Ad

Tag: Najafgarh

दिल्ली के सीएम ने किसानों के हुए नुकसान का आंकलन करने के लिये अपने विधायकों को निर्देश दिए

[नई दिल्ली]दिल्ली के सीएम ने किसानों के हुए नुकसान का आंकलन करने के लिये अपने विधायकों को निर्देश दिए
मौसम की मार से नुकसान झेल रहे किसानों को मदद दिलाने के लिये “आप”पार्टी के चार विधायकों ने सीएम से राहत की गुहार लगाई
दिल्ली के किसानों और खेतिहर मजदूरों के इलाकों से चुने गए आम आदमी पार्टी के चार विधायकों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर सुबह मुलाक़ात करके बताया कि बेमौसम बरसात और ख़राब मौसम के कारण खेतीबाड़ी का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. फसलें बर्बाद होने से दिल्ली के किसान और खेतिहर मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. फसलों का ऐसा नुकसान पिछले कई सालों में नहीं हुआ था. राज्य के किसानों को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार से उम्मीद है की वह नुकसान की भरपाई कर उन्हें बर्बादी से बचाएगी.
[१]नरेला के विधायक शरद चौहान+
[२]मुंडका के विधायक सुखवीर दलाल+
[३]नज़फगढ़ के विधायक कैलाश गहलौत+
[४]मटियाला के विधायक गुलाब सिंह ने तत्काल नुकसान का आंकलन कराये जाने और सहायता पैकेज की घोषणा का आग्रह किया
मुख्यमंत्री ने इन विधायकों को आश्वासन दिया की दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य के किसानों और खेतिहर मजदूरों को हुए भारी नुकसान से वाकिफ है और उनके दर्द को समझती है. उन्होंने विधायकों से कहा कि वे किसानों के बीच जाकर तत्काल उनकी परेशनियों को जानें और उनके नुकसान का आंकलन करें. उन्होंने विधायकों से कहा कि वे किसानों को धीरज बंधाएं, और कहें की सरकार उनके नुकसान की भरपाई करेगी और उनकी सभी परेशानियों को युद्धस्तर पर दूर किया जायेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि दुःख और परेशानी की इस घडी में दिल्ली सरकार राज्य के किसानों के साथ खड़ी है और बहुत जल्द किसानों के लिए एक राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी.

Cleaning CGHS Is Outsourced :Recruitment of Safaiwala is Banned

[NewDelhi]The Cleaning Work In CGHS Is Outsourced ,As Recruitment of Safaiwala is Banned Since April 2010.
The outsourcing has been done pursuant to DoPT guidelines that no further recruitment to Group D posts would be done w.e.f. April 2010.
Apart From The Above The CGHS dispensary proposed at Najafgarh is yet to be handed over to CGHS by the Delhi Police authority who has constructed the building in the premises of the Police Training School, Jhadoda Kalan.
The Health Minister, Shri J P Nadda stated in a written reply in the Lok Sabha that This is a temporary accommodation for the CGHS wellness centre till a permanent premise is built in Najafgarh area.
File PHOTO
CGHS dispensary at North Avenue, in New Delhi