Ad

Tag: NarendraModi

अगले अंतराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस तक , इस बार के हारे हुए,नेतागण संग्रहालयों के शानदार कलेक्शन बनेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है? ओये दुनिया भर में अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए १९७७ से संग्रहालय दिवस मनाया जा रहा है| ओये पाँचों कॉन्टिनेंट्स के १४३ देशों के ३५००० संग्राहलयों द्वारा लोगों को संग्रहालय तक लाने के लिए तरह तरह के कन्सेशन्स दिए जा रहे हैं लेकिन हसाडे मुल्क में तो सरकार ही भाम्भड भूसे में पड़ी हुई है|केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने कोई नया संग्राहलय बनाना तो दूर रहा ,भारतीयों को पुराने संग्राहलय तक लाने के लिए कोई हरकत तक नहीं की है |यहांतक की मंत्रालय की वेबसाइट भी इस विषय में खामोश ही है

झल्ला

ओ मेरे भापा जी परेशान होने की गल नहीं है| कहा गया है कि संग्रहालय के कलेक्शन से कनेक्शन बनता है सो अब की बार के आम चुनावों में गैर एन डी ऐ दलों की जो दुर्गति हुई है उसके फलस्वरूप अगले साल की १८ मई तक यही दल और इनके नेता अनेकों संग्रहालयों के शानदार कलेक्शन बनेंगे और उनसे फिर सोसायटी के प्रति कनेक्शन बही बढ़ेगा

.

नरेन्द्र मोदी को मिली रिकार्ड जीत पर विदेशों से भी बधाई सन्देश और निमंत्रण आने लग गए हैं

१६ वी लोक सभा के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को पूर्ण बहुमत से रिकार्ड जीत पर विदेशों से भी बधाई सन्देश और निमंत्रण आने लग गए हैं| अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा+पाकिस्तान के नवाज शरीफ के साथ+बांग्ला देश की पी एम शेख हसीना के अलावा+चीन+श्रीलंका ने भी नरेंद्र मोदी को जबरदस्त जीत की बधाई भेजी हैं |
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस जीत पर नरेंद्र मोदी को आज बधाई दी और उन्हें बांग्ला देश आने को इस आग्रह के साथ आमंत्रित किया कि वह अपनी राजकीय विदेशी यात्रा का आगाज बांग्लादेश से करें।
श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और उन्हें राजकीय दौरे पर आमंत्रित किया।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता मोहन समरनायके के हवाले से “भाषा” ने बताया कि राजपक्षे ने मोदी को उनकी शानदार जीत के लिए फोन कर बधाई दी और उन्हें श्रीलंका के दौरे के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका भाजपा की जीत का स्वागत कर रहा है क्योंकि पिछले कुछ सालों में राजपक्षे सरकार के कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के साथ संबंध बिगड़ गए थे। पाकिस्तान के वर्तमान सुप्रीमो नवाज शरीफ और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बधाई दी है प्रेजिडेंट ओबामा ने बधाई सन्देश के साथ टेलीफोन पर ही वाशिंगटन आने का निमंत्रण भी दिया है
.गौरतलब है कि भाजपा के पी एम पद के उम्मेदवार नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में एन डी ऐ को जहां 336 सीटें दिलवायी वहीं भाजपा को भी पहली बार अपने बूते पर शुद्ध रूप से पूर्ण बहुमत मिल गया है जिसके फलस्वरूप कांग्रेस का अभी तक का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन दर्ज हुआ है| कांग्रेस विरोधी लहर पर सवार होते हुए गुजरात के 63 वर्षीय मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी को भारत के विभिन्न छेत्रोँ में मजबूत स्थिति में ला खड़ा है
Source
BJP
Bureau

गिरिराज सिंह ने मोदी विरोधी लोगों को आतंक वादी और पाकिस्तान परस्त बता कर नए सांसदों को संकेत दिया?

भाजपा के बिहार में कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने आज फिर एक विवादित सियासी बयान उछाल कर विरोधियों को नया मुद्दा दे दिया | गिरिराज सिंह ने आज फिर यह कह कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया कि सभी आतंकवादी एक ही ‘‘समुदाय विशेष से आते हैं |वैसे यह आरोप कोई नए नहीं है इससे पूर्व भी ऐसे बयान दिए जाते रहे हैं लेकिन गिरिराज सिंह ने कुछ लोगों को आतंक वादी और पाकिस्तान परस्त बताते हुए जिस प्रकार मुस्कुराते हुए “कुछ लोग” शब्दों का उच्चारण किया उससे लगता है कि यह किसी सोची समझी रन नीति के अंतर्गत ही किया गया है | बिहार से चुन कर आने वाले हिंदूवादी सांसदों के लिए यह एक संकेत हो सकता है|
गिरिराज सिंह ने कहा है कि आतंकवाद के आरोप में पकड़े गए लोग एक ही समुदाय के क्यों हैं? सिंह यहीं नहीं रुके वरन उन्होंने मोदीके कुछ विरोधियों को आतंक वादी और पाकिस्तान परस्त भी बता डाला|
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही बोकारो में चुनाव प्रचार के दौरान गिरिराज सिंह ने एक विवादित बयान दिया था जिसपर काफी बवाल हुआ था।श्री सिंह ने कहा था कि मोदी को रोकने वाले लोग पाकिस्तान परस्त हैं। चुनाव बाद ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।इसको लेकर ऍफ़ आई आर भी दर्ज हुई थी और श्री सिंह को जमानत भी दी गई है|
चुनाव आयोग ने गिरिराज पर कार्रवाई करते हुए उनके प्रचार करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। उनके इस बयान का काफी विरोध हुआ था। इसके बाद पार्टी की ओर से भी उन्हें हिदायत दी गई कि इस तरह के विवादित बयान न दें लेकिन गिरिराज सिंह ने एकबार फिर से विवादित बयान देकर पार्टी को मुश्किलों में डालने का काम कर डाला है |

बराक ओबामा ने भारत में नयी सरकार के साथ काम करने में एक बार फिर उत्सुकता दिखाई

बराक ओबामा ने भारत में नयी सरकार के साथ काम करने में एक बार फिर उत्सुकता दिखाई है |अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा भारत में नयी सरकार के प्रति उत्सुकता दिखाते हुए नयी दिल्ली के साथ मिलकर काम करने का निश्चय दोहराया है।
ओबामा ने बीते दिन अपने बयान में कहा ‘‘चुनाव के परिणामों की घोषणा होने के बाद नयी सरकार के गठन को लेकर तथा आने वाले वर्षों को परिवर्तन कारी बनाने की खातिर भारत के नए प्रशासन के साथ मिल कर काम करने के लिए हम उत्सुक हैं।’
भारतीय सत्ता प्राप्ति की और अग्रसर भारतीय जनता पार्टी ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के इस बयान का स्वागत किया है |ओबामा के बयान का स्वागत करते हुए भाजपा ने कहा कि नयी दिल्ली में नयी सरकार का सभी देश सहयोग करेंगे।

एग्जिट पोल ने “स ब का”धराशाई कर दिया नरेंद्र जी मोदी को सभी पर भारी कर दिया

एग्जिट पोल ने “स ब का”धराशाई कर दिया
नरेंद्र जी मोदी को सभी पर भारी कर दिया
जो कहते फिरते थे नहीं है कहीं मोदी लहर
उनसे जुदा उन सबका का किनारा हो गया
अभी कांग्रेस ने पोल्स से किनारा है किया
राहुल गांधी बचाने का जुगाड़ ही किया
इस हार के लिए होगी “सभी” की जिम्मेदारी
कह कर, गिरते राहुल को अभी सहारा सा दिया
इन्तेजार है तो अब १६ मई के नतीजों का
उसके बाद “कमल” कीचड़ से निकल आएगा

जुम्मे से जुम्मे तक की कांग्रेसी सरकार “अमेठी” के मैदान को साफ़ करने के लिए”मोदी” पर स्नूपगेट बुनने लगी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्तेजित भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसाडे मुल्क में क्या गुंडई मची हुई है| जुम्मा जुम्मा आठ दिन बचे हैं इस कांग्रेसी सरकार के और हसाडे सोणे नरेंद्र मोदी को स्नूपगेट में फंसाने के लिए इलाहाबाद के न्यायधीश को नियुक्त करने की धमकी देने लग गई है|देख तो इनके अपने पाएदार शरद पवार और उमर अब्दुल्लाह अपनी ही सरकार के इस अलोकतांत्रिक कदम की मुखालफत कर रहे हैं लेकिन कांग्रेसी सरकार हे के मानती ही नही|जिस तरह शहीदे आजम भगत सिंह को ब्रिटिश हुकूमत ने बिना ऍफ़ आई आर में नाम दर्ज कराये ही फांसी पर लटका दिया था ठीक उसी प्रकार ब्रिटिशर्स के चेलों की यह कांग्रेस सरकार हसाडे मोदीजी को जेल में डालने की साजिश रच रही है

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी बुजुर्गों ने दुनिया छोड़ने से पहले फ़रमाया था के डूबते हुए को तिनके का सहारा होता है अब चूँकि आम चुनावों के ओनली दो चरण ही बचे हैं और इन चरणों में डूबते हुए राहुल गांधी का चुनाव भी होना है इसीलिए किसी अनहोनी से बचने के लिए आप जी के नरेंद्र भाई दामोदर मोदी को रोकना बेहद जरूरी है

नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे बधाई ट्वीट की और डी डी की प्रोफेशनल फ्रीडम में सरकारी हस्तक्षेप की निंदा की

Narendra Modi भारतीय जनता पार्टी ‘ के प्राइम मिनिस्टीरियल कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने आज पत्रकारों को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे की शुभकामनायें दी और राष्ट्रीय टी वी चैनल दूर दर्शन ,पर केंद्र सरकार के हस्तक्षेप की आलोचना भी कीमोदी ने आज सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट करके प्रेस की स्वतंत्रता को हर कीमत पर बनाये रखने पर बल दिया और इसके साथ ही मोदी ने राष्ट्रीय चैनल दूर दर्शन की प्रोफेशनल फ्रीडम पर लग रहे प्रश्न चिन्ह पर चिंता भी व्यक्त की|भाजपा नेता ने आपातकालीन प्रेस की आजादी के दमन की भयावता को याद कराया और प्रेस के प्रति सरकार की दमनकारी नीतियों को राष्ट्र के नाम पर काला धब्बा बताया|
गौर तलब है कि २४ अगस्त को प्राइम मिनिस्टर डॉ मन मोहन सिंह ने नई दिल्ली में नेशनल मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया था उस समय प्रेस की आजादी की आशा कि गई थी मगर मात्र ९ महीने में ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की दूर दर्शन के प्रति नीतियों की आलोचना शुरू हो गई है

नरेंद्र मोदी ने”कमल”के साथ सेल्फ़ी खींची तो कांग्रेस+”आप” के साथ चुनाव आयोग भी नाराज हो गए

नरेंद्र मोदी ने”कमल”के साथ सेल्फ़ी खींची तो कांग्रेस+”आप” के साथ चुनाव आयोग भी नाराज हो गए |
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर अहमदाबाद में आज भी एक नया विवाद खड़ा हो गया |
मोदी ने मतदान करने के बाद अपने मोबाईल से कमल के निशान के साथ सेल्फ़ी फोटो खेंची और संवाददाताओं को संबोधित किया। इस कदम के विरोध में कांग्रेस और “आप” पार्टी ने विरोध दर्ज कराया है और निर्वाचन आयोग से शिकायत कर उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चुनाव आयोग ने अहमदाबाद के चुनाव अधिकारी को कार्यवाही के लिए कहा है |
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।इन दोनों दलों ने गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है|
गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में वोट डालने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देने के लिए मीडिया द्वारा निर्धारित स्थल पर गए|
मोदी ने मीडिया से बातचीत के दौरान गुजरात की जनता से १०० दिनों में मात्र १८ घंटे ही देने के लिए माफी मांगी|
इसके पश्चात उन्होंने अपनी आदत के अनुसार कांग्रेस को जम कर निशान बनाया
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि अबकी बार मां- बेटे की सरकार चली गई। भ्रष्टाचार+बेरोजगारी+ मंहगाई + शहीदों की कुर्बानी को ध्यान में रखकर वोट देने का आग्रह किया|

अब्दुल्लाहों को गद्दी बचाने के लिए भाजपाई मोदी और खुद की जान बचाने के लिए भारत को गालियां देना लाजमी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे स्वर्ग कश्मीर में ये क्या नारकीय काम हो रहे है ?चीफ मिनिस्टर उमर कहते हैं कि बस पकड़ कर पाकिस्तान चले जायेंगे केंद्रीय मंत्री पिता फारुख अब्दुल्लाह कहते हैं कि सेकुलरिज्म की हिफाजत के लिए जम्मू कश्मीर हिंदुस्तान के साथ नहीं रहेगा ओये सत्ता सुख भोग रहे इन पिता पुत्र को जब आम चुनावों में अपनी करनी का हिसाब देना पड़ा तो साम्प्रदायिकता फ़ैलाने लग गए कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से बाहर खदेड़ने से इनको संतुष्टि नहीं हुई कि अब बेचारे विस्थापित हजारों पंडितों की आधा लाख वोटें भी गायब करवा दी |ओये ऐसे ही चलता है क्या इनका सेकुलरिज्म?

झल्ला

अरे सेठ जी पुत्र ने राज्य और पिता ने केंद्र सरकार को संभाल रखा है उसके बावजूद उनका वजूद कांग्रेस पर ही टिका है इसीलिए कांग्रेस को खुश करने के लिए कांग्रेस के धुर्र विरोधी नरेंद्र मोदी को गालियां देना बुद्धिमत्ता है और कश्मीर में आतंकवादियों से अपनी खुद की जान बचाने के लिए भारत को गालियां देना इनके लिए दानिशमंदी है

नरेंद्र मोदी के नामांकन में पग पग पर मोदी+ हर नर मोदी+घर घर मोदी से दृश्य

बनारस के तीन किलोमीटर के पग पग पर मोदी+ हर नर मोदी+घर घर मोदी जैसे नारों और दृश्यों के बीच से गुजरते हुए भाजपा के नरेंद्र मोदी ने २४ अप्रैल को लोक सभा के लिए अपना नामंकन भरा |एक कुशल गुजराती व्यापारीऔर राजनेता की भांति यहाँ मोदी ने प्रतीक +शब्दों के साथ बॉडी लैंग्वेज का भी भरपूर इस्तेमाल किया और सम्भत इसी के फलस्वरूप मंदिरों की नगरी काशी एक प्रकार से मोदी के मोह पाश में बंधी दिखाई दी | इसीके फलस्वरूप मलदहिया चौक से लेकर मिंट हाउस तक की यात्रा को पार करने में मोदी के विजय रथ को तीन घंटे लग गए |महामना मदन मोहन मालवीय+ सरदार वल्ल्भ भाई पटेल+स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की|इन स्थानों पर उन्होंने बॉडी लैंग्वेज का सटीक इस्तेमाल करते हुए चारों दिशाओं की तरफ घूम कर ९० डिग्री झुक कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया|भाजपा की परम्परा के अनुसार शंख+घड़ियाल+ ढोल आदि वाद्य यंत्रों की ध्वनि गूंजती रही
नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों के चयन तक कुशल प्रबंधन दिखाई दिया [१]छन्नूलाल मिश्र अर्थार्त बनारस गायिकी का जाना माना नाम[२]महामना मालवीय के परिवार से उनके पौत्र गिरधर मालवीय[३]बुनकर समाज से अशोक कुमार और गंगा पार लगाने के लिए निषाद समाज से वीरभद्र प्रसाद निषाद को चुना गया |नामांकन भरने के पश्चात मोदी ने छन्नू लाल मिश्रा और जिधर मालवीय के पैर छू कर आशीर्वाद लिया| पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मोदी ने स्थानीय समस्यायों के निवारण के लिए प्रतीकों का ही चयन किया | गंगा की सफाई+बनारस को धार्मिक राजधानी बनाने से लेकर हथकरघा+पतंग उद्योग को विश्वस्तरीय बनाने का वादा किया मोदी ने तीन वी VVVऔर बी BBBबखूबी प्रयोग किया|अपने निवास स्थान वडगार +कर्मस्थली वड़ोदरा और वाराणसी से भावानात्मक रिश्तों को
उजागर किया| महात्मा बुद्ध और बाबा भीम राओ आंबेडकर से भी स्वयं को जोड़ा
पग पग पर मोदी+ हर नर मोदी+घर घर मोदी के इन दृश्यों से बोखलाए आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट अरविन्द केजरीवाल अस्सी घाट पर मौन व्रत धारण करके बैठ गए जबकि कांग्रेस ने इसे चुनावी संहिता का उल्लंघन बताया |प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने देश में मोदी की लहर मानने से इंकार किया है