Ad

Tag: NarendraModi

आम आदमी पार्टी को “खासुल्ल्खास” बनाने के लिए “इल्मी” को भी साम्प्रदायिक बनना “लाजमी” है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये आम आदमी पार्टी वाले क्या बचकाना भाषण देने लग गए हैं| देख तो इनकी गाजियाबाद से चुनाव लड़ रही शाजिया इल्मी मुस्लिमों की मजलिस में फ़रमा रही हैं कि मुसलमानों को सेक्युलर होने के बजाय साम्प्रदायिक [ Communal ]होने की जरुरत है|इससे शाजिया चुनाव जीते या नहीं जीते मगर बनारस में मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण जरूर हो जाएगा केजरीवाल को मुस्लिम वोटें मिल जाएंगी और हसाडे भरी भरकम कैंडिडेट अजय राज की ऎसी की तैसी हो जाएगी |भाजपा के नरेंद्र मोदी आसानी से जीत जायेंगे| ओये इनकी पोल खुल ही गई |हसाडे रणदीप सुरजेवाला ने भी फिर से कह दिया है कि “आप” पार्टी तो अराजक लोगों का ही समूह है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी !शाजिया बी कोई अनपढ़ नही हैं और इनके तो नाम में भी इल्मी लगा हुआ हैजाहिर है केजरीवाल के नामांकन भरने से इन पहले ऐसा वातावरण तैयार करना कोई बचकाना प्रयास नहीं हो सकता| नरेंद्र मोदी को साम्प्रादायिक बताने में जुटे हुए और ज़रा जरा सी बात पर अपने कैंडिडेट्स को बदलने वाले और दिल्ली में चुनाव में साम्प्रदायिक सौहार्द की दुहाई देने वाले आम आदमी पार्टी ने अपने ही कैंडिडेट के इस साम्प्रदायिकता फ़ैलाने वाले प्रयास में कोई सुधारात्मक एक्शन नहीं लिया | इससे तो जनाब लगता है अब मुद्दे बदल गए हैं आम आदमी पार्टी को किसी भी सूरत में किसी भी कीमत पर खास पार्टी बनाना ही है और इसके लिए ख़ास लोगों के पैंतरे इस्तेमाल करना इल्मी के लिए भी लाजमी हो गया है|

ठगी में विश्व प्रसिद्द बनारस के भाग्य में तो ठन ठन गोपाल ही आना है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे अरविन्द जी केजरीवाल साहब जी ने बनारस में झोली फैला कर खुल्लम खुल्ला फर्मा दिया है कि अगर बनारस में भाजपाई नरेंद्र मोदी को जितवा दिया तो बनारसियों को मिलेगा ठन ठन गोपाल | 16 मई को नतीजे आते ही मोदी वडोदरा रवाना हो जाएंगे और बनारस के लोगों को मिलेगा एक महीने के भीतर दूसरा चुनाव और अगर बनारस के लोगों ने मोदी को चुनाव हरा दिया तो राजनैतिक भूचाल तो आ ही जाएगा।

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी मोदी या आप अगर चुनाव जीत गए तो दोनों दिल्ली की तरफ का रुख ही करेंगे और ठगी में विश्व प्रसिद्द बनारसियों के भाग्य में तो ठन ठन गोपाल ही आएगा| हाँ आपके जीतने से “आप” की पोलिटिकल हैसियत में क्रान्ति कारी उछाल लुभाव में आ जाएगा |

बयानों के माया जाल में फंसा कर मोदी नामक चिड़िया वोटों के खेतों को चुग कर फुर्र हो जाएगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

वोह मारा पापड वाले को !ओये झल्लेया देखा हसाडे नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव जी का दावँ ओये हो गए भाजपाई चारों खाने चित |माननीय “नेता” जी ने नरेंद्र मोदी की हवा निकालते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को तो उनके अपनी पार्टी के लोग ही प्रधान मंत्री नहीं बनने देंगे| नेता जी की इस बात को भाजपाई नेता सत्य करते जा रहे है |उत्तर प्रदेश में डॉ मुरली मनोहर जोशी ने मोदी की हवा[ Waive]देखने से इंकार कर दिया है| वयोवृद्ध लाल कृष्ण आडवाणी गांधी नगर में कहते फिर रहे हैं कि मोदी की नहीं ये तो भाजपा की लहर है|अब तो मानता है न कि अपने ही चिरागों से भाजपा के घर को आग अब लगी और तब लगी

झल्ला

ओ मेरे भोले पहलवान जी ये नरेंद्र मोदी के माया जाल से कब बाहर निकलोगे?इन्ही ब्यानो के फेर में पड़े रहोगे तो मोदी नामक चिड़िया वोटों के खेतों को चुग कर फुर्र हो जाएगी

कपिल सिब्बल जी वड्डे बने रहो तभी वड्डे रहोगे नहीं तो वड्डे वढेरे होकर दीवार पर ही टंगे रह जाओगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे एड्डे वड्डे वकील साहब जनाब कपिल सिब्बल जी का कमाल| ओये सिब्बल साहब ने भाजपाई नरेंद्र मोदी की शादी शुदा जिंदगी को लेकर चुनाव आयोग को हिला कर रख दिया है|मोदी के पहले के गलत सलत हलफनामों की जांच होजाणी है |अब तो आई पी सी की सारी धाराएं लगा कर मोदी को जेल की हवा खिलवा ही देंगे

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी अपने विरोधियों के बैडरूम में झांकने की आदत तो आपजी के विरोधियों में भी अब नहीं रही वोह भी अब वड्डी वड्डी गलां करने लग गए हैं और आप उन्ही की घिसीपिटी लाइन पर चल कर उन्ही के बैडरूम में ताँका झांकी करने लग गए अरे वड्डे हो वड्डे बने रहो तभी वड्डे रहोगे नहीं तो वड्डे वढेरे होकर दीवार पर टंगे रह जाओगे

भाजपा ने बहुप्रतीक्षित इलेक्शन मेनिफेस्टो आज जारी कर ही दिया

[नई दिल्ली]भारतीय जनता पार्टी ने आज अपां बहुप्रतीक्षित चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया| एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए “सबका साथ और सबका विकास” का नारा संजोय इस पत्र में देश के समक्ष चुनौतियों के साथ उनके समाधान भी सुझाये गए हैं लेकिन इस अवसर पर आयोजित सूक्ष्म प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के अधिकतर सवाल [आश्चर्यजनक रूप में ]राम जन्म भूमि को लेकर ही आये|भाजपा के पी एम् केंडिडेट नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में तीन मुख्य आश्वासन दिए
[१]मै[मोदी]अपने लिए कुछ नहीं करूंगा
[२] दायित्व निभाने के लिए परिश्रम में कोई कमी नही छोडूंगा
[3]बद नियत से काम नहीं करूंगा
इस घोषणा पत्र में मुख्य रूप से ज्वलन्त महंगाई से निपटने और दाम स्थिर रखने की समस्या से निबटने के लिए विशेष फंड बनाने का वादा किया गया है
राम मंदिर को सांस्कृतिक महत्व के साथ धारा 370 और समान नागरिक संहिता को भी शामिल कियागया है। वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी ने बताया गरीबों के लिए सस्ते मकान बनवाएं जायेंगे| 100 नए शहर बसाए जाएंगे।सबसे पिछड़े १०० जिलों का विकास कराया जायेगा | मदरसों का आधुनिकरण कराया जाएगा।छात्रों के लिए नेशनल ई-लाइबेरी बनाई जाएगी। ई=लर्निंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज भी मौजूद थे।
संचालन रवि शंकर प्रसाद ने किया
घोषणा पत्र में दर्शाई गई मुख्य आसन्न चुनौतियां निम्न हैं
[१]महंगाई[२]रोजगार[३]भ्रष्टाचार[४]काल धन[५]निति और निर्णयों में अपंगता [६]कमजोर वितरण[7]विश्वसनीयता का संकट[८]केंद्र राज्य सम्बन्ध [९]गरीब और अधिकार हीन दरार को भरना

B J P MANIFESTO 2014

B J P MANIFESTO 2014

समस्यायों से निबटने के लिए जो वायदे किये गए उनमे मुख्य निम्न हैं
1] महंगाई से निपटने के लिए विशेष फंड
2] दाम स्थिर रखने के लिए विशेष फंड
3] फसल उत्पादन के लिए रियल टाइम डाटा
4]कालेधन को लाने के लिए विशेष कानून
5]कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष अदालतें बनेंगी
6] अयोध्या में राममंदिर बनेगा
7]विदेशी किराना खुदरा में नहीं
8]भ्रष्टाचार रोकने के लिए ई-गवर्नेस
9]रोजगार केंद्र को करियर सेंटर बनाया जाएगा
10]आतंकवाद रोकने के लिए कानून बनेगा

भाजपा के पी एम् केंडिडेट नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से पी एम् इन वैटिंग रहे एल के अडवाणी का पर्चा भरवाया

भाजपा के पी एम् केंडिडेट नरेंद्र मोदी ने आज कभी पी एम् इन वैटिंग रहे लाल कृषण अडवाणी का नामांकन दाखिल कराया|सियासी अटकलों को दरकिनार करते हुए भाजपा के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण अडवाणी ने आज गुजरात के गांधी नगर से लोक सभा के लिए नामांकन दाखिल कर ही दिया |अडवाणी के साथ भाजपा के पी एम् केंडिडेट नरेंद्र मोदी भी थे| इस अवसर पर अडवाणी ने नरेंद्र मोदी के पी एम् बनने की भविष्यवाणी भी की |मोदी ने अडवाणी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को डिश निर्देश भी दिए|अभी तक भोपाल से लड़ने के लिए अडवाणी की नाराजगी की अटकलें लगाईं जा रही थी जिन्हे अब विराम लग गया है | इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लोक सभा के लिए लखनऊ से पर्चा भरा

अरविन्द केजरीवाल जी क्या भूल गए ?ये नरेंद्र मोदी तो किसी की टोपी पहनता ही नहीं है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित भाजपाई

ओये झल्लेयाये आम आदमी का बिल्ला टाँगे अरविन्द केजरीवाल कौन सा नया खेल हसाडे नाल खेल रहा है |कभी कहता है जनता की सेवा के लिए मर मिटेगा |फिर कहता है किमर जायेंगे मगर भाजपा में नहीं जायेंगे|ओये अब फरमा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी जी अगर गैस की पालिसी बनाये तो भाजपा में शामिल हो सकते हैं यारा ऐसे राष्ट्रीय पॉलिटिक्स चलती है क्या?

झल्ला

अरे मेरे भोले सेठ जी ये केजरीवाल को तो आज कल टोपी पहनने और पहनाने का चस्का लगा हुआ हैपहले कांग्रेस को टोपी पहना कर दिल्ली में ४९ दिन राज किया| अब बड़ा हाथ मारने के लिए नरेंद्र मोदी को टोपी पहनाने की जुगत मैं हैं लेकिन बेचारे भूल गए कि ये नरेंद्र नामक मोदी तो किसी की भी टोपी पहनता ही नही है | केजरीवाल ने चांदनी चौक के शाही ईदगाह पर कांग्रेसी कपिल सिब्बल के गले मिल कर टोपियां अदला बदली तो आसानी से कर ली थी मगर मोदी के सर के साइज की टोपी भी आसानी से नहीं मिलेगी

नरेंद्र मोदी ने आज सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के खिलाफ भी मोर्चा खोला:चॉपर उड़ान में विलम्भ की जांच मांगी

नरेंद्र मोदी ने आज चौ. अजित सिंह के मंत्रालय सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के खिलाफ भी मोर्चा खोला |मोदी ने अपने हेलीकाप्टर को साजिशन रोक कर रखने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली और फिर बरेली में उनके हेलिकॉप्टर को अकारण कई घंटों तक रोक कर रखा गया| भाजपा कार्यालय से आर रामकृष्ण (R. Ramakrishna) द्वारा चीफ इलेक्शन कमिश्नर को लिखे एक पत्र में इसकी जाँच की मांग की गई है |
भाजपा की ओर से इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने उनके आज के चुनावी दौरे में विलंब किए जाने की जांच कराने की निर्वाचन आयोग से मांग की है |मोदी ने कहा है कि इसके पीछे किसका हाथ है, वह इसकी भी जांच कराए।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज दावा किया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानन अधिकारियों ने उनके हेलीकाप्टर को उड़ान भरने की समय पर अनुमति नहीं दी जिसके कारण उन्हें यहां रैली में पहुंचने में विलंब हो गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में ढाई घंटे तक मोदी के हेलीकाप्टर को टेक आफ करने से रोका गया |पहले विजिबिलिटी कम होने का हवाला दिया गया उसके पश्चात ट्रैक व्यस्ता का बहाना बनाया गया उसके पश्चात बरेली में भी टेक आफ करने के समय विलम्भ किया गया |नरेंद्र मोदी को आज दिल्ली से बरेली होते हुए पंत नगर +रीवा मध्यप्रदेश जाना था बरेली की सभा में विलम्भ से पहुँचने पर मोदी ने कहा कि उनके हेलीकाप्टर को दिल्ली में साजिशन टेक आफ करने से रोका गया|गौरतलब है कि पिछले दिनों चौ. अजित सिंह ने अपने चुनावी छेत्र में आयोजित रैली में मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि बागपत के लोग मोदी के ५६ इंच के सीने की हवा निकाल देंगे चौ. अजित सिंह सेंट्रल सिविल एविएशन मिनिस्टर हैं और एयर पोर्ट्स इनकी के अंडर में आते हैं |इस बाबत सिविल एविएशन मिनिस्टर से बात करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया | नरेंद्र मोदी अब तक कांग्रेस के शहजादे+और आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल पर ही सियासी हमला करते रहे हैं |

नरेंद्र मोदी ने नहा धो कर+वैष्णो,लक्ष्मी,सरस्वती माताओं का आशीर्वाद लेकर कांग्रेस और “आप” का कर्ज लौटाया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का व्यथित नेता

ओये झल्लेया ये भाजपा के पी एम् कैंडिडेट को क्या हो गया ?देख तो यार कांग्रेस की तो चलो मान भी ले मगर इन्होने तो हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल को भी पकिस्तान का एजेंट बता दिया यारा लोक तंत्र में ऐसी भाषा चलती है क्या कभी?

झल्ला

चतुर सुजाण जी अब आप लोग अपने वोट बैंक के चक्कर में आये दिन बिना सांस लिए नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर+जहर की खेती करने वाला+अदानी का एजेंट+अम्बानी का एजेंट बताते नही अघा रहे थेलेकिन इसके साथ ही प्रशांत भूषण ने कश्मीर में जनमत संग्रह और ऐ के अंटोनी ने सैनिकों के सर काटे जाने के सम्बन्ध में ब्यान देकर मोदी को मौका दे दिया|अब चूँकि ध्वनि की प्रति ध्वनि और क्रिया की प्रतिक्रिया स्वाभाविक है शायद इसीलिए नरेंद्र मोदी ने नहा धो कर माँ वैष्णो देवी +माँ लक्ष्मी+और सरस्वती माँ का आशीर्वाद लेकर धर्म नगरी जम्मू के हीरानगर में आप का दिया हुआ आप लोगों को ही लौटा दिया| उम्मीद है आप लोग अब केवल ओनली मुद्दो की बात ही करोगे

नरेंद्र मोदी ने माँ वैष्णो देवी के दर्शन किये और कांग्रेसी अंटोनी+आप” के केजरीवाल को पाकिस्तानी एजेंट बताया

नरेंद्र मोदी ने आज माँ वैष्णो देवी शक्ति पीठ के दर्शन कियेऔर उसके पश्चात भारत विजय रैली’ कैंपेन की शुरुआत की |मोदी ने इस अभियान की पहली सभा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर करारे प्रहार किये और केंद्रीय रक्षा मंत्रीके साथ ही अरविन्द केजरीवाल को पकिस्तान का सहयोगी एजेंट बताया|
नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू कश्मीर के कटरा पहाड़ियों में स्थित माँ वैष्णो देवी शक्ति पीठ के दर्शन किये |सांझीछत से भवन तक यात्रा करके भाजपा के पी एम् प्रत्याशी मोदी ने माँ को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना अर्पित की |नरेंद्र मोदी ने यहाँ के महंत +पुजारियों से मुलाकात भी की |सांझीछत के समीप हर हर मोदीके नारे भी लगे लेकिन मोदी ने शेरा वाली माता के जयकारे लगाने का आग्रह किया |
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज अपने नए चुनावी अभियान की शुरुआत जम्मू से की। यहाँ रैली के दौरान मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। मोदी ने बिना नाम लिएआम आदमी पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण को भी निशाने पर लिया।
उन्होंने अरविन्द केजरीवाल को बिना नाम लिए ऐ के ४९ की संज्ञा देते हुए कहा कि एके-49 जिन्होंने अभी-अभी पार्टी को जन्म दिया है। इनकी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर जो नक्शा है उसमें कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया है। एके-49 के नेता कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की बात करते हैं। पाकिस्तान इनके बयानों से नाच रहा है। ये पाकिस्तान के एजेंट हैं और हिंदुस्तान के दुश्मन। जिस कश्मीर के लिए हमारे हजारों जवान शहीद हुए,उसके लिए ये जनमत संग्रह की बात करते हैं। इनको शर्म आनी चाहिए।आम आदमी पार्टी को पाकिस्तान का एजेंट बताये जाने पर विशाल रैली में ख़ामोशी छा गई [ PinDroppedSilence ]
आए दिन लोकपाल का गाना गाने वाले लोगों के दिमाग में ये बात नहीं आती कि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जम्मू कश्मीर में लागू क्यों नहीं होता।
मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवाद और वंशवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। हमारे देश के पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था, जय जवान –जय किसान। लेकिन वहीं कांग्रेस पार्टी की वर्त्तमान यूपीए की सरकार में जवानों के सिर काटे जा रहे हैं। मातृभूमि की रक्षा करने वालों को मार दिया जाता है। पुलिसवालों के हाथ में सिर्फ डंडा है और आतंकवादी उनको आकर मौत के घाट उतार देते हैं।
लालबहादुर शास्त्री ने कहा था जय किसान। लेकिन आज देश में किसान आत्महत्या कर रहा है। लालबहादुर शास्त्री के सपनों को याद करता हूं आखिर कहां गए। आज की कांग्रेस का नारा ये हो गया है, “मर जवान मर किसान”
विस्थापितों के जख्मो पर मलहम लगते हुए मोदी ने कहा “कोई मुझे बताए दुनिया में कोई ऐसा देश है जहां पाकिस्तान से भारत आए लोग नागरिक बनने के लिए चार दशकों से तड़प रहे हैं”
मोदी ने पूछा, क्या गुनाह है हमारे विस्थापित भाई बहनों का। क्यों कश्मीरी पंडितों को भागना पड़ा है। जो मां का बेटा होने का भी अधिकार नहीं दे पाए ऐसी सरकार को जम्मू कश्मीर की धरती पर रहने का अधिकार नहीं है। पश्चिमी पाकिस्तान से आए इन लोगों को भारत मां का बेटा कहने का अधिकार नहीं मिल रहा हैपाकिस्तान के साथ केजरीवाल को लपेटते हुए मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को तीन ऐ के [ AK ] लाभ पहुंचा रहे हैं।
[१]ऐ के ४७ [२] रक्षामंत्री एके एंटनी और [३]आप नेता अरविंद केजरीवाल के रूप में पाकिस्तान को तीन एजेंट मिल गए हैं, जिनकी पाक में वाहवाही हो रही है। पाक के अखबारों में इनके बयानों को दिखाया जाता है।
AK 47 के भरोसे हिन्दुस्तान की धरती को लहुलूहान करने का काम होता रहा है।
दूसरे ए के एंटनी हैं जो संसद में ऐसे बयान देते हैं कि पाक सेना की यूनिफॉर्म पहन कर आए थे। वो हमारे सेना के सिर काटने आए थे।
तीसरे हैं एके-49 जिन्होंने अभी-अभी पार्टी को जन्म दिया है। इनकी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर जो नक्शा है उसमें कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया है। एके-49 के नेता कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की बात करते हैं। पाकिस्तान इनके बयानों से नाच रहा है। ये पाकिस्तान के एजेंट हैं और हिंदुस्तान के दुश्मन। जिस कश्मीर के लिए हमारे हजारों जवान शहीद हुए,उसके लिए ये जनमत संग्रह की बात करते हैं। इनको शर्म आनी चाहिए।आम आदमी पार्टी को पाकिस्तान का एजेंट बताये जाने पर विशाल रैली में ख़ामोशी छा गई [ PinDroppedSilence ]
आए दिन लोकपाल का गाना गाने वाले लोगों के दिमाग में ये बात नहीं आती कि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जम्मू कश्मीर में लागू क्यों नहीं होता।
राहुल गांधी को आज फिर शहजादा बताते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता शहजादे हैं। वो कहते हैं कांग्रेस एक सोच है। मैं कहता हूं कि कांग्रेस सोच में पड़ गई है कि एक चाय वाला कैसे यहां तक पहुंच गया। इनको बहुत पीड़ा है। कांग्रेस के हेल्थ मिनिस्टर गुलाम नबी आज़ाद पर चुटकी लेते हुए कहा ये कांग्रेस है जहां लोग कभी गुलाम हो जाते हैं कभी आजाद हो जाते हैं।
मोदी ने कहा कि देश में इतना भ्रष्टाचार फैला है, लेकिन प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जम्मू कश्मीर में लागू क्यों नहीं होता। आए दिन लोकपाल का गाना गाने वाले लोगों के दिमाग में ये बात क्यों नहीं आती। भ्रष्टाचार को रोकना चाहिए या नहीं, लेकिन ये नहीं रोक सकते क्योंकि इनके हाथ काले हैं। राजीव गांधी कहते थे कि 15 पैसे पहुंच पाते हैं, तो वो कौन सा पंजा था जो रुपये का 15 पैसा कर देता था। जब तक रुपये को 15 पैसा करने वाला पंजा नहीं जाएगा तब तक करप्शन नहीं जाएगा।