Ad

Tag: MinistryOfHomesAffairs

अजय भल्ला दो साल के लिए बने नए गृह सचिव :राजीव गौबा का स्थान लेंगे

[नयी दिल्ली] अजय भल्ला बने नए गृह सचिव :राजीव गौबा का स्थान लेंगे
केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में काम कर रहे अजय कुमार भल्ला को गुरुवार को देश का नया गृह सचिव नियुक्त किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट नियुक्ति समिति ने नए गृह सचिव के रूप में भल्ला की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी। वह राजीव गौबा की जगह लेंगे जिन्हें बुधवार को नया कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया था।
भल्ला 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। 24 जुलाई को गृह मंत्रालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले वह केंद्रीय ऊर्जा सचिव थे।
गृह सचिव के रूप में अगस्त 2021 तक उनका दो साल का कार्यकाल होगा।

आम आदमी पार्टी[आप] की मदद को आये केंद्र के अनेकों विभाग

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप]की मदद को आगे आये केंद्र के अनेकों विभाग
“आप” पार्टी दिल्ली छोड़ कर दूसरे राज्यों में भटकने लगी है जिसके फलस्वरूप दिल्ली में वेक्टर जनित रोगों से लेकर आतंकवादी हमलों का खतरा बढ़ गया है |
जाहिर हैं इस सबके कारण राज्य दिल्ली की हालत दया योग्य हो गई है ।
दिल्ली राज्य की सरकार विदेशी दौरों में व्यस्त है |दूसरे राज्यों में सत्ता हथियाने के लिए दिल्ली का पैसा पानी की तरह दूसरे राज्यों में बहाया जा रहा है|दिल्ली की सरकार ट्विटर+फेसबुक या फिर मीडिया में ही दिखाई दिखाई रही है |दिल्ली बेचारी सिसक रही है |
इस पर केंद्रीय सरकार के अनेकों विभाग स्वाभाविक रूप से तरस खाने लग गए हैं और “आप” के हवाई चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करने में लग गए हैं।
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पाकिस्तान से खतरे को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करवाने के लिए अभियान छेड़ने की बात कही जा रही है ।इसके अलावा लूटने में सर्वश्रेष्ठ एम् टी ऍन एल दिल्ली में मुफ्त वाई फाई देने जा रही है|पानी और बिजली के बिलों से राहत के लिए भी कोई न कोई विभाग आगे आएगा इसकी आशा जग गई है

आतंकवाद से पीड़ितों के लिए केंद्र ने बड़ाई मुआवजा राशि:कश्मीर में शांति बहाली को इमाम भी आये

[नई दिल्ली,श्रीनगर] आतंकवाद से पीड़ितों के लिए केंद्र ने बड़ाई मुआवजा राशि:कश्मीर में शांति बहाली को इमाम भी आये
सीमा पार से फायरिंग में मरने वाले नागरिक को पांच लाख रुपये का मिलेगा मुआवजा|पूर्व में यह राशि रु तीन लाख थी|
आतंकवादी और माओवादी हिंसा के मामले में मुआवजा राशि तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की गई
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पार फायरिंग में मरने वाले नागरिक को पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की स्‍वीकृति दी है।
आतंकवादी और माओवादी हिंसा में मरने वाले को भी मुआवजा राशि तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है।
आतंकी हमला, नक्‍सली हिंसा तथा सीमा पार से फायरिंग, बमबारी और आईईडी विस्‍फोट में व्‍यक्ति के मरने पर समान रूप से पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। यह राशि मृतक के परिजन को दी जाएगी। इन कारणों से 50 प्रतिशत या उससे अधिक असमर्थता या अक्षमता के मामले में भी व्‍यक्ति को पांच लाख रुपये की राशि दी जाएगी। मुआवजा राशि इस शर्त पर दी जाएगी कि सरकार द्वारा मृत व्‍यक्ति के परिवार के किसी सदस्‍य को रोजगार नहीं दिया गया है|
इसके अलावा इमामों ने भी आतंकवाद के विरुद्ध सम्पर्क अभियान छेड़ने की घोषणा की है
अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुखिया डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी के नेतृत्व में इमामों का एक प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर घाटी में उत्पन्न हालात को देखते हुए आज केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने यह आशा व्यक्त की कि भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए तात्कालिक आधार पर हर संभव कदम उठायेगी।
उन्होंने कहा कि इस्लाम में आतंकवाद और हिंसा का कोई स्थान नहीं है और इसके लिए सभी हितधारकों के साथ बातचीत करने की जरूरत है। उन्होंने इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि अधिकारियों को आस्था और विश्वास के माहौल को बेहतर बनाने के लिए कश्मीर के लोगों की वैध चिंताओं को दूर करना चाहिए।
इमामों ने गृह मंत्री को आश्वासन भी दिया कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही शांति बनाए रखने के लिए लोगों से बात करने हेतु जम्मू-कश्मीर जाएगा।
आज प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख लोगों में प्रमुख शिया अलीम मौलाना कल्बे राशिद रिजवी, प्रमुख इस्लामी विद्वान मौलाना जफर जनकपुरी, संसद मार्ग मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, मुख्य काजी मुफ्ती अफरोज आलम कासमी, इस्लामी विद्वान कारी मियां, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम (एनएमएफडीसी) के पूर्व अध्यक्ष, मोहम्मद मजहारी और अन्ना आंदोलन के सह-संस्थापक मुफ्ती शमूम काशमी भी शामिल थे।
फोटो कैप्शन
A delegation of Imams led by Dr. Imam Umer Ahmed Ilyasi, Chief All India Imams Organisation, calling on the Union Home Minister, Shri Rajnath Singh, in New Delhi on July 12, 2016.

पीआईओ कार्ड लाइफ टाइम के लिए ऑटोमैटिकली वैलिड:पी एम ने अमेरिकी भारतीयों को दिया वायदा पूरा किया

[नई दिल्ली]पी एम ने अमेरिकी भारतीयों को दिया वायदा पूरा किया:पीआईओ कार्ड लाइफ टाइम के लिए वैलिड हुए|
नरेंद्र मोदी की सरकार ने विदेशों में रहने वाले भारतीयों को बढ़ी राहत प्रदान की
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुड गवर्नेंस के अपने वायदे को चरितार्थ करते हुए अपनी घोषणा के मात्र दो दिन में ही पीआईओ [ Person Of Indian Origin] कार्ड को जीवन पर्यन्त के लिए वैध[Valid] घोषित करा दिया |भारतीय मूल के विदेशों में रहने वालों के लिए यह बड़ी सौगात है |
गौरतलब है कि २८सितम्बर को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में नरेंद्र मोदी के स्वागत में हजारों लोग जुटे और अपने नेता को भरपूर सम्मान +प्यार दिया| भारतीय पी एम ने भी उस समय कुछ सुविधाएं देने का वायदा किया था उनमे से एक पी आई ओ से सम्बंधित भी था |अभी प्रधान मंत्री अपना पांच दिन का अमेरिकी दौरा पूरा करके स्वदेश लौटे भी नहीं कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर भी दिया |इस नोटिफिकेशन के अनुसार अब ३० सितम्बर तक जारी पी आई ओ कार्ड को लाइफ टाइम के लिए ऑटोमैटिकली वैलिड कर दिया गया है |इसके साथ ही अब पी आई ओ कार्ड होल्डर को पुलिस स्टेशनों के चक्कर नहीं लगाने पढ़ेंगे
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the Indian Community, at Madison Square Garden, in New York on September 28, 2014.