Ad

Tag: National Zoological Park

जब्‍त किए गए अवैध वन्‍य जीवों के उत्‍पादों को राष्‍ट्रीय प्राणी विज्ञान उद्यान में जलाया

[नई दिल्ली]पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्रीप्रकाश जावडेकर की उपस्थिति में आज बढ़ी संख्या में अवैध वन्‍य जीव उत्‍पाद राष्‍ट्रीय प्राणी विज्ञान उद्यान में जलाए गए |इस अवसर पर मंत्री ने सरकार वन्‍य जीवों के चोरी छिपे शिकार और वन्‍य उत्‍पादों के अवैध व्‍यापार पर कड़े रुख का प्रदर्शन भी किया
प्रकाश जावड़ेकर ने वन्‍य जीव उत्‍पादों के अवैध व्‍यापार से जैव विविधता को गंभीर खतरा बताया
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर ने कहा है कि सरकार वन्‍य जीवों के चोरी छिपे शिकार और वन्‍य उत्‍पादों के अवैध व्‍यापार को बर्दाश्‍त नहीं करेगी क्‍योंकि वन्‍य जीव उत्‍पादों के अवैध व्‍यापार से जैव विविधता को गंभीर खतरा है.
धरती पर सभी जीव समूहों के सामंजस्‍यपूर्ण सह-अस्तित्‍व की आवश्‍यकता पर बल देते हुए श्री जावेडकर ने कहा कि सरकार जब्‍त किए गए उत्‍पादों को सार्वजनिक रूप में भस्‍म करके वन्‍यजीवों के अनैतिक और अवैध व्‍यापार के खिलाफ सुदृढ़ संदेश देना चाहती है
वे आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय प्राणी विज्ञान उद्यान में जब्‍त किए गए अवैध उत्‍पादों को जलाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कर रहे थे. उन्‍होंने कहा कि पशुओं की तस्‍करी और चोरी-छिपे शिकार से अर्जित धन हमेशा अवैध गतिविधियों में लगाया जाता है|
पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा नष्‍ट किए गए वन्‍यजीव उत्‍पादों में ऐसे उत्‍पाद शामिल हैं जो बाघों+हाथियों+तेंदुओं+शेरों+ सांपों,+हिरणों +नेवलों+उल्‍लुओं आदि वन्‍य जीवों से निकाले गए थे. इस उद्यान में उपलब्‍ध कुछ वन्‍य जीव उत्‍पाद भी इस अवसर पर जलाए गए.
इस अवसर पर वन्‍यजीवों से सम्‍बद्ध विभागों+वन्‍य जीव अपराध नियंत्रण ब्‍यूरो+पुलिस+सीमा शुल्‍क जैसी कानून लागू करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Information and Broadcasting (I/C), Environment, Forest and Climate Change (I/C) and Parliamentary Affairs, Shri Prakash Javadekar consigning the illegal wildlife products to flames in the incinerator, at the National Zoological Park, in New Delhi on November 02, 2014.