Ad

Tag: NagarNigam

बसपाई महापौर की बैठक में निगम के भाजपाई और बसपाई पार्षद आपस में भिड़े

[मेरठ,यूपी]महापौर की बैठक में निगम के भाजपाई और बसपाई पार्षद आपस में भिड़े
मेरठ में सियासी रंग चढ़ने लगा ||मेरठ नगर निगम में भयपाई और बसपाई पार्षद पहले बोलने पर अड़ गए और फिर आपस में भिड़ गए|
महापौर श्रीमती सुनीता वर्मा बसपा पार्टी से संबंधित हैं इन्होने पार्षदों की बैठक आहत की |अपनी महापौर के सामने बसपा पार्षद उत्साहित ही थे लेकिन भाजपा के पार्षद भी पीछे हटने को तैयार नहीं हुए |इसीलिए दोनों पक्ष पहले बोलने पर अड़ गए|गाली गलौच हुई |जम कर नारे बाजी भी हुई|हाथापाई की नौबत भी आ गई | वन्देमातरम भारत माता की जय के नारे लगाए गए |इस घटनाक्रम से हतप्रद महापौर बैठक बीच में ही छोड़ कर सदन से निकल गई|

नगर निगम के पंजीकृत ठेकेदार को निगम का उपाध्यक्ष बनाया

[मेरठ,यूपी]नगर निगम के पंजीकृत ठेकेदार को निगम का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा भड़की भाजपा के मेरठ अध्यक्ष करुणेश नंदन गर्ग ने आज मंडलायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है |जिसमे ठेकेदार इकरामुद्दीन को पार्षद और उपाध्यक्ष बनाये जाने पर आपत्ति दर्ज करते हुए जांच की मांग की गई है |श्री गर्ग के अनुसार इकरामुद्दीन की एम ऐ कंस्ट्रक्शन कंपनी मेरठ नगर निगम में ठेकेदारी के लिए पंजीकृत है |इसीलिए इकरामुद्दीन पार्षद तक बने रहने के लायक नहीं है|

गड्डो में गिरने वालों के लिए खुश खबरी,गड्डो के निकट सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल

[मेरठ,यूपी]गड्डो में गिरने वालों के लिए खुश खबरी,गड्डो के निकट बनवा दिए गए हैं सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल
मेरठ को स्मार्ट बनवाने में असफल हुए मेरठ के शासन+प्रशासन ने नागरिकों की सुविधा के लिए एकनया मार्ग खोज लिया है |भारी भरकम हाउस टैक्स देने वाली पॉश कालोनियों में गड्डो में सड़क तलाशते नागरिकों को आये दिन दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है|
जख्मी हालत में उन्हें हॉस्पिटल में लेजाने में देर होती है और गम्भीर परिणाम आते हैं | इसीलिए अब मेयर+नगर आयुक्त+प्रशासन +शासन ने गड्ढों के किनारों पर ही नर्सिंग होम+हॉस्पिटल बनवा दिए हैं |नव निर्मित सडकों के धंसने से गड्ढे दिनों दिन गहराते जाते हैं|इससे फायदा सभी का है ,क्योंकि गड्ढे गहरे होंगे तभी उनमे कोई “प्रिंस” फंसेगा और सड़क के किनारे लगवाए गए जनरेटरों से कोई टकराएगा तभी मीडिया का कैमरा भी चमकेगा |जहां मीडिया का कैमरा चमकता है ,वहां मेयर+विधायक+सांसद का पहुंचना तो बनता है |इसके अलावा आयुक्त+मंडलायुक्त +जिलाधिकारी को भी हेलमेट लगा कर घटना स्थल तक आने का सौभाग्य मिल जाता है |
ऐसा ही एक हॉस्पिटल गंगानगर में बनवाया गया है |शिक्षण संस्थान के लिए प्राप्त जमीन के उद्देश्य को बदलवा कर उस पर महंगी सुपर स्पेशलिटी अस्प्ताल का निर्माण करवा दिया गया है|
यहां २४ घंटे इमरजेंसी की सुविधा है |अर्थात गड्ढों में गिरे तो तत्काल सुपर स्पेशिलिटी में पहुंचे |

अखिलेश जी!आज दांडी मार्च है,प्रॉपर्टीटैक्स के कालेकानून को तोड़ने को भी मार्च कराएं

अखिलेश जी!आज दांडी मार्च है,प्रॉपर्टीटैक्स के कालेकानून को तोड़ने को भी मार्च कराएं
आदरणीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादवजी!
आज बारह मार्च है
वर्ष १९३० के आज ही के दिन
महात्मा मोहन दास करम चद गांधी ने अंग्रेजों के काले नमक
कानून के खिलाफ दांडी मार्च निकाला था जिसने भारतियों की सोच को नई दिशा प्रदान की और
नए इतिहास की रचना की | दुर्भाग्य से ८६ साल बाद भी अनेकों काले कानून प्रचलन में हैं और आम जनता की
कमर तोड़ रहे हैं |ऐसा ही एक कालाकानून हाउस टैक्स या प्रॉपर्टी टैक्स भी है जिसे अनाप शनाप थोप कर आम जनता में
अनावश्यक आक्रोश पैदा किया जा रहा है|

अखिलेश जी!आज दांडी मार्च है,प्रॉपर्टीटैक्स के कालेकानून को तोड़ने को भी मार्च कराएं

अखिलेश जी!आज दांडी मार्च है,प्रॉपर्टीटैक्स के कालेकानून को तोड़ने को भी मार्च कराएं

नॉन परफार्मिंग अपर क्लास को एक मुश्त सेटलमेंट और लोअर क्लास से तो लेने के बजाय और दिया जाना सियासी मजबूरी बन चुकी है ऐसे में शहरी लोअर मिडिल क्लास के लिए कुतर्की प्रॉपर्टी टैक्स के नाम पर प्रताड़ना को अनुचित ही कहा जाएगा
इस काले टैक्स की कोई अपील + कोई दलील की सुनवाई ही नहीं हो रही है|
सम्भवत करोड़ों अरबों के घोटाले करने वाले नगर निगम अपने कागजों में केवल अपनी लेनदारी बढ़ा कर दिखाने के लिए ही
यह गोरख धंदा जिन्दा रखे हुए हैं |
सुविधाओं के नाम पर शून्य लेकिन अनाप शनाप टैक्स पानी की सप्लाई नही मगर पानी के लिए ८% टैक्स +फिर उस पर पेनल्टी दर पेनल्टी का पसंदीदा खेल चल रहा है |
आज कल अधिकांश बैंक अपने नॉन परफार्मिंग खाते धारकों के लिए भी एक मुश्त सेटलमेंट की योजनाएं ला रहे हैं|करोड़ों डकारने वालों को भी यह सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है |इधर लोन लेकर अपन घर बनाने वाले ईमानदारी से हाउस टैक्स देने को तैयार हैं
ईमानदारी से टैक्स देने वाले मिडिल क्लास के लिए भी कोई वन टाइम सेटलमेंट योजना लाइ जानी चहिये
यहां यह कहना तर्क संगत ही होगा के नॉन परफार्मिंग अपर क्लास को एक मुश्त सेटलमेंट और लोअर क्लास से तो लेने के बजाय और दिया जाना सियासी मजबूरी बन चुकी है |ऐसे में शहरी लोअर मिडिल क्लास के लिए प्रॉपर्टी टैक्स के नाम पर प्रताड़ना को अनुचित ही कहा जाएगा |
इसीलिए आपसे अपेक्षा है की आप राजनितिक निर्णय लेकर ऐसे काले कानूनों की सफाई को भी मार्च करें |
जिसकी शुरुआत काले हाउस टैक्स +प्रॉपर्टी टैक्स से की जा सकती है

बारिश ने ईद की तैयारियों के दावों की पोल खोली

Kothi No 173 Alternative Parking

Kothi No 173 Alternative Parking

[मेरठ]आज की बारिश ने ईद की तैयारियों के दावों की पोल खोली
शहर में भारी बारिश से यूं तो कई जगह जलभराव+कीचड से जीवन अस्तव्यस्त है लेकिन मुस्लिम इलाकों में जहां ईद की खुशियां बांटने के लिए तमाम तरह के उपाय किये जा रहे हैं |शासन+प्रशासन द्वारा व्यवस्था सुधर के दावे किये जा रहे हैं लेकिन अधिकाँश मुस्लिम इलाकों में जलभराव है|यहां लगाने वाले बाजार अपनी बेनूरी पर रोते हुए ग्राहकों के लिए तरस रहे हैं |मेरठ के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले आबूलेन पर वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था के लिए बंगला नंबर १७३ में हजारों रुपये फूंके जा चुके हैं मगर आज वहां कीचड का साम्राज्य है
मेरठ में सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने और भारी ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है ।
आज का तापमान भी २७ डिग्री सेल्सियस के आस पास ही रहा जिससे गर्मी से त्रस्त लोगों को थोड़ी राहत मिली
लेकिन आद्रता से दिक्कत का सामना भी करना पढ़ रहा है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने होर्डिंग युद्ध में अपने पार्षदों और मेयर का हौंसला बुलंद किया

nagar nigam on strike[मेरठ]भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई ने शहर में चल रहे होर्डिंग युद्ध में अपने पार्षदों और मेयर का हौंसला बुलंद किया |
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई ने आज पोलिस कप्तान के कार्यालय पर जम कर हंगामा किया|
मेरठ की सडकों पर होर्डिंग्स माफिया द्वारा अवैध कब्जे का विरोध कर रहे महापौर हरिकांत अहलूवालिया और उनके समर्थक पार्षदों के साथ किये गए दुर्व्यवहार के ख्लिाफ डा0वाजपेयी ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी आफिस पर हल्ला बोलते हुए जोरदार हंगामा किया।उन्होंने भाजपा पार्षदों के खिलाफ दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमे को वापस लेने + होर्डिंग्स ठेकेदार की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब तक पार्षदों पर कायम मुकदद्मे वापस नही लिए जाते तब तक वह वहां से नही जायेगे। । श्री वाजपेयी के साथ विधायक छावनी सत्यप्रकाश अग्रवाल+रविन्द्र भडाना+ पूर्व विधायक अमित अग्रवाल+पूर्व पार्षद अजय गुप्ता आदि भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि होर्डिंग ठेकेदारों के अपराधिक हौंसलों का जवाब देने के लिए नगर निगम में हड़ताल चल रही है |। हडताली कर्मचारियों के समर्थन में अनेकों निगम पार्षद+निर्माण विभाग से जुडे कई ठेकेदारों का भी समर्थन है | शहर में महापौर द्वारा हार्डिग माफिया तथा भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है |अवैध युनिपोल+होर्डिंग्स जब्त किये जा रहे हैं जिसे लेकर ठेकेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है |करोड़ों रुपयों के इस अवैध व्यापार की कमर तोड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान को सहयोग देने का आरोप सत्तारूढ़ दल सपा +एसपी सिटी पर भी लगाया जा रहा है| महापौर ने एसपी की शिकायत करते हुए एसएसपी से अपनी सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की है।

झाड़ू के साथ फोटुएं खिंचवाने में माहिर भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व के स्वछता के प्रति समर्पण भाव पर प्रश्न चिन्ह

[मेरठ]झाड़ू के साथ फोटुएं खिंचवाने में माहिर भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व के स्वछता समर्पण भाव पर प्रश्न चिन्ह झाड़ू के साथ मीडिया में फोटुएं खिंचवाई +स्वछता अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई+ ऐसे भाजपा के स्थानीय न्रेतत्व के अपने छेत्रों में त्योहारों पर भी सफाई अव्यवस्था हावी है जिसे लेकर इनकी सफाई के प्रति समर्पण भाव पर प्रश्न चिन्ह लगने शुरू हो गए हैं |जाहिर है कि जब मीडिया में फोटो छपवाने और होर्डिंग लगवाने से ही राष्ट्रीय न्रेतत्व की नजरों में चढ़ा जा सकता है तो गवर्नेन्स दिखा कर पसीना क्यूँ बहाएं ?कौन बहाये ??किसके लिए बहाएं???
अनेकों बार प्रयास करने पर भी मेयर हरिकांत अहलूवालिया और प्रदेश अध्यक्ष डॉ एल के वाजपई से फ़ोन पर सम्पर्क नहीं हो पायाजिसके फलस्वरूप उनका पक्ष नहीं रखा जा सका है|
मेरठ के मेयर हरिकांत अहलूवालिया +कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल +सांसदराजिंदर अग्रवाल +सभी भाजपा के हैं यहाँ तक कि इस राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत वाजपई भी मेरठ शहर से विधायक है| हिंदूवादी पार्टी के इतने सारे ध्वजवाहकों के वजूद के बावजूद दिवाली जैसे पावन त्यौहार पर भी गंदगी के ढेर इन नेताओं के स्वच्छ भारत के अभियान में सेंध लगाने के लिए पर्याप्त हैं| स्थानीय नेताओं के ऐसे गवर्नेन्स के फलस्वरूप विधान सभा के लिए हुए उपचुनावों में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का जादू भी फीका ही साबित हुआ |
दीपावली पर्व पर खरीददारी+प्रकाश के साथ सफाई का भी पौराणिक काल से महत्व है |लेकिन सरकारी अफसरों को इसकी अहमियत बता पाने में भाजपा न्रेतत्व नाकाम साबित हो रहा है।पिछले दिनों भाजपा और नगर निगम कर्मियों में द्वन्द युद्ध तक हुआ|अपनी जुबान और हाथों पर काबू खोने वाले भाजपा के समर्थकों की कार्यालय में ही पिटाई भी हुई यहाँ तक दोनों पक्षों में थाना कचहरी जाने की भी स्थिति बन गई|इस अप्रिय स्थिति के पश्चात दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयासकिये गए |भाजयुमों के कार्यकर्ताओं से माफ़ी मंगवाने पर अड़े कर्मियों ने सफाई के कार्य से हाथ खींच लिए |त्यौहारों के इस मौसम में स्थिति को काबू कराने के लिए भाजपा और प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा कि तरफ से कोई कारगरप्रयासनही किये गए जिसके फलस्वरूप पुराने+नए+शहर में नरक चतुर्थी के पश्चात भी नरक के दृश्य आँखों से ओझल नहीं हो पाये |
आज काल खरीददारी के लिए सड़कें सजी हैं+बाजारों में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ है+रौनक है इसके बावजूद इसके शहर के अनेकों मुख्य मार्गों के साथ अनेकों भागों में गंदगी का साम्राज्य है। इस काले साम्राज्य के खात्मे के लिए नगर निगम में गुड गवर्नेंस सिरे से नदारद है |
अफसरों की शिथिलता और कर्मियों की लापरवाही का अंजाम लोगों को गंदगी के ढेर के रूप में झेलना पढ़ा है | गंगा नगर+ हापुड़ रोड + जैलचुंगी +गढ़ रोड,के साथ ही दिल्ली रोड पर विभिन्न इलाकों में गंदगी के ढेर लगे हैं । कुकुरमुत्तों की भांति उगे खत्ते और उन पर शासन करते बेलगाम पशुओं ने लोगों जीवन नरक बना रखा है | पुराने+ नए शहर में गवर्नेंस अनुपस्थित दिखाई देती है | साकेत एलआइसी+ बच्चा पार्क +रंगोली मंडप जैसे पॉश इलाकों के प्रवेश द्वारों के पास खत्ता साम्राज्य व्यवस्था की बदहाली की कहानी कहने के लिए पर्याप्त है । बुढ़ाना गेट से शाहपीर गेट+शास्त्रीनगर+जागृति विहार +अजंता कालोनी+ दामोदर कालोनी+पंजाबी पुरा+ब्रह्मापुरी आदि में भी गंदगी और कूडे़ के ढेरों के दर्शन किये जा सकते हैं |