Ad

Tag: NarendraModiNewPM

प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात को आगे बढ़ाया और ट्वीट करके नशाखोरी की समस्‍या पर सुझाव मांगे

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात को आगे बढ़ाया और ट्वीट करके नशा खोरी की समस्‍या पर सुझाव मांगे |
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकराल होते जा रही नशा प्रवृति से निपटने के लिए सुझाव और अनुभव मांगे हैं
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा है
‘ मन की बात ’ कार्यक्रम के दौरान मैंने नशाखोरी की समस्‍या के बारे में मुझे चिट्ठी लिखने वाले कई दोस्‍तों के बारे में बात की थी। मैंने कहा था कि मैं अगले कार्यक्रम में इस बारे में बात करुंगा। नशाखोरी की समस्‍या से निपटने के मुद्दे पर मैं आपको सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं। यदि आपने इस क्षेत्र में काम किया है तो कृपया अपने अनुभवों को साझा करें। इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) से भी मैं अपने अनुभवों को साझा करने का आह्वान करता हूं।आज योग गुरु बाबा राम देव ने राजनीती में गुरु बन कर उभरे पी एम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की समझा जा रहा है के इन दोनों समाज सेवी नेताओं मेंयोगको बढ़ाव देने+ब्लैकमनी और नशा खोरी को समाप्त करने पर चर्चा हुई |
प्रधानमंत्री ने ट्वीट्स की एक शृंखला में कहा ‘‘यदि आपके व्‍यक्तिगत अनुभव हैं और आप उसे सार्वजनिक रूप से साझा नहीं करना चाहते हैं तो कृपया आप इन अनुभवों के बारे में http://pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ पर # मन की बात हैशटैग का इस्‍तेमाल करके मुझे सीधे लिख सकते हैं।
फोटो कैप्शन
Baba Ramdev calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on November 04, 2014.

PM Greets Nation On Dhanteras+Salutes Bravery of Policemen on Police Commemoration Day

[New Delhi]PM Greets Nation On Dhanteras+Salutes Bravery of Policemen on Police Commemoration Day
Prime Minister Of India Sh.Narendra Modi Greeted Nation On Dhanteras And Saluted Bravery of Policemen on Police Commemoration Day.
Greeting the nation on the occasion of Dhanteras. Sh Modi said
“Greetings on Dhanteras. May Lord Dhanvantari bless us with prosperity, joy and good health.
Indian P M, Shri Modi, has saluted the bravery of Nation.s policemen on Police Commemoration Day.
P M Said “On Police Commemoration Day we salute all the brave martyrs who sacrificed their lives, putting service above themselves. Words can never describe the valour and dedication of our policemen. Their bravery, service and spirit of sacrifice will always inspire us,”

नरेंद्र मोदी जी क्या ये ही अच्छे दिन हैं या वाकई अच्छे दिन आने वाले हैं ?

नरेंद्र मोदी चुनावों से पहले कहते फिरते थे कि अच्छे दिन आने वाले हैं|चुनाव जीतने के बाद कहने लगे अच्छे दिन आ गए|अब विपक्षी पूछने लगे हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे |अगर ऐसे ही अच्छे दिन के वायदे किये गए थे तो बुरे दिन कौन से होते होंगे |क्योंकि महंगाई सुरसा राक्षसी की तरह अपना मुह फाड़े ही जा रही हैं|
बिजली+पेट्रोल+डीजल+खाद्य पदार्थों के साथ ही रेल भी महंगी हो चली है |अपने मंत्रियों के कच्चे चिट्ठे खुलने लगे हैं| अपने गवर्नरों की रेल पटरी पर नहीं आ पाई है|शिक्षा के छेत्र में उठे विवाद अभी भी खड़े हैं|डी यूं चार साल के कोर्स के मामले में सरेंडर करने को तैयार नहीं है| सी पी एम टी की परीक्षा का पेपर गाजियाबाद में लीक हो गया है |सांसद स्थानीय समस्यायों को निबटवाने में अक्षम साबित हो रहे हैं| राज्यों में अपराध+भ्र्स्टाचार का ग्राफ नीचे नही हुआ है| रेल यात्रा भाड़े में १४.२% और माल भाड़े में ६.५% की बढ़ोतरी से चारों तरफ हाहाकार सा मच गया है | हाशिये पर आ चुके राजनीतिक दलों को गेम में लौटने के लिए बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है| इस नकारात्मक एक्शन से रोजाना मीडिया में सुर्खियां बटोरी जा रही हैं |कुछ लोग प्रेस रिलीज़ जारी करने और कुछ लोग सडकों पर पुतले फूंकने +रैल रोकने के उपक्रम करने में लग गए हैं |
केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने जख्मों पर नमक मसलते हुए कहा है कि सरकार द्वारा रेल यात्री किराये व माल भाड़े में बढोतरीका फैसला कठिन लेकिन सही फैसला है | जेटली ने कहा है कि रेलवे का अस्तित्व तभी बचेगा अगर यात्री सुविधाओं के लिए भुगतान करें|यदपि कांग्रेस अपने सभी पैंतरों से केंद्र सरकार को घेरने में लगी हैलेकिन इसी पार्टी के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कमोबेश अपने उत्तराधिकारी के कर्मो का समर्थन करते हुए कह दिया है कि किसी भी सरकार के लिए सभी कारकों को वश में करना संभव नहीं होता है|
ऐसा नहीं कि मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है |मंत्रालयों से कबाड़ कबाड़ियों के हवाले किया जा रहा है +मीटिंग्स हो रही हैं+विदेशों में मोदी झंडे बुलंद हो रहे हैं | राजनीतिक प्रश्न का उत्तर तत्काल दिया जा रहा है+पानी उपलब्धि का बखान किया जा रहा है|अर्थार्त हर फील्ड में +मंत्रालय में उठापटक दिख रही हैं| लेकिन महंगाई पर तात्कालिक प्रभाव नहीं दिख रहा |
यहाँ एक किस्सा याद आ रहा है एक बार एक गावं में नया प्रधान बनाया गया गावं की समस्यायों को सुलझाने के लिए उसने सुबह से शाम तक गावं की गलियों के चक्कर लगाने शुरू कर दिए एक सप्ताह बाद गावं वालों ने जब शिकायत की कि समस्याएं तो जस की तस ही हैं|इस पर प्रधान जी का जवाब आया कि तुम्हारी समस्याएं तो तुम्ही जानो मेरी भाग दौड़ में कोई कमी+कसर हो तो बताओ |यह उदाहरण अभी शत प्रतिशत खरा उतरा यह कहना जल्द बाजी होगा क्योंकि अभी इस सरकार को बने तीन सप्ताह ही हुए हैंऔर नरेंद्र मोदी का गुजरात इतिहास भी इसकी इजाजत नहीं देता |

सोनिया जी अगर चुनावों में ओनली “मोदी” भापे पर नजर रखलेते तो ये दिन नहीं देखते

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखी हसाड़ी सोनिया गांधी जी की दरियादिली? सोनिया जी ने अपनी रायबरेली में ४००० लोगों को शुक्राना भोज छकाया|इसके साथ ही उन्होंने फिरोज गांधी मैदान में यह भी फरमाया है कि अब हम लोगों को पौने ग्यारह करोड़ भारत वासियों का समर्थन मिला है |अब भाजपाइयों को उनकी मनमानी नहीं करने देंगे उनके सभी कार्यों पर नजर रखेंगे और सोणी कांग्रेस की आन बान शान को वापिस ला कर रहेंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी झल्लेविचारानुसार अगर आप लोग केवल एक भाजपाई नरेंद्र मोदी भापे के सियासी कदमो पर नजर रखलेते तो आप लोग ये दिन नहीं देखते|

Barack Obama ,To Compete Narendra Modi,Signs For Affordable Student Loan Payments?

Barack Obama ,To Compete Narendra Modi,Signs For Affordable Student Loan Payments In The Field Of Education+ Economy Reforms It Seems That American Barack Obama And Indian Narenndra Modi Are Running Neck To Neck .In India President Read New Economy Path Of Modi Govt.Whereas In U S A Barack Obama directed the Secretary of Education to propose regulations to allow the opportunity to cap student loan payments
On June 9, 2014, President signed a new Presidential Memorandum directing the Secretary of Education to propose regulations that would allow an additional nearly 5 million federal direct student loan borrowers the opportunity to cap their student loan payments at 10 percent of their income. The memorandum also outlines a series of new executive actions aimed to support federal student loan borrowers, especially vulnerable borrowers who may be at greater risk of defaulting on their loans
Today, 71 % of students earning a bachelor’s degree graduate with debt, which averages $29,400. While most students are able to repay their loans, many feel burdened by debt, especially as they seek to start a family, buy a home, launch a business, or save for retirement.
The President and his administration have a long track record of taking steps to make college more affordable and accessible for families. And as part of his year of action to expand opportunity for all Americans, the President is committed to building on these efforts by using his pen and his phone to make student debt more affordable and manageable to repay.
This is not The First Time In 2009 Obama Has Said “We will provide the support necessary … to complete college and meet a new goal: by 2020, America will once again have the highest proportion of college graduates in the world.”

गोवा राज्य के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा वासियों को बधाई ट्वीट की

गोवा राज्य के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा वासियों को बधाई ट्वीट की है|
नरेंद्र मोदी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गोवा के लोगों को बधाई और राज्य विकास की नई उचाइयां छूने की कामना की |
प्रधानमंत्री का ट्वीट
“गोवा के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गोवा के लोगों को बधाई, आने वाले वर्षों में गोवा राज्य विकास की नई ऊचाईयों को छुए”।
गौरतलब है कि गोवा को पुर्तगालियों से १९ दिसंबर १९६१ को आजाद करवाया गया था २६ साल तक यूनियन टेरिटरी रहने के पश्चात ३० मई १९८७ में गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था|

नरेंद्र मोदी ने अपनी जीवनी को पाठ्य क्रम में शामिल किये जाने की मुहीम की हवा निकाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जीवनी को पाठ्य क्रम में शामिल किये जाने की मुहीम की हवा निकाली |
१६ वीं लोक सभा में रिकॉर्ड बहुमत से आये १५ वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन वृतांत स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने का विरोध किया है |
गौरतलब है कि भाजपा शासित गुजरात +मध्यप्रदेश के राज्यों में नरेंद्र मोदी की सफलता को पाठ्यक्रमों में शामिल करने की मुहीम चली है| मोदी ने इस कदम का आज यह कहते हुए विरोध किया कि जीवित व्यक्तियों को स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं बनाया जाना चाहिए।
नरेंद्र मोदी के इस कदम ने उन्हें अपने विरोधियों से एक कदम और आगे खड़ा कर दिया है|मालूम हो कि पूर्व में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और आर जे डी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जीवनियों से सम्बंधित खबरें आती रही है|मुलायम सिंह यादव के ७४ वें जन्म दिन पर मुलायम सिंह यादव को समर्पित मंदिर के निर्माण और समाजवादी चालीसा को बेहद चर्चा मिली थी |लालू प्रसाद यादव और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती राबड़ी देवी को भी यही सम्मान दिया जा चूका है| इनमे से किसी भी नेता ने उस सम्मान का विरोध नहीं किया|

चाय वाले नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से पी एम पद की न्युक्तिपत्र प्राप्त किया, 26 मई को पद की शपथ लेंगे

नरेंद्र मोदी ने १६वी लोक सभा के लिए रिकॉर्ड जीत दर्ज करा कर आज राष्ट्रपति से प्रधान मंत्री पद की न्युक्तिपत्र प्राप्त किया | 26 मई को पद की शपथ ग्रहण समारोह होगा| इसी के साथ ही 30 साल बाद किसी गैर कांग्रेस सरकार के पूर्ण बहुमत पाने का युग शुरू होने जा रहा है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट के बाद मोदी ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति से मिलने आया था। राष्ट्रपति ने मुझे औपचारिक पत्र :प्रधानमंत्री की नियुक्ति का: दिया है और 26 मई को शाम 6 बजे शपथ के लिए आमंत्रित किया है।इससे पूर्व लोह पुरुष के रूप में पहचान बनाने वाले नरेन्द्र मोदी का एक अलग ही रूप नजर आया |
आज भाजपा संसदीय दल का नेता चुने जाने पर इस कदर भावुक हो गए कि उनका गला रूंध गया और आंखों से आंसू छलक आए। अपने को संयत करने के प्रयास में वह कुछ देर अपना संबोधन बीच में रोक कर सिर झुकाए खड़े रहे। पानी पी कर शांत होने पर उन्होंने अपना भाषण आगे बढ़ाया|
इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे मोदी ने आज संसद भवन में पहली बार प्रवेश करते समय संसद भवन की सीढ़ियों पर माथा टेक कर ‘‘लोकतंत्र के मंदिर’’ के प्रति सम्मान जताया।यह फोटो सोशल साइट्स पर बेहद लाइक की जा रही है |
संसद भवन के मुख्य द्वार पंहुचने पर भाजपा नेताओं ने गुलदस्ते भेंट करके उनका स्वागत किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्‍व में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 15 सदस्‍यों के प्रतिनिधिमंडल ने आज 14:30 बजे राष्‍ट्रपति से मुलाकात की। लालकृष्‍ण आडवाणी+ डॉ. मुरली मनोहर जोशी+श्रीमती सुषमा स्‍वराज+ वेंकैया नायडू+ अरुण जेटली+ नितिन गडकरी+ अनन्‍त कुमार+ थावर चन्‍द गहलोत+ प्रकाश सिंह बादल चन्‍द्र बाबू नायडू+ उद्धव ठाकरे+राम विलास पासवान+ नेफु रियो + सुखबीर सिंह बादल प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे| प्रतिनिधि मंडल द्वारा मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुन लिए जाने के संबंध में एक पत्र राष्‍ट्रपति को सौंपा गया।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee with the leader of the BJP Parliamentary Party, Shri Narendra Modi, at Rashtrapati Bhavan in New Delhi on May 20, 2014 when the President invited Shri Narendra Modi to form the next government.