Ad

Tag: Mukhtar abbas naqvi

PM Modi Handed Over Chadar for Chodti Dargah

(New Delhi)Prime Minister of India Narendra Modi has handed over a Chadar to Minister Mukhtar Abbas Naqvi which would be offered at the Ajmer Sharif Dargah on the 809th Urs of Khwaja Moinuddin Chisti.

Naqvi Flags off First Batch Of Haj Pilgrims From Six States

[New Delhi]Naqvi Flags off First Batch Of Haj Pilgrims From Six States
First Flight to Jeddah, Saudi Arabia for Haj 2016 is Scheduled to Commence from 4th August
Over One Lakh Hajis will be Going for Pilgrimage This Year
The Minister of State for Minority Affairs Mukhtar Abbas Naqvi,flagged off the first batch of Haj pilgrims in a ceremony tonight at Indira Gandhi International Airport .
The flight carrying 340 hajis will take off at 2.30 a.m. on 4th august, 2016.
The Hajis from Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Chandigarh and Uttarakhand will be leaving from Delhi embarkation point. About 12500 Hajis of these states will proceed from Delhi embarkation point. The number of hajis from various states who will proceed from Delhi are –
Delhi 1341
Uttar Pradesh 8690
Haryana 1045
Himachal Pradesh 91
Chandigarh 73
Uttarakhand 864
For Haj 2016, total 1,00,020 Haj pilgrims will proceed to Jeddah for haj pilgrimage from 21 points across India through Haj Commiittee. Apart from this, 36,000 Haj pilgrims will proceed through the private tour operators.
1,00,020 pilgrims of Haj Committee of India will be airlifted by four airlines – Air India, Saudi Arabian airlines, Spicejet and Nas Airlines from all these 21 embarkation points.
Photo Caption
The Minister of State for Minority Affairs (Independent Charge) and Parliamentary Affairs, Shri Mukhtar Abbas Naqvi greeting the Haj Pilgrims, during the first flight flag-off ceremony, in New Delhi on August 03, 2016.

Mukhtar Abbas Naqvi Takes New Charge Of Minority Affairs Ministry

[New Delhi] Mukhtar Abbas Naqvi Takes New Charge Of Minority Affairs Ministry
Mukhtar Abbas Naqvi took charge as the Minister of State (Independent Charge) for Minority Affairs Today
Mukhtar Abbas Naqvi ,after taking charge,Also discussed Minority Affairs with the Secretary, Ministry of Minority Affairs, Rakesh Garg and officials of the Ministry,
Photo Caption
Shri Mukhtar Abbas Naqvi takes charge as the Minister of State (Independent Charge) for Minority Affairs, in New Delhi on July 13, 2016.

PM Modi Sent Chaadar For Chishti Dargah

[New Delhi]PM Modi Sent Chaadar For Chishti Dargah
Prime Minister Of India Hands over Chaadar to be Offered at Dargah of Khwaja Moinuddin Chishti
The Prime Minister, Narendra Modi today handed over the “Chaadar” to be offered at Dargah of Khwaja Moinuddin Chishti, Ajmer Sharif, to the Minister of State for Minority Affairs and Parliamentary Affairs, Shri Mukhtar Abbas Naqvi, in New Delhi.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi handing over the “Chaadar” to be offered at Dargah of Khwaja Moinuddin Chishti, Ajmer Sharif, to the Minister of State for Minority Affairs and Parliamentary Affairs, Shri Mukhtar Abbas Naqvi, in New Delhi on April 09, 2016.

Killing Hindus & Kashmiris Is Fun For Pakistani Terrorists:Captured Terrorists Confesses

[Udhampur]Killing Hindus And Kashmiris Is Fun Game For Terrorists :Captured Pakistani Terrorists Confesses
Captured terrorist Said “Its fun doing this,”
“Its fun doing this,” said Naved, a suspected Lashker-e-Taiba militant from Pakistan who was caught alive after the attack on a BSF convoy here today that killed two constables.
Naved, who says he hails from Faislabad in Pakistan, claimed before the media that he entered the Jammu region 12 days ago along with a fellow terrorist identified as Momin Khan. Khan was killed in retaliatory fire by BSF.
This is the first suspected Pakistani terrorist to be captured alive after Ajmal Kasab, who was nabbed during the dreaded terror attack in Mumbai in 2008.
“I came to kill Hindus,” said Naved, dressed in a dark blue shirt and brown trousers, with a relaxed demeanour. He also alleged that Kashmiris were being killed all the time.
“It has been 12 days since I came here. We walked all days in the jungle,” he said as villagers clicked pictures with the prize catch.
“I am from Pakistan and my partner was killed in the firing but I escaped. Had I been killed, it would have been Allah’s doing. There is fun in doing this,” Naved said.
Initially, he said that he was in his early 20s but later claimed that he was only 16. He had been changing his statements. First he identified himself as Kasim and later as Usman.
This has been the tactics of banned Lashker group sending youngsters to Jammu and Kashmir with the direction that in case they were caught, they should claim to be below 18 years so that they are tried as juveniles.
All the hostages have been freed and the operation has ended, Deputy Commission, Udhampur, Shahid Iqbal Chaudhary said.
One terrorist has been killed, Home Minister Rajnath Singh said in Delhi, adding that there was no link between the attack and Amarnath pilgrims passing the area.
He offered condolences to the families of the jawans identified as constables Rocky and Shubhendu Roy who died in the attack even as he spoke to BSF Chief D K Pathak about the incident.
The militant strike was the first in Udhampur district in over a decade coming days after terrorists attacked Dinanagar Police Station in Gurdaspur in Punjab.
Two BSF jawans were killed and 11 personnel were injured, IG, BSF (Jammu Frontier), Rakesh Kumar said.
Reacting to the attack, Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi said, “Those behind such attacks very well know that their terror designs won’t be running for long in India. That is why they are doing all such kinds of activities.”
Congratulating the security forces for killing one militant and nabbing the second terrorist alive, senior Congress leader Ghulam Nabi Azad said, “Catching a terrorist alive is a huge achievement. Due to this, in the coming time we will get to know about the future attacks which Pakistan has planned.

PM ,Pitching For Communal Harmony,Sent a Chaadar For Khwaja Chishti Dargah In Ajmer

[New Delhi]PM ,Pitching For Communal Harmony,Sent a Chaadar For Chishti Dargah In Ajmer
Prime Minister Narendra Modi today pitched for harmony among all religions, citing the “great message” of Sufi saint Khwaja Moinuddin Chishti as he sent a ‘chaadar’ to be offered at his dargah in Ajmer.
Greeting people on the occasion of the annual ‘Urs’ of Khwaja Chishti, Modi said in a message that India has been a land of sages, saints and prophets for thousands of years. He recalled Khwaja Moinuddin Chishti’s message of amity to his followers, and added that this was relevant even today.
PM hands over chaadar to be offered at Dargah of Khwaja Moinuddin Chishti
The Prime Minister, Shri Modi, today handed over the “Chaadar” to be offered at the Dargah of Khwaja Moinuddin Chishti, Ajmer Sharif, to Shri Mukhtar Abbas Naqvi, Minister of State for Minority Affairs.

Mukhtar Abbas Naqvi To Assess & Monitor Worsening Flood Situation In Kashmir

[Srinagar,New Delhi]Mukhtar Abbas Naqvi To Assess & Monitor Worsening Flood Situation In Kashmir. After 1st Week Of September Flood Is Lashing Again In J& K
Flood alert has been issued in Jammu & Kashmir as Jhelum flows above danger mark after heavy rains, Central And state Govts have put in place mechanism to deal with emergency
Central Minister Mukhtar Abbas Naqvi Is Deputed To Kashmir To Assess And Monitor The Worsening Flood Situation
Prime Minister Narendra Modi has deputed Minister Naqvi to Kashmir for assessment of flood situation
Jhelum river has crossed danger level in Srinagar and Sangam area of South Kashmir with heavy rains lashing most parts of the state which sounded an alert asking people to move to safer places.
Two NDRF teams comprising 100 personnel have been rushed as part of contingency measures in Jammu and Kashmir
The two National Disaster Response Force (NDRF) teams, comprising about 50 personnel each, were taken in an IAF plane from Bhatinda in Punjab to Srinagar.

भाजपा ने हमलावर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मुख्य चुनाव आयुक्त के अखाड़े में घसीटना शुरू किया

भाजपा ने हमलावर दलों को मुख्य चुनाव आयुक्त के अखाड़े में घसीटना शुरू कर दिया है|कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के हमलों का जवाब देने के लिए इलेक्शन कमीशन का दरवाजा खटखटाया जा रहा है|राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनावी अचार संहिता के आदतन उल्लंघन का आरोप लगाया गया है| भाजपा ने रविवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा कर कांग्रेस पार्टी और उसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आदतन संहिता का उल्लंघन करने और चुनावों से पहले साम्प्रदाइकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है |भाजपा के सांसद+वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी[ M.A. NAQVI ] ने [अ]मुख्य चुनाव आयुक्त[ CEC ] वी एस सम्पत को लिखे पत्र में राहुल गांधी के भाषणों का उल्लेख भी किया है उनमे से कुछ निम्न हैं
[१] जहाँ भी विपक्ष के लोग जाते हैं, किसी न किसी की लड़ाई कराते हैं।हिन्दू को मुसलमान से लड़ाएंगे।किसी एक जात को दूसरी जात से लड़ाएंगे।एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ाएंगे।
[२] और विपक्ष के लोगों ने क्या कहा… पार्लियामेंट में उनके सीनियर नेता खड़े हुए … नाम नहीं लेना चाहता हूँ, सबसे सीनियर … और उन्होंने कहा कि देखिये ये राजीव गांधी कंप्यूटर की बात क्यूँ कर रहा है .. हिंदुस्तान को कंप्यूटर कि ज़रुरत नहीं है .. नष्ट हो जायेगा हिंदुस्तान .. रोज़गार चला जायेगा .. किसी को नौकरी नहीं मिलेगी .. कंप्यूटर सबकी नौकरी उठाके भाग जायेगा .. यह इसका कहना था .. और फिर देखिये क्या हुआ… कंप्यूटर ने हिंदुस्तान को बदला .. और दस साल बाद … वो ही नेता बीजेपी के .. उन्होंने ऐसे स्टेज से कहा कि भैया कंप्यूटर तो हम लाये, कंप्यूटर तो हमने दिया हिंदुस्तान को, टेलीफोन तो हमने दिया हिंदुस्तान को .. ये ही इनकी (unclear) है … गांधी जी को मारा इन्होने .. आरएसएस केलोगों नेगांधी जी को गोली मारी .. और आज उनके लोग गांधी जी की बात करते हैं
[आ]इससे पूर्व भाजपा के दिल्ली स्थित कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के आशुतोष+ शाजिया इल्मी के न्रेतत्व में आप कार्यकर्ताओं ने हिंसक झड़प की थी जिसे भाजपा ने अपने ऊपर आप पार्टी का हमला बताया था |झड़प के समय पूरे भारत में आचार संहिता लागू हो चुकी थी और झड़प वाले छेत्र में धारा १४४ भी लगी हुई थीगुजरात कि एक घटना को आधार बना कर दिल्ली में इरादतन संहिता का उल्लंघन किया गया | दिल्ली चुनाव आयोग ने सख्ती से लिया और इसे चुनावी अचार संहिता का उल्लंघन माना है|अब यह रिपोर्ट सी ई सी के पास है |

“आप” पार्टी ने चर्चित पीड़ित अशोक खेमका को हरियाणा के सी एम् के खिलाफ चुनाव लड़ने का न्यौता दिया

हरियाणा के पीड़ित और चर्चित आई ऐ एस अधिकारी अशोक खेमका ने सत्ता रुड यूं पी ऐ अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी के दामाद राबर्ट वढेरा पर लगाये अपने आरोप को दोहराते हुए अपना जवाब हरियाणा सरकार की तरफ से गठित एक समिति को सौंप दिया है। १०० पेजों के इस जवाब में खेमका ने दोहराया है कि
रॉबर्ट वाड्रा और रियल स्टेट कंपनी डीएलएफ के बीच गुड़गांव के शिखोहपुर गांव में फर्जी दस्तावेजों के जरिए 3.53 एकड़ की जमीन का सौदा हुआ था।इससे राजनीती फिर से गरमा गई है|
२१ साल कि नौकरी में तबादलों के ४० दंश झेल चुके श्री खेमका के अनुसार श्री वढेरा ने गुड़गांव में 3.53 एकड़ जमीन के लिए दस्तावेजों में हेरफेर की और एक कमर्शियल कॉलोनी के लाइसेंस पर भारी-भरकम राशि जेब में रखी. खेमका ने कहा कि जमीन के सौदे के म्यूटेशन को रद्द किए जाने वाले उनके फैसले पर तुरंत अमल होना चाहिए। यदि इस मामले में कोई पक्ष असंतुष्ट हो तो वह कोर्ट का रुख कर सकता है।

'आप ' पार्टी

‘आप ‘ पार्टी

आम आदमी पार्टी[आप] ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की जमीन के सौदे को फर्जी बताने वाले हरियाणा के इस चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को आप पार्टी में शामिल होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ने और उन्हें हराने के लिए आमंत्रित कर दिया किया है। इससे पहले आप ने नॉएडा की एस डी एम् दुर्गा शक्ति नागपाल को भी पार्टी ज्वाइन करने का न्योता दिया हुआ है| अरविन्द केजरीवाल ने ट्विट किया है कि अशोक खेमका और दुर्गा शक्ति नागपाल जैसे लोग विधानसभाओं और संसद में होने चाहिए और उन्हें कानून बनाना चाहिए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनकी सरकार ने किसी पक्ष की कोई तरफदारी नहीं की.|मुख्य सचिव (पी के चौधरी) मामले को देख रहे हैं और वह इसका अध्ययन कर रहे हैं.|
यूं पी में दुर्गा शक्ति नागपाल का उत्पीडन कर रहे सपा के सांसद नरेश अग्रवाल ने जमीन घोटाले का खुलासा करने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका पर ही हमला बोला है.उन्होंने तो खेमका की रिपोर्ट को ही , मानाने से इंकार करके खारिज ख़ारिज कर दिया|
हरियाणा में मुख्य विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल[ INLD ] के महासचिव अभय चौटाला ने हरियाणा की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्रीके इस्तीफे के साथ मामले में एफआईआर दर्ज करने की भी मांग भी की है
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस पूरे मामले की नए सिरे से जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
साध्वी उमा भारती ने कहा कि बिना जांच किए ही रॉबर्ट वॉड्रा को पीएमओ से क्लीन चिट दे दी गई. इससे पता चलता है कि सरकार रॉबर्ट वॉड्रा को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है.
. कांग्रेस नेता और पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल ने कहा कि रॉबर्ट वॉड्रा पर लगे आरोप सरासर गलत हैं और ये पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है.
कांग्रेस नेता संजय झा ने कहा कि घोटाले का आरोप लगाने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को कोर्ट जाना चाहिए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेमका ने राबर्ट वढेरा की जमीन के सौदे के मामले में हरियाणा सरकार को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राबर्ट वाड्रा ने गुडगांव में गलत दस्तावेजों के जरिए जमीन का सौदा किया। यह मामला गुड़गांव के शिकोहपुर में साढ़े तीन एकड़ जमीन का है। यह वही जमीन है जिसके सौदे की जांच करने के बाद आईएएस खेमका ने जमीन की रजिस्ट्री को ही रद्द कर दिया था।
वढेरा और डीएलएफ के बीच डील में हुई कथित धांधली के आरोप लगने के बाद हरियाणा सरकार ने अक्टूबर 2012 में जांच समिति गठित की थी। इस समिति ने खेमका से सौदा रद्द कर पर जवाब मांगा था। मई 2013 को खेमका ने जवाब के तौर पर अपनी 100 पेज की रिपोर्ट समिति को सौंपी।
रिपोर्ट सौंपने के तीन महीने के बाद भी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

भाजपा ने कांग्रेस के विकास के दावों को झूठ की झल्लेबाजी की नाकाम गूँज बताया

भाजपा ने आज कांग्रेस के विकास के दावों को कांग्रेसी झूठ की झल्लेबाजी की नाकाम गूँज बताया है|
भारतीय जनता पार्टी[भाजपा]के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस झूठ के झाड से झल्ले बाजी कर रही है|इससे उसकी चौतरफा नाकामी की गूँज हलकी नही पड़ सकती|
श्री नकवी ने रामपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की सहयोगी समाज वादी और बहुजन समाज वादी पार्टियों से भी जवाब माँगा कि बीते साड़े नों साल में देश में भ्रष्टाचार+महंगाई+बेरोजगारी+कैसे बडी|देश की अर्थ व्यवस्था कैसे बिगड़ी +आन्तरिक सुरक्षा +राष्ट्रीय सुरक्षा की परेशानी कैसे बड़ी |उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों का जवाब देने से बचने के लिए देश को अपनी चतुराई के चक्रव्यूह में फंसा कर लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है|
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नरेन्द्र मोदी के भाषण के एक शब्द को चुन कर साजिशन अपनी सुविधानुसार उसमे कन्फ्यूजन का डिसट्रेकटिव मसाला डाल कर परोसने में लगी है|यहाँ तक कि धर्म निरपेक्ष और साम्प्रदाइक्ता के घिसे पिटे और बासी हो चुके फार्मूले को कांग्रेस अपनी नाकामी नगाड़ा बनाना चाहती है| उन्होंने कहा कि कांग्रेस कागज़ कि नाव से करप्शन के जहाज में फंसे लोगों को बचाना चाह रही है|भाजापा शासन कल में महंगाई ३% थी तो अब यह १३% से भी ऊपर आ गई है|इसके लिए सरकार की नीतियाँ जिम्मेदार हैं