Ad

Tag: Mr. Adboul Aziz Mbaye

भारत और सेनेगल में सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने पर सहमति बनी

The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Union Minister for Culture, Smt. Chandresh Kumari Katoch, i

The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Union Minister for Culture, Smt. Chandresh Kumari Katoch, i

भारत और सेनेगल में सूचना एवं प्रसारण और सांस्कृतिक सहयोग के लिए सहमति बनी | सूचना एवं प्रसारण के क्षेत्र मे संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने और संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच ने सास्कृतिक आदान प्रदान के लिए सेनेगल के संस्‍कृति मंत्री अब्‍दुल अजीज एमबे से भेट की| फिल्मो की शूटिंग के लिए दोनों देशों के बीच एकल खिड़की स्थापनाके लिए भी सहमति बन गई है| दोनों देशों में प्राचीन और मैत्रीपूर्ण संबंध है।
भारत और सेनेगल दोनों देशों के बीच कार्यकारी कार्यक्रम के तहत सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए चिह्नित क्षेत्रों में एक संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने पर सहमत हो गये है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबंधित समझौते के अनुछेद चार और ग्‍यारह के आधार पर क्षेत्रों की पहचान की गई है। संयुक्‍त कार्यकारी समूह गठित करने के बारे में श्री मनीष तिवारी और श्री अब्‍दुल अजीज एमबे के बीच आज हुई बैठक के दौरान समझौता हुआ। सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र में सहयोग को प्रोत्‍साहित करने के लिए दोनों मंत्री एक समयबद्ध रोडमैप बनाने के लिए भी तैयार हो गये है। बातचीत के दौरान श्री तिवारी ने सेनगल के संस्‍कृति मंत्री को गोवा के भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव 2013 में भाग लेने का निमंत्रण दिया, जिसे भारत के दौरे पर आये संस्‍कृति मंत्री ने तुरंत स्‍वीकार कर लिया। दोनों मंत्री फिल्‍म क्षेत्र में सह-निर्माण, राष्‍ट्रीय भारतीय सिनेमा संग्रहालय की स्‍थापना में भारत के अनुभव में साझेदारी और देश में फिल्‍म शूटिंग के वास्‍ते एकल खिड़की स्‍वीकृति स्‍थापित करने का भारत द्वारा प्रयास जैसे क्षेत्रों की पहचान करने के लिए तैयार हो गये। श्री तिवारी सेनेगल के मंत्री को फिल्‍म क्षेत्र में सहयोग और समारोह में भाग लेने की संभावनाओं से अवगत कराया। उन्‍होंने बताया कि उनके मंत्रालय की फिल्‍म शाखा बाल फिल्‍म समारोह और वृत चित्र समारोह का आयोजन करती है। श्री तिवारी ने प्रसारण क्षेत्र में अपने मंत्रालय द्वारा की गई पहल को भी रेखांकित किया। उन्‍होंने खासतौर से केबल टीवी/डीटीएच/एचआईटीएस से संबंधित बनाये गये कानून/नियम/विनियमन के बारे में जिक्र करते हुए देश में डिजिटलीकरण प्रक्रिया का विशेष उल्‍लेख किया। इस प्रक्रिया के जरिये उद्योग के लिए एक व्‍यावहारिक कारोबारी मॉडल बनाने का प्रयास है। सेनेगल के संस्‍कृति मंत्री ने निकट भविष्‍य में पब्लिक ब्राडकास्‍टर और सेनेगलई गवर्मेंट ब्राडकास्‍टर के बीच सहयोग का जिक्र किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मास कम्‍युनि‍केशन के माध्‍यम से प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में सहयोग की पेशकश की। भारत और सेनेगल ने सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर किए
[2] सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए दोनों देशों ने 29 जुलाई, 2013 को नई दिल्‍ली में 2013-2015 अवधि हेतु ‘सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम’ पर हस्‍ताक्षर किए। भारत सरकार की ओर से संस्‍कृति मंत्री श्रीमती चंद्रेश कुमारी कटोच और सेनेगल सरकार की ओर से संस्‍कृति मंत्री एच.ई. श्री अदबोल अज़ीज एमबे ने सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर किए। यह कार्यक्रम 3 वर्ष के लिए वैध है। तत्‍पश्‍चात यह तब तक प्रभावी रहेगा जब तक कि एक नए आदान-प्रदान संबंधी कार्यक्रम पर हस्‍ताक्षर नहीं हो जाते।
सांस्‍कृतिक सहयोग के लिए कार्यकारी कार्यक्रम के अंतर्गत:
[१] रंगमंच के क्षेत्र में विशेषज्ञों का आदान-प्रदान।
[२]रचनात्‍मक गतिविधियों, ऑडियो विज्‍युअल, संगीत, नृत्‍य, रंगमंच और कठपुतली के क्षेत्रों में प्रशिक्षण को प्रोत्‍साहित करना।
[३]सांस्‍कृतिक विरासत पर प्रकाशन का आदान-प्रदान।
[४]पूर्व ऐतिहासिक पुरातत्‍व के क्षेत्र में विशेषज्ञों का आदान-प्रदान, सांस्‍कृतिक संपत्तियों और स्‍मारकों के पुनरूद्धार के क्षेत्र में प्रयोगशाला संबंधी प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराना।
[५] संबंधित रेडियो और टीवी संगठनों के ज़रिए दोनों पक्षों के जीवन और संस्‍कृति के विभिन्‍न पहलुओं को बताते कार्यक्रमों का आदान-प्रदान।
[६]खेल के क्षेत्र में अनुभवों का आदान-प्रदान और विभिन्‍न क्षेत्रों में खेल टीमों/कोचों के आदान-प्रदान की संभावनाओं को ढूंढना।
[७]संस्‍कृति के विभन्‍न आयामों को दर्शाते सांस्‍कृतिक सप्‍ताह आयोजित करना।
फोटो कैप्शन
[1]The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, in New Delhi on July 29, 2013.
[2]The Minister of Culture of the Republic of Senegal, Mr. Adboul Aziz Mbaye meeting the Union Minister for Culture, Smt. Chandresh Kumari Katoch, in New Delhi on July 29, 2013.