Ad

Tag: MinorityPlightInPakistan

नए#पाक में#नापाक कृत्य:इमरान को नए पाक के लिए खुद करनी होगी सर्जिकल स्ट्राइक

[इस्लामाबाद,दिल्ली] नए#पाक में#नापाक कृत्य:इमरान को नए पाक के लिए खुद करनी होगी सर्जिकल स्ट्राइक
सिंध प्रांत से दो नाबालिग हिन्दू लड़कियों का अपहरण और फिर बलात्कार के अमानवीय जघन्य अपराध पर बेशक भारत से सर्जिकल स्ट्राइक नाहो लेकिन पाकिस्तानी हुक्मरान #इमरानखांन+उनके भारतीय खैरख्वाह #नवजोतसिंहसिद्धू +और उनके अपनेही देश की अंतराष्ट्रीय प्रसिद्ध #मलाला को मौन तोड़ना ही अपने आप मे पर्याप्त #सर्जिकलस्ट्राइक होगा| भारतीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के पत्र के उत्तर में बेशक फवाद चौधरी का यह कहना दुरुस्त है के यह उनका अंदरूनी मामला है लेकिन १९४७ से शुरू हुआ यह सिलसिला अभी तक चल रहा है यह वाकई वहां के अल्पसंख्यकों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है
पाकिस्तान के पी एम के क्रिकेटर दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू की खामोशी भी पुरानी कहावत को दोहराती दिखती है के ये भी “दूध पीने वाले ही हैं”
13 वर्षीय रवीना एवं 15 वर्षीय रीना को होली की पूर्व संध्या पर सिंध के घोटकी जिले में उनके घर से कुछ “दबंग” पुरुषों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया था। अपहरण के कुछ समय बाद ही एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक मौलवी दोनों लड़कियों का निकाह कराते हुए कथित तौर पर दिख रहा है।
वहीं एक अन्य वीडियो में दोनों नाबालिगों को यह कहलवाया गया कि उन्होंने अपनी इच्छा से इस्लाम कुबूल किया है।
इमरान ने दो हिंदू किशोरियों के जबरन धर्म परिवर्तन, विवाह की खबरों की जांच के आदेश दिए
विश्व स्तर पर इस कृत्य की भर्त्स्ना होने के पश्चात् अब पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी रविवार को उर्दू में ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंध के मुख्यमंत्री से उन खबरों की जांच के लिए कहा है जिनमें उक्त लड़कियों को पंजाब के रहीम यार खान ले जाने की बात कही गई है।
साथ ही चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिंध एवं पंजाब सरकारों को घटना के संबंध में एक संयुक्त कार्य योजना बनाने और ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोकने के लिए मजबूत कदम उठाने को कहा है।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हमारे झंडे का सफेद रंग हैं और हमारे झंडे के सारे रंग हमारे लिए कीमती हैं। हमारे झंडे का संरक्षण हमारा कर्तव्य है।”
लेकिन आष्चर्यजनक रूप से प्रधान मंत्री इमरान खान स्वयं खामोश है जबकि उनकी खामोशी से उनके नए पाकिस्तान के दावे पर स्वभाविक प्रश्न चिन्ह लगता है