Ad

Tag: Narender Modi P M Candidate

मोदी के टैक्स सरलीकरण दाँव से राजनीतिक चर्चा सम्प्रदायिकता से हट कर विकास की नीतियों की तरफ मुडी

भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] एक बार फिर कांग्रेस द्वारा फैलाये गए साम्प्रदायिक व्यूह से बाहर निकल कर भारतीय अर्थअव्यवस्था को उछालने में सफल होती दिख रही है इस समय भाजपा के खेवनहार के रूप में योग गुरु बाबा राम देव ने दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में नरेंद्र मोदी को अपना मंच उपलब्ध कराया जहां से बाब राम देव और भाजपा दोनों ने एक स्वर में मौजूदा अर्थ व्यवस्था और विकास की धारा की आलोचना की और उनमे बदलाव को जरूरी बतलाया| यह प्रयास राजनितिक रूप से कहाँ तक सफल होगा यह तो २०१४ के चुनावों में नतीजों में नजर आयेंगे लेकिन वर्त्तमान में तो प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी को दुर्भागयपूर्ण पी एम् बताया था उसका जवाब भाजपा ने दे दिया है|

Yog Guru Baba Ram dev

Yog Guru Baba Ram dev

बीते दिनों डॉ मन मोहन सिंह ने प्रधान मंत्री के रूप में सम्भवत अंतिम प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जिसमे अनेको सामान्य प्रश्नो का उत्तर भी दियाअपनी असफलताएं स्वीकार की लेकिन उनके लिए ठीकरा दूसरों के सर पर फोड़ दिया |महंगाई+बेरोजगारी+मुद्रा अवमूल्यन+भ्रष्टाचारआदि फ्रन्टों पर असफलता के लिए अपने पार्टी +मंत्रियों +के साथ ही नौकर शाही पर ही दोष मढते नजर आये|इस प्रश्नोत्तर को अपनी पार्टी की पुरानी लाईन की तरफ मोड़ने का एक प्रश्न ने अवसर प्रदान कर दिया एक पत्रकार के प्रश्नउत्तर में उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि अगर भाजपा के नरेंदर मोदी प्रधान मंत्री बनते हैं तो यह देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण Disastrous होगा इससे “कमल “के समर्थकों में बौखलाहट स्वाभाविक थी और आनन् फानन मेंकांग्रेस से खार खाये बैठे बाबाराम देव ने एक नया राजनितिक शोशा छेड़ दिया बाबा ने पत्रकारों के समक्ष यह एलान कर दिया कि अगर नरेंदर मोदी अपने मुद्दों को स्पष्ठ करते हैं और देश में आय कर को समाप्त करके एक ही बैंक ट्रांजेक्शन टैक्स लगाने की घोषणा करते हैं तो बाबा राम देव की संस्था मोदी को चुनावों में समर्थन करेगी इस नए प्रयोग के समर्थन में उन्होंने विकल्प भी सुझाये|अगले दिन ही बाबा राम देव के मंच से नरेंद्र मोदी ने बाबा का आशीर्वाद लिया और कांग्रेस पर गरजे और बरसे भी |नरेंद मोदी ने कांग्रेस नीत यूं पी ऐ सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना की और अपनी सोच को उजागर किया | यधपि मोदी ने सीधे सीधे बाबा राम देव के सुझाव को स्वीकार करते हुए इनकम टैक्स को समाप्त करने का आश्वासन तो नहीं दिया लेकिन बाब राम देव और उनकी संस्था की आशाओं के अनुरूप खरा उतरने का संकेत जरुर दे दिया|जिसके बाद मीडिया में डॉ मन मोहन सिंह की टिपण्णी के बजाय टैक्स समाप्ति की चर्चा शुरू हो गई
अब इस का लाभ भाजपा को मिलेगा या नहीं ये तो चुनावों में सामने आयेगा लेकिन यह तो स्प्ष्ट हो गया कि चर्चा एक बार फिर सम्प्रादायिकता से हट कर विकास और नीतियों की तरफ मुड़ गई है |

भाजपा के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजयुमो विजय संकल्प दिवस के रूप में मनायेगी

भाजपा ने प्रधान मंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी की घोषणा करने बाद अब मोदी का महिमा मंडन शुरू कर दिया है जिसके फलस्वरूप भाजयुमो द्वारा मोदी के जन्म दिन पर १७ सितम्बर को पूरे देश में विजय संकल्प दिवस के रूप में मनाने घोषणा की है|
भाजयुमो के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि १७ सितम्बर को नरेन्द्र मोदी अपनी आयु के ६३ वर्ष पूरे करेंगे जिसे पूरे देश में उत्सव के रूप मनाने का निर्णय लिया गया है| इस अवसर पर नरेन्द्र मोदी के नारे [१]कांग्रेस मुक्त भारत[२]विकास युक्त भारत[३]नई सोच नई उम्मीद को साकार करने का संकल्प लिया जाएगा| मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने युवाओं से इस संकल्प दिवस में शामिल होने की अपील की

नरेन्द्र मोदी उवाचे :में पी एम् बनने के सपने नहीं देखता : भले लोगो अब तो मेरी नन्ही सी जान को छोड़ दो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई

ओये झल्लेया देखा हसाडे नरेन्द्र मोदी के पीछे एवईं लोगी पड़े हुए हैं भाई कई बार कहा है और अब फिर कह दिया है कि प्रधान मंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा ही नहीं है |२०१७ तक गुजरात की सेवा करके गुजरातियों के मैंडेट का सम्मान करेंगे |ये मीडिया +कांग्रेस और यहाँ तक की हसाडी अपनी पार्टी के लोग भी महंगाई+भ्रष्टाचार +बेरोजगारी आदि जैसे मुद्दों को छोड़ कर मोदी को ही निशाना बनाये जा रहे है|ऐसे तो बन चुकी २०१४ में हमारी सरकार

झल्ला

ओ सेठ जी दरअसल आये दिन बेचारे मोदी पर राजनितिक सांप और बिच्छू छोड़े जा रहे हैं|अब जेल से आई पी एस बंजारा को भी मोदी पर छोड़ दिया गया है|यहाँ तक कि गवर्नर कमला बेन भी लोकायुक्त के प्रस्ताव को वापिस भेज रही हैं| और तो और नरेंदर के धोके में तड़ी पार ललित मोदी को भी नहीं छोड़ा जा रहा ऐसे में बेचारे मोदी के पास कोई और चारा ही नहीं बचता इसीलिए उन्होंने थक हार कर कह दिया होगा कि में पी एम् बनने के सपने नहीं देखता : भले लोगो अब तो मेरी नन्ही सी जान को छोड़ दो