Ad

Tag: narendraModiVisitBanglaDesh

बंगला देश के साथ २२ अहम समझौते हुए लेकिन ग्लास अभी भी खाली है ,जिसमे”तीस्ता” जल आना शेष है

[नई दिल्ली]बंगला देश के साथ २२ अहम समझौते हुए लेकिन ग्लास अभी भी थोड़ा खाली है ,जिसमे”तीस्ता” जल आना शेष है| भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्ला देश में दो दिवसीय दौरे में २२ अहम मुद्दों पर समझोते हुए हैं यह अपने आप में एक उपलब्धि है लेकिन ग्लास अभी भी भरा नहीं है और इस खाली स्थान में तीस्ता जल विवाद शामिल है |गंगा+ब्रह्म पुत्र के पानी पर चर्चा कर चुके दोनों देश तीस्ता के जल पर कोई समझौता डिक्लेअर नहीं कर पाये |पीएम श्री मोदी ने तीस्ता के मुद्दे को भी मानवता के आधार पर हल करने का संकेत जरूर दिया है |
ढाका यूनिवर्सिटी में दिए अपने सम्बोधन में श्री मोदी ने कहा कि पानी+पंक्षी+पवन पर कोई वीजा नहीं लगता इसीलिए पानी एक राजनितिक मुद्दा नहीं हो सकता
गंगा और ब्रह्मपुत्र के पानी के संबंध में हम साथ चले हैं।तीस्ता पर भी कोई हल निकल आएगा |
पी एम ने कहा कि मानवता+मानवीय मूल्यों के आधार पर पानी का मुद्दा भी हल कर लिया जाएगा
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच फरक्का और तीस्ता के पानी के मुद्दे को लेकर 18 साल से विवाद है। दिसंबर से मार्च के बीच इस नदी में पानी का बहाव कम हो जाता है। इस वजह से बांग्लादेश में मछुआरों और किसानों को परेशानी होती है। बांग्लादेश दोनों देशों के बीच नदी के पानी का 50-50 फीसदी बंटवारा चाहता है। लेकिन पश्चिमी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राजी नहीं हैं।
मोदी के लिए सीएम ममता बनर्जी को इस समझौते के लिए राजी करना भी किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। चूंकि ममता की सहमति के बिना तीस्ता के जल बंटवारे पर कोई समझौता नहीं हो सकता। यही वजह है कि ममता के बांग्लादेश पहुंचने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनको भी विशेष दर्जा दिया

मोदी की बंगला देश यात्रा से अब भारत को शांतिनोबल प्राइज+यूंएन सिक्योरिटी कौंसिल ,फिजाओं में गूजेंगे

[नई दिल्ली]भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की बंगला देश की दो दिवसीय यात्रा के पश्चात आज से भारत के लिए शांतिनोबल प्राइज और यूंएन सिक्योरिटी कौंसिल विश्व की फिजाओं में अवश्य गूजेंगे|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा संपन्न करके आज स्वदेश लौट आए। जब तक इस यात्रा का राजनितिक पोस्ट मार्टम शुरू हो तब तक इस यात्रा के दौरान प्राप्त उपलब्धियों के दावों पर सकारात्मक नजर डाली जा सकती हैं
विपक्ष के तमाम तानों के बावजूद शुरू की गई इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान ऐतिहासिक भू सीमा समझौते की पुष्टि के अतिरिक्त आपसी सहयोग को मजबूती प्रदान करने के लिए दोनों देशों ने 22 समझौतों पर हस्ताक्षर किएहै ।विस्तारवाद को दरकिनार रख कर शांति के साथ विकासवाद के मार्ग का अनुसरण करने के लिए ऐतिहासिक लैंड बॉउंड्री एग्रीमेंट को अमली जामा पहना कर विश्व में शांति प्रयासों की शृंखला में एक बढ़ा नाम लिख दिया गया है |क्योंकि इस एक कदम से शांति+विकास के साथ दिलों को जोड़ा गया है और दोनों देशों के लगभग ५१ हजार लोगों के मानवीय अधिकारों की रक्षा हुई है |
इस प्रयास की तुलना बर्लिन की दीवार ढहने के साथ की जा रही है|यह अपने आप में नोबल शांति पुरूस्कार के लिए पर्याप्त है |चीन और पाकिस्तान भारत की जमीन के लिए बॉर्डर पर आये दिन संकट पैदा करते रहते हैं लेकिन भारत ने शांति के लिए विकास वाद का मार्ग चुना है |
ऐसी ही कोई घटना दुनिया के किसी और भू-भाग में होती तो विश्व में बड़ी चर्चा हो जाती, नोबेल प्राइज देने के लिए रास्ते खोले जाते लेकिन भारत बांग्ला देश जैसे गरीब देशों को इसके लायक नहीं समझा जाता नरेंद्र मोदी के अपने शब्दों में “हमें कोई नहीं पूछेगा क्योंकि हम गरीब देश के लोग हैं लेकिन गरीब होने के बाद भी अगर हम मिलके चलेंगे, साथ-साथ चलेंगे, अपने सपनों को संजोने के लिए कोशिश करते रहेंगे, दुनिया हमें स्वीकार करे या न करे, दुनिया को ये बात को मानना पड़ेगा कि यही लोग हैं जो अपने बल-बूते पर दुनिया में अपना रास्ता खोजते हैं, रास्ता बनाते हैं, रास्ते पर चल पड़ते हैं।”नोबल शांति पुरूस्कार के लिए केवल एक यही प्रयास का उल्लेख पर्याप्त नहीं है इसे पूर्व भी भारत ने प्रथम और द्वितीय विश्व युद्धों में कभी अपने लिए युद्ध नहीं किया हमेशा यूं एन की पीस कीपिंग फ़ोर्स में सक्रीय भूमिका निभाई पहले महायुद्ध में भारत के १३ लाख सैनिक शामिल हुए और ७० हजार लोगों ने क़ुरबानी दी |दूसरे विश्व युद्ध में भी १५ लाख भारतियों ने शांति प्रयासों में सक्रीय भूमिका निभाई |यही नहीं बांग्ला देश की स्वतंत्रता के लिए १९७१ में आक्रमण कारी पाकिस्तान के पकडे गए ९० हजार सैनिकों को भी बिना शर्त वापिस किया गया इस सब के बावजूद क्या भारत को शांति नोबल प्राइज के लिए कंसीडर किया जाएगा ?क्या भारत को अंतराष्ट्रीय सिक्योरिटी कौंसिल में स्थाई सदस्यता के विषय में यूं एन की में सोच में कोई बदलाव आएगा ऐसे अनेकों यक्ष प्रश्न आज से विश्व की फिजाओं में अवश्य गूजेंगे
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing at the Bangabandhu International Convention Centre, in Dhaka, Bangladesh on June 07, 2015.