Ad

Tag: Narender Modi Wlii Be Disastrous P M

नरेंदर मोदी पी एम् बने तो यह देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण होगा:डॉ मन मोहन सिंह की प्रेस कांफ्रेंस

डॉ मनमोहन सिंह ने वर्त्तमान प्रधानमंत्री कार्यकाल की सम्भवत अंतिम प्रेस वार्ता में जहाँ तीसरी बार पी एम् पद की रेस से सवयम को अलग किया तो वही उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और कटु आलोचक नरेंदर मोदी की पी एम् की दौड़ में कांटे बोते हुए कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री पद तक पहुंच गए तो यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण [ DISASTROUS ]होगा|
डॉ मनमोहन सिंह ने पिछले तीन साल के कार्यकाल के अपने पहले प्रेस मीट में कहा कि वर्ष 2014 के आम चुनाव के बाद वह लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पदभार नहीं संभालेंगे| उन्होंने श्रीमति सोनिया गांधी को उद्धत करते हुए बताया कि समय आने पर कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नए प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।पत्रकारों के प्रश्नो का उत्तर देते हुए डॉ सिंह ने भाजपा के पी एम् प्रत्याशी नरेंदर मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि वह (नरेंद्र मोदी) भारत के प्रधानमंत्री पद तक पहुंच गए तो यह देश के लिए दुर्भाग्य पूर्ण [DISASTROUS ] सिद्ध होगा।
प्रधानमंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव के बाद मैं प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी नए प्रधानमंत्री को सौंप दूंगा… मुझे उम्मीद है कि अगला प्रधानमंत्री यूपीए से ही चुना जायेगा प्रेस कांफ्रेंस का सञ्चालन सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने किया
फ़ोटो कैप्शन
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh addressing a press conference, in New Delhi on January 03, 2014.
The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari is also seen.