Ad

Tag: NarendraModiInUSA

मोदी भी क्या डेमोक्रेटिक हिलेरी को जितवाने में फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं ?

[वाशिंगटन,डीसी]भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सातवीं अमेरिकी यात्रा के दौरान दो ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है जिन पर चर्चा होना स्वाभाविक है|
अपने एक भाषण के दौरान मोदी ने यूंएसऐ में रहने वाले ३० लाख भारतीयों के लिए डेमोक्रेटिक इंडियन्स का प्रयोग किया |इसके अलावा कांग्रेस के संयुक्त सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने अमेरिका के दिग्गज रहे स्वर्गीय अब्राहम लिंकन+ मार्टिन लूथर किंग के साथ ही वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी उद्धत किया |
कहने को कहा जा सकता है और शायद कहा भी जाये के भारत एक डेमोक्रेटिक कंट्री है सो इसके नागरिक भी डेमोक्रेटिक ही कहे जाने चाहिए और अमेरिकन पार्लियामेंट में वहां के राष्ट्रपति को उद्धत नहीं करें तो क्या अपने विपक्षी कांग्रेस के प्रेजिडेंट को उद्धत जायेगा
जब वहां की राजनितिक पृष्ठभूमि पर नजर डालते हैं तो कुछ यूं दिखाई देता है
यूएस ऐ में चुनाव होने जा रहे हैं |वहां की दो मुख्य पार्टियां चुनावी समर में एक दूसरे को पछाड़ने में लगी हैं |
एक पार्टी का नाम रिपब्लिकन है इसके नेता डोनाल्ड ट्रम्प हैं तो दूसरी पार्टी को डेमोक्रेटिक पार्टी कहा जाता है जिसकी अधिकृत उम्मीदवारी हिलेरी क्लिंटन को मिली हुई है |
हिलेरी वाइट हाउस में प्रथम महिला के रूप में रह चुकी हैं और भारतीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के करीब भी मानी जाती है| यही डेमोक्रेटिक पार्टी वर्तमान में सत्ता में भी हैं|
इसीलिए लगता है मोदी का प्रयोग करके डेमोक्रेटिक पार्टी इंडियन्स को अपनी तरफ झुकाने का प्रयास कर सकती है |क्योंकि डेमोक्रेटिक इंडियन्स शब्द के उच्चारण होते ही समूचा हाल तालियों से गड़गड़ा उठा था
पार्लियामेंट में बराक ओबामा का जिक्र करने के अलावा मोदी ने वहां की राजनीती पर भी तंज किये |उन्होंने बढ़ी सधी भाषा में विपक्ष के अड़ियल रवैय्ये को घेरा |
बेशक उन्होंने इसे भारत की राजनीती से जोड़ दिया,लेकिन इस एक व्यंग से ऐसा सन्देश जा सकता है जिसका सीधे सीधे नुक्सान वहां के विपक्ष में बैठी रिपब्लिकन पार्टी को हो सकता है|वैसे भी ट्रम्प के भाषणों में भारतीय और बाहरी लोगों के विरोध के स्वर सुने जा रहे हैं |शायद इसीलिए चीन भी अपने ही कारणों से इस चुनाव में कूद चूका है|
रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ प्रचार में चीन ने टॉयलेट पेपर तक लांच कर दिया है|
भारत में चीन वाली स्थिति नहीं है शायद इसीलिए प्रधान मंत्री अपने मित्र बराक ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी को जितवाने में फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the Joint Session of U.S. Congress, in Washington DC, USA on June 08, 2016.

PM Modi Again,In Foreign,Deprecated Congress Culture of Graft in India

[San Jose,USA]PM Modi Again,In Foreign, Deprecated Congress Culture of Graft in India
He also claimed that he has provided graft free governance ,till date,
In a veiled attack on the corruption during UPA regime and a barb at the Congress President’s son-in-law Robert Vadra, Prime Minister Narendra Modi today deprecated the culture of graft in the country and said he has provided graft-free governance.
He said corruption during the previous government’s time had triggered anger among people.
“In our country it doesn’t take much for allegations to come up against politicians… Someone made 50 crores, someone’s son made 250 crores, (someone’s) daughter made 500 crores, (someone’s) damaad (son-in-law) made 1000 crores…” he said addressing the Indian community at the packed SAP Centre in San Jose, California.
Switching on to a question answer mode, he asked the audience “Is the country not disappointed?”
The people replied “yes”.
“Is there not anger against corruption,” he asked.
“Yes,” people shouted.
Modi then asked, “I am standing before you. Tell me if there is any allegation against me.”
“No,” people shouted. He then told the crowd that he is giving every minute of his life in the service of the nation and he would live and die for the country.
While Modi’s reference to sons and daughters of politicians being corrupt is seen as a reference to culture of corruption in the country, the reference to son-in-law is seen as a barb at alleged land deals entered into by Vadra with the some state governments.

भारतीय प्रधान मंत्री के साथ न्यू यॉर्क में फोटो खिंचवाने की,वशीभूत प्रशंसकों में,लगी हौड़

The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting different dignitaries from Indian community .

The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting different dignitaries from Indian community .

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वशीकरण से प्रभावित अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय के सोशल कार्यक्रम जारी है|अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकल कर पी एम भी अपने प्रशंसकों से अलग अलग मुलाकात कर रहे हैं और डिनर अटेंड कर रहे हैं हर कोई इस क्षण को कैमरे में कैद करने को लालायित दिख रहा है इसके लिए फोटो सेशन हो रहे हैं |
पी एम को देखने और उनके साथ डिनर का यह सिलसिला न्यूयॉर्क में जारी है|
भारतीय समुदाय द्वारा श्री मोदी के सम्मान में आयोजित भोज के अवसर पर केंद्रीय विदेश और प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज भी उपस्थित हुईं |
भारत के राजदूत द्वारा श्री मोदी के सम्मान में दिए गए भोज के अवसर पर बढ़ी संख्या में भारतीय समुदाय के हिन्दू और मुस्लिम समुदायों के गणमान्य व्यक्ति आमंत्रित किये गए | .
 Narendra Modi with the organizers of the Indian community dinner Smt. Sushma Swaraj is also seen.

Narendra Modi with the organizers of the Indian community dinner
Smt. Sushma Swaraj is also seen.


PHOTO CAPTION
[1]The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting different dignitaries from Indian community over the dinner, in New York on September 28, 2014.

मोदी भापे ने UNGA में योगगुरु बाबा रामदेव+श्री श्री रवि शंकर महाराज का कर्ज भी चूका दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र भाई दामोदर मोदी का कमाल ओये मोदी भाई ने वैश्विक भाई चारे के लिए १९३ देशों की संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में विश्व योग दिवस मनाने का उपदेश दे डाला ओये ये तो ना भूतो न ही भविष्यति

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी मन+जीत भाई मोदी ने लगे हाथों योग गुरु बाबा राम देव और श्री श्री रवि शंकर महाराज का सारा कर्ज भी चूका दिया

भारत के प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क के महापौर से आतंकवाद और आवासीय समस्या पर चर्चा की

भारत के प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क के महापौर से आतंकवाद और आवासीय समस्या पर चर्चा की
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे के पहले चरण में न्यूयॉर्क के महापौर से आतंकवाद के साथ ही आवासीय समस्या पर चर्चा की| narendra modi in u s a
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को एयर फ़ोर्स बोइंग विमान से ,वाया फ्रैंकफर्ट, न्यूयॉर्क पहुंचे।
अमरीका में भारत के राजदूत डॉ. एस. जयशंकर ने प्रोटोकॉल निभाते हुए जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
मैडिसन एवेन्यु पहुँच कर उत्साहित समर्थकों से बातचीत करने के लिए होटल के बाहर सुरक्षा कर्मियों के घेरे से बाहर आ गए |
श्री मोदी ने न्यूयॉर्क शहर के महापौर और अमरीका के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के निदेशक से भी मुलाकात की |
न्यूयॉर्क के मैडिसन एवेन्यु में प्रधानमंत्री की प्रतीक्षा कर रहे सैकड़ों उत्सुक लोगों ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कुछ समय इन लोगों के साथ बातचीत की। मैडिसन एवेन्यु के निकट स्थित होटल में प्रधानमंत्री ठहरेंगे।
न्यूयॉर्क के महापौर बिलडे ब्लासियो ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
चर्चा के दौरान मेयर ने प्रधानमंत्री को न्यूयॉर्क शहर की सार्वजनिक आवासीय परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने भी भारत में ‘सबके लिए आवास’ के लक्ष्य के बारे में बताया और सबके लिए वहन करने योग्य आवासों के लिए बेहतर परियोजनाओं में भागीदारी की संभावना के बारे में बात की।
इस दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत लम्बे समय से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। श्री ब्लासियो ने 11 सितंबर के आतंकी हमले के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए न्यूयॉर्क शहर द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
अमरीका के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर हैरल्ड वारमस ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता, कुपोषण और टीकाकरण संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting the Director, US National Cancer Institute, Prof. Harold Varmus, in New York, on September 26, 2014.
[२]The PM Shri Modi being greeted by the people, in New York, o