Ad

Tag: MinistryOfPower

इलेक्ट्रिक कारें आ रही हैं,लेकिन वाहन चार्जिंग की निति अभी आने वाली है

[नई दिल्ली ] वाहन चार्जिंग की सरकारी निति आने वाली है लेकिन इलेक्ट्रिक कारें आ रही हैं |बिना निति के इन कारों की खरीद में ऐसी क्या इमरजेंसी है?
इलेक्ट्रिक कारों और बसों के लिए विभिन्न मंत्रालयों में होड़ मची हुई है | इस प्रकार की १०००० कारें खरीदने का अनुमान जताया जा रहा है
बिजली मंत्रालय ने भी इस यज्ञ में अपना योगदान देते हुए छह कारें मंगवाई हैं| पहली खेप में ५०० से अधिक कारें आ रही है|एक कार की कीमत 11 लाख रु से अधिक बताई जा रही है ,जोकि एक बार चार्ज होने पर सवा सौ किलोमीटर तक चल पाएगी |इन कारों के लिए पर्याप्त संख्या में पर्याप्त भूभाग वाले पर्यावरण हितकारी चार्जिंग स्टेशन होने अनिवार्य हैं| पूर्व नौकरशाह और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने पत्रकारों के समक्ष इलेक्ट्रिक कारों की खरीद का समर्थन करते हुए बताया के इन कारों का मैंटीनेंस बेहद कम होगा| इनकी आयु ज्यादा होगी और सस्ता होगा| ३-४ रु किलोमीटर के खर्च में चलने वाली इन कारों के खड़ा रहने पर बैटरी खर्च नहीं होगी| इसके साथ ही यह बताना भी जरुरी है के वाहनों की चार्जिंग स्टेशनों के लिए सरकारी निति अभी गर्भ में ही है |चार्जिंग की कीमत भी अभी तक घोषित नहीं की जा सकी है |
सरकार के अनुसार देश में दो प्रमुख शहरों में चार्जिंग कॉरिडोर बनाये जायेंगे | इससे प्रदुषण कम होगा|पेट्रोल,डीजल का आयत घटेगा|
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री के अनुसार पौने चार करोड़ घर अभी भी बिजली से वंचित हैं | ९३५ पूर्ण गांव बिजली से वंचित हैं|इसके लिए अप्रैल माह का लक्ष्य रखा गया है| जानकारों के अनुसार बैटरी चार्जिंग की क्षमता समयानुसार क्षीण होना लाजमी है ऐसे में जल्द जल्द चार्जिंग आवश्यक हो जाएगी |चार्जिंग स्टेशनों पर लाइन लम्बी होने लगेगी |
अवैध रूप से चार्जिंग को बढ़ाव मिलेगा|
इसके विकल्प के अनुसार एक बैटरी रिज़र्व में रखनी लाजमी हो जाएगी |बैटरी की कीमत आसमान छूएगी इससे इंकार नहीं किया जा सकता |

Ministry of Power Electrified 327 More Villages In 16 States

[New Delhi] Ministry of Power Electrified 327 More Villages During The 1st week Of This Month
327 Villages Electrified Last Week; 9,653 Villages Electrified till date under DDUGJY
As per Ministry’s Report Card ,327 villages have been electrified across the country during last week (from 1st to 7th August 2016) under Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojna (DDUGJY).
Out of these electrified villages,
7 villages belong to Arunachal Pradesh,
12 to Assam,
10 to Bihar,
4 to Chattisgarh,
68 to Jharkhand, ,
4 to Madhya Pradesh,
11 to Manipur,
136 to Meghalaya,
8 to Nagaland,
24 to Odisha,
6 to Rajasthan,
2 to Tripura,
31 to Uttar Pradesh and
1 each to Himachal Pradesh,
Jammu & Kashmir,
Karnataka and
Mizoram.

१ रु में एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने का दावा करने वाली वेबसाइट्स नकली हैं :ईईएसएल

[नई दिल्ली]१ रु में एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने का दावा करने वाली वेबसाइट्स नकली हैं :ईईएसएल
ईईएसएल ने उपभोक्ताओं को नकली वेबसाइटों से सचेत रहने को कहा है |
ईईएसएल ने ऐसे कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है|
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने उपभोक्ताओं को वैसे नकली वेबसाइटों, जो उजाला कार्यक्रम के तहत 9 वाट के एलईडी बल्ब की बिक्री कर रहे हैं, से सतर्क रहने को कहा है। ये वेबसाइटें ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाले ईईएसएल कंपनी के उजाला कार्यक्रम के साथ संबद्ध नहीं हैं।
दो वेबसाइटें––
www.philips-led-at-10rs.inandpbs.twimg.com/media/CoGI9txWIAAybuk.jpg – http://pibphoto.nic.in/documents/rlink/2016/jul/i201672501.jpgएक रूपये में एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने की बात कर उपभोक्ताओं को दिग्भ्रमित कर रही हैं ये कंपनियां न सिर्फ उजाला का लोगो इस्तेमाल कर रही हैं बल्कि उपभोक्ताओं को धोखा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर का भी इस्तेमाल कर रही हैं।
ईईएसएल के प्रबंध निदेशक श्री सौरभ कुमार के अनुसार, “हमारी टीम संगठन द्वारा बनाये गये कड़े प्रक्रियाओं के आधार पर उस दिशा में काम कर रही है। हम ऐसे सभी कदाचारों पर नजर रखे हुए हैं जो हमारे उपभोक्ताओं और उत्पादों की गुणवत्ता प्रदान करने के ईईएसएल के अच्छे प्रयासों को नुकसान पहुँचा सकते हैं।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामज्योति योजना में बीते सप्ताह यूपी का केवल एक गावं हुआ रौशन

[नई दिल्ली] दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY).के अंर्तगत बीते सप्ताह यूपी का केवल एक गावं हुआ रौशन
पियूष गोयल की मिनिस्ट्री ऑफ़ पावर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार १२ जून को समाप्त सप्ताह में देश भर के १४७ गावों में लाईट पहुंचा दी गई है इनमे से से यूपी का केवल एक ही गावं दर्शाया गया है| विवरण निम्न है
[१]अरुणाचल प्रदेश ==४
[२] असम========७६
[३]झारखण्ड=======२८
[४]राजस्थान ======२
[५]मध्यप्रदेश======९
[६] ओडिशा=======६
[७]मणिपुर=======२
[८]उत्तरप्रदेश=====१
[९] बिहार=======१०
[१०]छत्तीसगढ़===3,
[११]मेघालय =====6
[१२]टोटल==============147.
बताया गया हे के अब तक ८,२४२ गावं में बिजली पहुंचाई जा चुकी है

1 in Uttar Pradesh , 10 in Bihar, 3 in Chhattisgarh, and 6 in Meghalaya .