत्येक प्रकार की सुविधा मुहैय्या करवाई जाएगी |यहां एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा
इससे पूर्व जे पी नड्डा ने भी डॉ आर एम एल अस्पताल में “धर्मशाला परिसर” लोगों को समर्पित किया
दिल्ली से बाहर के गरीब रोगियों के साथ आने वाले सहायकों के लिए नि:शुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी.नड्डा ने बीते दिन डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में ‘धर्मशाला परिसर’ का उद्घाटन किया। इस परिसर में 35 बिस्‍तरों वाले एकल, दो और शयनकक्ष कमरों के साथ एक तल महिलाओं के लिए आरक्षित होने की सुविधा उपलब्‍ध है। इस परिसर का निर्माण करीब 6.15 करोड़ रूपए के परिव्यय से किया गया है |और यह आगंतुकों के लिए नि:शुल्‍क संचार सुविधाओं का लाभ भी प्रदान करता है।

रक्त दान से प्राप्त रक्त जरुरत मंदों में ,नियमित, चढ़ता हुआ दिखना भी चाहिए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोने सचिव लव वर्मा साहब +सी के मिश्र साहब के प्रेरणा दायक रक्त दान से प्रेरित होकर ५०० से ज्यादा लोगों ने पौने चार सौ यूनिट खून दान कर दिया|
ओये अब तो लाखों जिंदगियां बचाई जा सकेंगी

झल्ला

ओ मेरे बाबू साहब ठीक है आपजी के लव +मिश्र साहब ने खून दे कर एक प्रेरणा दायक कार्य किया है इसके लिए बधाई लेकिन झल्लेविचारनुसार वर्तमान में 1.30 करोड़ यूनिट खून की जरुरत है, जबकि ओनली 90 लाख यूनिटही मिल पाता है। अब ये तो आप भी जानते हो कि देश में एक लाख थैलिसीमिया के ही रोगी पंजीकृत हैं जिन्हें खून चाहिए ऐसे में जन मानस को रक्त दान के लिए प्रेरित करने के लिए एकत्रित किया जा रहा खूंन जरुरत मंदों में नियमित चढ़ता हुआ भी दिखना चाहिए

ध्रूमपान को हतोत्साहित करने के लिए खुली या एकल सिगरेट की बिक्री अब संज्ञेय अपराध होगा

[दिल्ली]खुली या एकल सिगरेट की बिक्री अब संज्ञेय अपराध होगा|
ध्रूमपान को हतोत्साहित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा खुली या एकल सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाने की सिफारिश स्वीकार कर ली गई है|
मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ पैनल ने अन्य बातों के साथ-साथ खुली या एकल सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाने+तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए न्यूनतम कानूनी उम्र बढ़ाने+सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन निषेध एवं व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण के विनियमन) अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए) के विभिन्‍न प्रावधानों का उल्‍लंघन करने पर जुर्माना या दंड राशि बढ़ाने के साथ-साथ ऐसे अपराधों को संज्ञेय अपराध बनाने की सिफारिश की है।
मंत्रालय ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और अन्‍तर-मंत्रालय परामर्श के लिए एक मसौदा नोट मंत्रिमंडल के लिए परिपत्रित किया गया है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

मोदी भापे!तुगलकी”हराकीरी”करने वाले हताश नेताओं की ट्रेनिंग के लिए भी”गेटकीपर”बनवा दो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया कभी तो हंस भी लिया कर |ओये यारा ये तो हसाडे मुल्क का दुर्भाग्य ही है कि मेडिकल+मैनेजमेंट+इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र+नौजवान प्रोफेशनल और यहां तक कि सरकारी पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में आत्महत्या कर रहे हैं।इसीलिए अब हसाडे हेल्थ मिनिस्टर डॉ हर्षवर्धन ने हताश युवाओं में आत्महत्या की प्रवृत्ति‘ रोकने के लिए “गेटकीपर’” नामक कार्यक्रम पर जोर देना शुरू कर दिया है | इसके अंतर्गत सभी क्षेत्रों के लोगों को आत्महत्या की प्रवृत्ति के बारे में आवश्यक जानकारी देने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है|
ओये हुन इस “गेट कीपर” से इस राष्ट्रीय हानि को रोका जा सकेगा

झल्ला

भापा जी मुल्क में अव्यवस्थाओं के चलते आत्महत्या करने वालों में भारत १२ वें स्थान पर आ गया है लेकिन दुर्भाग्य से युवा ज्यादा विषाद के शिकार हो रहे हैं |आप जी के इस प्रयास से हो सकता है कि होने वाली १५-२० लाख आत्म हत्याओं में कुछ कमी हो जाएँ लेकिन झल्लेविचारानुसार १६ वी लोक सभा को हारे हुए हताश कथित केंद्रीय नेता आये दिन अपने तुगलकी अंदाज में सियासी आत्म हत्या करने पे तुले हुए हैं |ऐसे हताश नेताओं के लिए भी कोई “गेटकीपर” बनवा देते तो राष्ट्र का कल्याण ही हो जाता

डॉ हर्षवर्धन ने मरीजों के साथ संबंध सुधारने के लिए एम्‍स के डॉक्‍टरों को प्रिस्क्रिप्शन दिया

डॉ हर्षवर्धन ने मरीजों के साथ संबंध सुधारने के लिए एम्‍स नई दिल्ली के डॉक्‍टरों को प्रिस्क्रिप्शन दिया| एम्स देश का सबसे बड़ा अस्पताल है। इसका निर्माण इस अस्पताल में हर रोज औसतन 3000 बाह्य रोगी आते हैं इसके अलावा कम से कम 4000 अन्य रोगी विभिन्न विभागों में भर्ती किए जाते हैं।
केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन देश की राजधानी के अस्‍पतालों में सफाई अभियान Sanitationनिरीक्षण के दूसरे दिन जन स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में नई कार्य संस्‍कृति अपनाने के मिशन पर थे।बीते दिन उन्होंने डॉ आर एम एल अस्पताल का निरीक्षण किया था |
डॉ. हर्षवर्धन ने आज डॉक्‍टरों से कहा कि वे डॉक्‍टर-मरीज संबंध मजबूत करने की जिम्‍मेदारी निभाए।
उन्‍होंने क‍हा, ‘एम्‍स, नई दिल्‍ली को उपचार के उच्‍चस्‍तर को बनाये रखना चाहिए | उन्होंने आज सुबह 9 बजे सबसे पहले बाल चिकित्सा आपातकालीन वार्ड और उसके बाद कैजुअल्टी और ओपीडी के सभी विभागों का निरीक्षण किया। उनके साथ एम्स के निदेशक प्रोफेसर एम.सी.मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डी.के.शर्मा और अन्य पदाधिकारी भी थे।
उन्होंने आपातकालीन विभाग में दो रेजीडेंट डाक्टरों की तैनाती को अपर्याप्त बताया |बड़ी संख्या में मरीज और उनके रिश्‍तेदार भी मंत्री के पास गए और उन्हें अपनी परेशानियाँ बतायी।
एम्‍स के निदेशक प्रो. मि‍श्रा ने घोषणा की‍ कि‍ पर्यावरण अनुसंधान संस्‍था (टेरी) ने इस वि‍शेष लक्ष्‍य को हासि‍ल करने के लि‍ए पहले ही काम शुरू कर दि‍या है। अस्‍पताल के अंदर प्रकाश फैलाने वाले डायोड (एलईडी) लैम्‍पों का खुले क्षेत्रों में सौर लैम्‍प पोस्‍ट का इस्‍तेमाल करके 30 प्रति‍शत तक ऊर्जा की बचत करने का लक्ष्‍य है।
नोबेल पुरस्‍कार वि‍जेता श्री राजेंद्र पचौरी की अध्‍यक्षता में गठित शीर्ष पर्यावरण परामर्शदायी संस्‍था (टेरी) ने एम्‍स में पानी की खपत को 50 प्रति‍शत कम करने और अस्‍पताल के शहरी गर्म द्वीप प्रभाव को कम से कम 3 डि‍ग्री सेंटीग्रेड कम करके सूक्ष्‍म स्‍तर पर लाने का लक्ष्‍य रखा है। ध्‍वनि‍ और धूल प्रदूषण को रोकने के लि‍ए भी कदम उठाए जाएंगे। प्रमाणीकरण के मानदंड एक अर्ध-सरकारी एजेंसी- गृह इंडि‍या द्वारा निर्धारित कि‍ए गए हैं।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan visiting the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Hospital to review the sanitation drive in the hospitals of New Delhi, on June 12, 2014.

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने भी कबाड़ निकाल कर स्‍वच्‍दता अभियान शुरू किया

मेनका गांधी के बाद अब डॉ हर्षवर्धन ने भी अपने मंत्रालय की सफाई करवानी शुरू कर दी है
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने भी कबाड़ निकाल कर स्‍वच्‍दता अभियान की शुरूआत की |
महि‍ला एवं बाल वि‍कास मंत्रालय के बाद अब स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय में टाइमबार्ड दास्‍तावेजों को नष्‍ट करने का कार्य शुरू किया गया |
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने अनपेक्षित फाईलों+ दस्‍तावेजों+ फर्नीचर+ उपस्‍करों+उपकरणों आदि को नष्‍ट स्‍वच्‍दता अभियान की शुरूआत की है। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने कल निर्माण भवन की भूतल से लेकर सातवीं मंजिल तक निरीक्षणों की शुरूआत की।
यह नि‍र्णय लिया गया है कि प्रत्‍येक दिन प्रात: 9.00 बजे तक सभी बरामदों एवं कमरों की सफाई पूरी कर ली जाए ताकि जैसे ही अधिकारी और स्‍टाफ कार्यालय पहुंचे, वे अपना काम शुरू कर दें। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सभी अनुभागों से कहा कि वे अपने कमरों में किसी अप्रयुक्‍त अथवा बेकार पड़ी मदों न रखें।
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय अपने रिकार्ड रूम के जीर्णोंद्वार की घोषणा की है
इसमें ओल्ड रिकार्डों का समुचित भण्‍डारण एवं रख-रखाव के लिए आधुनिक कम्‍पैक्‍टर[स्टील अलमारी] आदि मुहैय्या कराए जाएगें। सभी अनुभागों से कहा गया कि वे मंत्रालय में रिकार्डिंग व रिकाडों/ फाइलों को नष्‍ट करने हेतु एक विशेष अभियान चलायें।
बरामदों में पड़ी करीब 35 स्‍टील अलमारियों+3 पानी के कूलर+ 40 कुर्सियों व अन्‍य बेकार मदों को हटा दिया गया है। मंत्रालय कंडेम्नेशन बोर्ड / जी एफआर प्रावधानों का पालन करते हुए इनकी तत्‍काल नीलामी करेगा।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सीपीडब्‍ल्‍यूडी से कहा है कि वे समुचित प्रकाश की व्‍यवस्‍था करें तथा बरामदों में लगे तारों को व्‍यवस्थित करें। सीपीडब्‍ल्‍यूडी से यह भी कहा गया है कि वे शौचालय के निलम्बित कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीध्र पुरा करें।
फोटो कैप्शन
World No Tobacco Rally In Delhi

डॉ. हर्षवर्धन ने तम्बाकू से स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूकता के लिए रैली रवाना की

[नई दिल्ली]स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज विश्व तंंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में निर्माण भवन से 200 स्कूली छात्रों की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया | यह रैली इंडिया गेट तक आयोजित की गई है| विश्व तंंबाकू निषेध दिवस कल ३१ मई को है |
डॉ हर्षवर्धन ने यह रैली ‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’ पर तम्बाकू सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आयोजित की है | प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर शुरू की गई गतिविधियों का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य उन नीतियों का प्रचार करना भी है, जिनसे तम्बाकू सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे असर को कम करने में सहायता मिलती है।World No Tobacco Rally In Delhi वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की इस वर्ष की थीम है – तम्बाकू सेवन को हतोत्साहित करने के लिए तम्बाकू पर कर बढ़ाना।
गौरतलब है कि विश्व भर में तम्बाकू निषेध दिवस हर वर्ष 31 मई को मनाया जाता है।
बीते दिन डॉ हर्षवर्धन ने ‘भारत में तंबाकू से संबंधित बीमारियों के आर्थिक दुष्‍प्रभाव पर रिपोर्ट की मुख्‍य-मुख्‍य बातें’ जारी की और तंबाकू नियंत्रण के लिए भारत के ब्रैंड एम्‍बेस्‍डर के रूप में श्री राहुल द्रविड़ के प्रिंट विज्ञापन का अनावरण किया।
उन्होंने इसकी नीति पर पुनर्विचार करने और सभी वर्गों को जोड़ने की जरूरतपर बल दिया | उन्‍होंने बताया कि तंबाकू का सेवन न करने व सकारात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य का संदेश फैलाने में बच्‍चे सुदृढ़ संदेशवाहक बन सकते हैं। उनके मुताबिक तंबाकू तथा तंबाकू उत्‍पादों का सेवन न करने पर बच्‍चे बड़ों को प्रेरित, शिक्षित और राजी कर सकते हैं।
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने यह भी बताया कि उनके लिए हर दिन तंबाकू निषेध दिवस है और वे इसके सेवन से लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराते रहते हैं।

रोटरी इंटरनेशनल ने पोलिओ मुक्त कान्क्लेव २०१४ का आयोजन किया

श्री गुलाम नबी आजाद ने सभी हितधारकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की
रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित पोलिओ मुक्त कान्क्लेव २०१४ में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ रामदॉस और वर्तमान मंत्री गुलाम नबी आजाद को मोमेंटो प्रदान किए।
इस अवसर पर राष्ट्र पति श्री प्रणब मुखर्जी ने देश को पोलियो से मुक्त बनाने के लिए सरकार सहित अनेक संस्थाओं के प्रयासों की यह कहते हुए सराहना की कि यह महत्वरपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंंने कहा कि स्वास्थ्य कुछ समय से भारत सरकार के लिए प्राथमिकता रही है।
देश को पोलियो के वायरस से मुक्त कराने के लिए अभूतपूर्व कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकारों+रोटरी इंटरनेशनल+ युनिसेफ+ वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइज़ेशन + सीडीसी और मिलिंडा एंड गेट्स फाउंडेशन जैसी एजेंसियों के सहयोग से चलाया गया।
इस अवसर पर गुलाम नबी आजाद ने भारत को पोलिओ मुक्त बनाने का श्रेय नई स्वदेशी पोलियो वैक्सी्न को दिया इस अवसर पर सचिव श्री लव वर्मा, डॉ हर्ष वर्धन, रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री ग्रे हुआंग, रोटरी फांउडेशन के चेयरमैन डी के ली सहित अनेक जानी मानी हस्तियां मौजूद थी।
फ़ोटो कैप्शन
प्रेसिडेंट , श्री प्रणब मुख़र्जी, रोटरी इंटरनेशनल पोलिओ -फ्री कॉन्क्लेव -2014, में २९/३/2014