Ad

Tag: NationalHeraldCase

विरासत में मिले ऐजेएल के ३०० शेयर्स से शांतिभूषण भी अब कांग्रेस में अशांति फैलाएंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया१हमने केंद्र की सरकार को रुला के रख दिया | ओये आज चौथे दिन भी हमने संसद नहीं चलने दी अब देखते हैं कैसे हसाडे नेताओं को नेशनल हेराल्ड फ्रॉड केस में फंसाते हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी ठीक है आप लोग संसद को जाम रख कर केंद्र और अदालत पर दबाब बनाने में कामयाब हो भी जाओ मगर अब शांति भूषण का क्या करोगे? शांति को अपने पिता की विरासत में मिले ऐजेएल के ३०० शेयर्स को लेकर आप लोगों की जिंदगी में अशांति फ़ैलाने को अदालत में जा रहे हैं |विरासत में मिले ऐजेएल के ३०० शेयर्स से शांतिभूषण भी अब कांग्रेस में अशांति फैलाएंगे

राहुलगांधी जी कम से कम ये तो तय कर ही लो के जुडिशरी में विश्वास है या अविश्वास

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये सरकार जितना भी जोर लगा ले नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर हम डरने वाले नही ,एक इंच भी पीछे हटने वाले नहीं हैं| हमने संसद को ठप्प करके रख दिया है |अब तो सुख नाल टीएमसी ने भी हमारे सपोर्ट में बहिष्कार कर दिया

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी! एक तरफ आप जी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी जुडिशरी में विशवास प्रगट कर रहे हैं ओ दूसरी तरफ नेशनल हेराल्ड फ्रॉड केस में हाई कोर्ट के निर्णय को बदले की भावना बता रहे हैं |अरे राहुलगांधी जी कम से कम ये तो तय कर ही लो के जुडिशरी में विश्वास है या अविश्वास

नेशनल हेराल्ड मुद्दे के लिए हाईकोर्ट को धन्यवाद,असहिषुणता+दलितउत्पीड़न ड्रामों से तो छुटकारा मिला

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम जागरूक नागरिक

ओये झल्लेया ये संसद में क्या हो रहा है?ओये नेशनल हेराल्ड फ्रॉड का केस चल रहा है अदालत में और कांग्रेस के न्रेतत्व वाली विपक्ष ने लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही को दो बजे तीसरी बार ठप्प करवा दिया और केंद्र सरकार इसे गैर जिम्मेदाराना+अनैतिक+अलोकतांत्रिक बता कर अपना पल्ला झाड़ रही है
सरकार कह रही है के मुख्य विपक्षी पार्टी दुर्भावनापूर्ण हथकंडा अपना कर संसद के कामकाज और देश के विकास के मार्ग को बाधित नहीं करे, अन्यथा इसका उलटा प्रभाव पड़ेगा अरे भाई और कितना उल्टा होगा संसद चल नहीं रही+बिल पास हो नहीं रहे+विकास हो नहीं रहा

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाहो ! भला हो हाई कोर्ट जेडा उन्होंने कांग्रेस को ऐ वाला नवा मुद्दा फड़ा दिया वरना असहिषुणता+दलित उत्पीड़न की पटकथा वाले ड्रामों को संसद और संसद के बाहर रोजाना झेलना पड़ रहा था |

नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस के संसद में हंगामे को केंद्र सरकार ने अनैतिक बताया

[नई दिल्ली]संसद में नेशनल हेराल्ड के अदालती केस को लेकर कांग्रेस के हंगामे को सरकार ने गैर जिम्मेदाराना+अनैतिक+अलोकतांत्रिक बताया है :
कांग्रेस के शोर शराबे के फलस्वरूप संसदीय कार्यवाही को तीसरी बार दो बजे स्थगित किया गया है
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अदालत के समन के एक दिन बाद संसद में कांग्रेस सदस्यों के हंगामे को गैर जिम्मेदाराना, अनैतिक और आलोकतांत्रिक करार देते हुए सरकार ने आज कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी दुर्भावनापूर्ण हथकंडा अपना कर संसद के कामकाज और देश के विकास के मार्ग को बाधित नहीं करे, अन्यथा इसका उलटा प्रभाव पड़ेगा।
संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सदन में कांग्रेस पार्टी का आचरण लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है, कोई मुद्दा नहीं बता रहे हैं और सदन में हंगामा कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि किसी ने बताया कि नेशनल हेराल्ड के मामले पर कांग्रेस सदस्य शोर शराबा कर रहे है। अगर ऐसी बात है तो भारत की न्यायपालिका स्वतंत्र है। अदालत को किसे नोटिस भेजना है, किसे बुलाना है, किसे नहीं बुलाना है.. इन बातों में सरकार का कोई दखल नहीं होता है। यह तय करना अदालत का काम है।
वेंकैया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 50 साल से अधिक समय देश पर शासन किया है और अब एक नयी सरकार आई है जो विकास को आगे बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को दुरूस्त बनाने के कार्य में लगी है और वे बिना किसी विषय के मुद्दा खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, कांग्रेस का यह आचरण गैर जिम्मेदाराना, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है। यह आचरण और कार्रवाई कपोल कल्पना पर आधारित है। यह अनुचित है। उसका यह दुर्भावनापूर्ण हथकंडा उसके खिलाफ उल्टा प्रभाव डालने वाला हो सकता है, यह उसे समझना चाहिए।’

काँग्रेस ने नेशनल हेराल्ड अदालती केस को लेकर संसद की ठप्प और सरकार को भी ललकारा

[नयी दिल्ली]काँग्रेस ने नेशनल हेराल्ड अदालती केस को लेकर सरकार को संसद और मीडिया में ललकारा काँग्रेस ने नेशनल हेराल्ड केस को अदालत के बाहर संसद और मीडिया में भी उतारा जिसे लेकर कांग्रेसी सदस्यों ने बिना नोटिस दिए बिना मुद्दा बताये संसद के दोनों सदनों को ठप्प किया और सोनिया गांधी ने सरकार को मीडिया में ललकारा |
नेशनल हेराल्ड मामले की पृष्ठभूमि में आक्रामक मुद्रा अपनाए कांग्रेस सदस्यों ने आज संसद में सरकार पर कथित रूपसे ‘बदले की राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा किया। इसके कारण दोनों सदनों में कामकाज ठप हो गया और दो बार के स्थगन के बाद कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर देना पड़ा।
सुबह लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेसी सदस्य आक्रामक तेवरों के साथ आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे। ये सदस्य नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ ‘‘तानाशाही नहीं चलेगी, बदले की राजनीति बंद करो, हिटलरशाही नहीं चलेगी, हम ना डरे हैं , ना डरेंगे , सच की लड़ाई लडेंगे ’’ जैसे नारे लगा रहे थे।
लोकसभा में अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि आसन को इस बारे में न तो कोई नोटिस दिया गया है और न ही कांग्रेस के नेता स्वयं यह बताने को तैयार हैं कि मामला क्या है ? महाजन ने कहा, ‘‘ न तो आपके नेता कुछ बता रहे हैं , न आपने कोई नोटिस दिया है , ऐसे ही हंगामा कर रहे हैं। ऐसा तो पहली बार हो रहा है सदन में।’’
संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने भी कांग्रेसी सदस्यों पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ सदन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था लेकिन अचानक से ऐसी कौन सी बात हो गयी जिसने विपक्षी सदस्यों को इतना विचलित कर दिया। ये सदस्य बिना नोटिस के भी अपनी बात रख सकते हैं। देश की जनता जानना चाहती है कि उनका मुद्दा क्या है, विषय क्या है ? ’’ कांग्रेस के किसी सदस्य ने मुद्दे के बारे में नहीं बताया और वे केवल नारेबाजी करते रहे। हंगामे तथा नारेबाजी के समय सोनिया गांधी भी सदन में मौजूद थीं।
इससे एक दिन पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कोई राहत देने से इंकार कर दिया था और उनसे निचली अदालत के समक्ष पेश होने को कहा था।
अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मैं नोटिस के बिना भी आपको बोलने की अनुमति देने को तैयार हूं लेकिन मुझे पता ही नहीं है कि आपका मुद्दा क्या है ? ’’ राज्यसभा में भी यही स्थिति रही जहां कांग्रेसी सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।
इसके इतर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज मीडिया में कहा, ‘‘ मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं। मैं किसी से डरती नहीं हूं।’’ संसद में कांग्रेस पार्टी की रणनीति समिति की बैठक के बाद सोनिया गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं। मैं किसी से डरती नहीं हूं। मैं परेशान नहीं हूं।’’ उनसे संवाददाताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में उनके खिलाफ दिल्ली की एक अदालत द्वारा जारी समन को रद्द करने की अपील को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा नामंजूर किए जाने को लेकर सवाल किया था।
कांग्रेस अध्यक्ष की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी और अन्य की इस मामले में आज भर के लिए पेशी से छूट संबंधी याचिका को स्वीकार कर लिया था।
अदालत ने हालांकि उन्हें 19 दिसंबर को निजी रूप से पेश होने को कहा है।
फाइल फोटो