Ad

Tag: MLCElectionsInUP

मेरठ से भी सपा ने अपने”यादव”एमएलसी को निर्विरोध चुनवा लिया:साम?दाम??दंड???या भेद ????

[मेरठ,यूपी]मेरठ से भी सपा ने अपने”यादव”एमएलसी को निर्विरोध चुनवा लिया:साम?दाम??दंड???या भेद ????
विधान परिषद के लिए मेरठ से भी सपा ने अपने उम्मीदवार को जीता लिया,केवल जीता ही नहीं लिया वरन निर्विरोध जितवा लिया|इससे आश्चर्य होना स्वाभविक है क्योंकि मेरठ भाजपा का सियासी गढ़ है यहाँ सपा का कोई विशेष जनाधार नही रहा ऐसे में मेरठ गाजियाबाद की सीट से प्रदेश में सत्तारूढ़ मगर अलोकप्रिय पार्टी का उम्मीदवार जीतना अपने आप में आश्चर्य है और भाजपा +कांग्रेस +रालोद+बसप जैसे पार्टियों के लिंक्स को उजागर करने के लिए पर्याप्त है |
मेरठ में विकास के नाम पर एयरपोर्ट+हाईकोर्टकी बेंच+आई आई टी पार्क+जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं केवल फाइलों में ही दबी हैं |यहां तक के साइकिल ट्रेक में भी अनेकों छेद दिखाई देने लगे हैं| सफाई के नाम पर ३०० करोड़ सालाना के बजट वाले नगर निगम के इस ऐतिहासिक शहर को सबसे गंदे शहर में शुमार किया गया है
बताया जा रहा है के राकेश यादव सपा के कद्दावर रणनीति कारों में से एक प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव के परिचित हैं |शायद इसीलिए राकेश यादव के लिए मैदान साफ करवाने के लिए मंत्री शाहिद मंजूर स्वयं भाजपा के उम्मीदवार का नाम वापिस करवाने के लिए उम्मीदवार के साथ कलेक्टरेट पहुंचे थे |
जिसके फलस्वरूप राकेश यादव विधान परिषद में निर्विरोध पहुँच गए हैं| यह जान कर आश्चर्य थोड़ा कम होजाता है के विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की ३६ सीटों में से सपा ने ८ पर निर्विरोध कब्जा जमा लिया है |राजधानी लखनऊ उन्नाव से भी सुनील साजन को भी निर्विरोध चुनवा गया है |में इस लिए कह रहा हूँ के “चुनवा लिया गया”क्योंकि मुख्य विपक्षी और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के भी अनेको उम्मीदवारों ने अंतिम समय में नाम वापिस लेकर सपाइयों के लिए रास्ता साफ़ कर दिया|ऐसे चुनावों में साम+ दाम+ दंड +भेद का प्रयोग होता रहा है और व्यवस्था में परिवर्तन होने तक होता ही रहेगा लेकिन यह प्रश्न तो स्वाभाविक रूप से उठताहै के इन चुनावों में कौन से भेद का प्रयोग या दुरूपयोग हुआ तो ये तो तभी पता चलेगा जब इनमे से कोई बागी हो जाएगा |