Ad

Tag: MTNL

एमटीएनएल में भी वीआरएस आवेदकों का स्कोर पहुंचा 13532

(नयी दिल्ली)एमटीएनएल में भी वीआरएस आवेदकों का स्कोर पहुंचा 13532
यद्यपि केंद्र सरकार ने कम्पनी के पुनरजीवन के लिए लोक सभा मे आश्वासन दिया है लेकिन कर्मियों को वी आर एस अधिक आकर्षित कर रही है
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लि. (एमटीएनएल) की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के लिए 13,500 कर्मचारियों ने आवेदन किया है।
शुरुआत में एमटीएनएल का अनुमान था कि उसके 13,500 कर्मचारी इस योजना का विकल्प चुनेंगे। लेकिन अब तक 13,532 कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं। अभी इस योजना को बंद होने में करीब दो सप्ताह का समय बचा है।
कंपनी के 16,300 कर्मचारी इसके पात्र हैं।
वहीं बीएसएनएल के मामले में अभी तक 77,000 कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं।
एमटीएनएल को पिछले दस में से नौ साल घाटा हुआ है। बीएसएनएल भी 2010 से घाटे में है। दोनों कंपनियों 40,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसमें से आधा अकेले एमटीएनएल पर है।

Ailing BSNL,s Part Time Sweeper Ramakrishnan Committed Suicide

(Malappuram,Kerala ) BSNL,s Part Time Sweeper Ramakrishnan Committed Suicide
A contract employee Ramakrishnan, hailing from Vandoor in the district, had been working as a part-time sweeper for the past 30 years.
Union leaders said the contract employees had not been getting salary for the past 10 months and they were on an agitation since the past 130 days, demanding payment of salary dues.
Since June 24, the employees under the BSNL Casual Contract Labour Union (CCLU), affiliated to the CITU, has been protesting over non-payment of pending wages.
BSNL CCLU working president K Mohanan had alleged the current crisis in the BSNL was due to the Centre’s move to promote Reliance Jio by denying BSNL permission for 4G services.
The ailing BSNL had also notified a voluntary retirement scheme days after the government approved its merger with MTNL.

आम आदमी पार्टी[आप] की मदद को आये केंद्र के अनेकों विभाग

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप]की मदद को आगे आये केंद्र के अनेकों विभाग
“आप” पार्टी दिल्ली छोड़ कर दूसरे राज्यों में भटकने लगी है जिसके फलस्वरूप दिल्ली में वेक्टर जनित रोगों से लेकर आतंकवादी हमलों का खतरा बढ़ गया है |
जाहिर हैं इस सबके कारण राज्य दिल्ली की हालत दया योग्य हो गई है ।
दिल्ली राज्य की सरकार विदेशी दौरों में व्यस्त है |दूसरे राज्यों में सत्ता हथियाने के लिए दिल्ली का पैसा पानी की तरह दूसरे राज्यों में बहाया जा रहा है|दिल्ली की सरकार ट्विटर+फेसबुक या फिर मीडिया में ही दिखाई दिखाई रही है |दिल्ली बेचारी सिसक रही है |
इस पर केंद्रीय सरकार के अनेकों विभाग स्वाभाविक रूप से तरस खाने लग गए हैं और “आप” के हवाई चुनावी घोषणा पत्र को पूरा करने में लग गए हैं।
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पाकिस्तान से खतरे को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करवाने के लिए अभियान छेड़ने की बात कही जा रही है ।इसके अलावा लूटने में सर्वश्रेष्ठ एम् टी ऍन एल दिल्ली में मुफ्त वाई फाई देने जा रही है|पानी और बिजली के बिलों से राहत के लिए भी कोई न कोई विभाग आगे आएगा इसकी आशा जग गई है

एम् टी ऍन एल का”आप”पर परोपकार:दिल्ली को देंगे फ्री -वाई फाई

एम् टी ऍन एल का"आप"पर परोपकार:दिल्ली को देंगे फ्री -वाई फाई

एम् टी ऍन एल का”आप”पर परोपकार:दिल्ली को देंगे फ्री -वाई फाई

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एम् टी ऍन एल का चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया मुबारकां!ओऐ! दिल्ली वासियों को फ्री में वाई फाई देने के लिए कमर कस ली है|बढ़ी जल्दी हमने राम लीला के दर्शकों को भी यह सुविधा उपलब्ध करा देनी है| ओऐ अब तो राम लीला देखो और हाथ के हाथ सेल्फी खींच कर अपलोड कर दो नेट पर

झल्ला

ओ मेरे भोले सुजान ! आपके एम् टी ऍन एल का”आप”पर परोपकार:दिल्ली को देंगे फ्री -वाई फाई
वाकई आपलोग बढे परोपकारी लोग हो जी| दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को अमली जामा पहना रहे हो