Ad

Tag: Myanmar

Prime Minister Of India Expresses Grief and Solidarity with Flood Hit Myanmar

[New Delhi]Prime Minister Of India Expresses Grief and Solidarity with Flood Hit Myanmar
Prime Minister Narendra Modi Expressed Grief and Solidarity with Myanmar in the face of Flood Emergency the nation is facing.
PM Tweeted
“Sad to learn about devastating floods in Myanmar. India stands shoulder to shoulder with Myanmar in this hour of need,”
The Prime Minister also shared a link to a press release issued by the Ministry of External Affairs that details the Disaster Relief Support given by Government of India to Myanmar in response to the flood emergency: http://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/25655/Disaster+Relief+Support+to+Myanmar+in+response+to+Flood+Emergency

Indian Forces Settled Score Killing 20 NE Insurgents for 18 Martyrs

[New Delhi] Indian Forces Settled Score Killing 20 NE Insurgents for 18 Martyrs
India’s First cross-border strike in Myanmar kills 20 NE insurgents
In the first such cross-border operation, special forces of the army in coordination with the air force Tuesday carried out a surgical strike inside Myanmar, killing nearly 20 insurgents of the groups believed to be reponsible for the deadly ambush in Manipur that killed 18 soldiers.
Elite commandos of the army went a few kilometers inside the Myanmar territory to destroy two camps of insurgents hiding there after their attacks in Manipur and Arunachal Pradesh last week by NSCN(K) and KYKL outfits.
The operation was guided by “specific and precise” intelligence input With no casualties among the Indian soldiers.
Commenting on the operation, MoS Information and Broadcasting Rajyavardhan Singh Rathore, a former colonel, said, “We crossed over to the Myanmar territory. We have good relations with them and we carried out the strike.”
Disclosing the operation, Major General Ranbir Singh, Additional Director General Military Operations, said army had been on “high alert” after Manipur attack on June 4.

१२५ करोड़ भारतीयों की स्पोर्ट लिए पीएम ने आसियान देशों को “मेक इन इंडिया”का निमंत्रण दिया

narendra modi 1[ने पई ताव,म्यामांर]१२५ करोड़ भारतीयों की स्पोर्ट लेकर गए पीएम ने आसियान देशों को “मेक इन इंडिया”का निमंत्रण दिया १२५ करोड़ भारतीयों की स्पोर्ट लिए नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विदेश यात्रा शुरू की हैयह दस दिवसीय यात्रा तीन मुख्य देशों के लिए हैं जिसे पूर्वी देश म्यांमार से शुरू किया गया है|
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आसियान[ASEAN ] और पूर्वी एशिया शिखर बैठकों में भाग लेने के लिए अपनी तीन देशों की दस दिवसीय यात्रा के पहले चरण में आज म्यामांर की राजधानी पहुंच गए जहां से वह आस्ट्रेलिया और फिजी भी जाएंगे
|प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज मलेशियाई कंपनियों को बड़े पैमाने पर भारत में आमंत्रित करते हुए कहा कि वहां उनके लिए ‘‘बहुत सी संभावनाएं हैं’’ क्योंकि वह महत्वाकांक्षी ‘‘मेक इन इंडिया’’ अभियान को काफी महत्व दे रहे हैं ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को आज थाइलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा का पूरा समर्थन मिला जिन्होंने कहा कि इस अवधारणा को अपने देश में भी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए लागू कर सकते हैं।
फोटो कैप्शन[१]
The Prime Minister, Shri Narendra Modi at MICC, the venue of 25th ASEAN Summit, India-ASEAN Summit & East Asia Summit, in Nay Pyi Taw, Myanmar on November 12, 2014.

डॉ मन मोहन सिंह का ,म्यांमार के एयर पोर्ट पर, सोशल सिक्यूरिटी मिनिस्टर,यूं .ए मिंट ने स्वागत किया

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह दो दिन की यात्रा पर म्‍यांमार पहुँच गए हैं म्यांमार के नय प्यी तव इंटरनेशनल एअरपोर्ट [ Nay Pyi Taw International Airport] पर म्यांमार के लेबर +एम्प्लॉयमेंट+ सोशल सिक्यूरिटी मिनिस्टर ,उ . ए मिंट[U. Aye Mint] ने उनका स्वागत किया भारतीय प्रधान मंत्री म्यांमार में बीआईएमएसटीईसी की शीर्ष बैठक में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर हैं,साथ उनकी धर्म पत्नी श्रीमती गुरशरण [ GursharanKaur ] हैं
भारत से रवाना होने से पूर्व डॉ मन मोहन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा “मैं आज म्‍यांमार के ने पाई तॉ में आयोजित तीसरी बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्‍टी सेक्‍टोरल टैक्‍नीकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (बीआईएमएसटीईसी) सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए दो दिन के दौरे पर रवाना हो रहा हूं।
बीआईएमएसटीईसी सार्क और आसियान देशों के चौराहे पर स्थित है। इसे बंगाल की खाड़ी के आसपास के देशों से प्राकृतिक ऊर्जा मिलती है। संपर्क और व्‍यापार तथा निवेश, ऊर्जा जलवायु की चुनौतियां जिनमें प्राकृतिक और मानव‍कृत चुनौतियां शामिल हैं, के कारण हमें इनका सामना करने के लिए दृढ़ निश्‍चय और सामूहिक दूरदृष्टि की जरूरत होती है।

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh arrives at Nay Pyi Taw International Airport, in Myanmar on March 03, 2014. The Minister of Social Security, Myanmar, Mr. U. Aye Mint is also seen.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh arrives at Nay Pyi Taw International Airport, in Myanmar on March 03, 2014.
The Minister of Social Security, Myanmar, Mr. U. Aye Mint is also seen.


बीआईएमएसटीईसी देशों में शांति, स्थि‍रता और विकास जरूरी है और तभी कुल मिलाकर एशिया आगे बढ़ सकेगा, क्‍योंकि इस क्षेत्र में दुनिया की 20 प्रतिशत से अधिक आबादी रहती है और यहां का सकल घरेलू उत्‍पाद 2.5 खरब अमरीकी डॉलर से अधिक है”
डॉ सिंह ने बताया कि बीआईएमएसटीईसी नई दिल्‍ली में 2008 की बैठक के बाद एक समूह के रूप में परिपक्‍व विचारों के साथ विकसित हुआ । ढाका में इसका स्‍थायी सचिवालय बनाया गया है और वहां पर महासचिव की नियुक्ति की गई है। अब यह संगठन क्षेत्रीय अखंडता और सहयोग में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की स्थिति में आ गया है। इस क्षेत्र में कई बीआईएमएसटीईसी केन्‍द्र खोले जा रहे हैं, जिनमें से तीन भारत में होंगे। इनके जरिए सदस्‍य देशों में अधिक तकनीकी आदान-प्रदान संभव होगा। जहां तक सुरक्षा का सवाल है, हमने स्थिर रूप से इसके लिए ऐसे दस्‍तावेज तैयार कर लिये हैं, जिनके जरिए अंतर्राष्‍ट्रीय आतंकवाद, बहुराष्‍ट्रीय अपराध, नशीले पदार्थों का व्‍यापार और आपराधिक मामलों में एक-दूसरे की विधिक सहायता की जरूरत आज के अखंड विश्‍व में पहले ज्‍यादा पड़ रही है। बीआईएमएसटीईसी सहयोग के जरिए हम जो कुछ कर रहे हैं, वो दुनिया वर्षों बाद करेगी और इस दिशा में इस शीर्ष बैठक को महत्‍वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। बीआईएमएसटीईसी देशों के साथ हमारे आपसी संबंध पूरी दुनिया के लिए महत्‍वपूर्ण हैं। इस शीर्ष बैठक से समय निकाल कर मुझे उम्‍मीद है कि मैं अन्‍य सदस्‍य राष्‍ट्रों के नेताओं के साथ विचारों का महत्‍वपूर्ण आदान-प्रदान कर सकूंगा जो आपसी घनिष्‍ठ और दोस्‍ताना संबंधों के लिए महत्‍वपूर्ण होंगे”
मैं एक रचनात्‍मक यात्रा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा हूं।