Ad

Tag: NationalTraumaCenter

भारत के पीएम ने नेपाल के साथ पड़ौसी धर्म निभाते हुए विकास के लिए”बस”सहित महत्वपूर्ण समझौते किये

The P M Shri N Modi flagging off the Kathmandu-Delhi Direct Bus Service, in Kathmandu, Nepal,

The P M Shri N Modi flagging off the Kathmandu-Delhi Direct Bus Service, in Kathmandu, Nepal,

[काठमांडू,नेपाल ]भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के साथ पड़ौसी धर्म निभाते हुए यहाँ के विकास के लिए अनेकों महत्वपूर्ण समझौते किये |
राष्ट्रिय ट्रॉमा सेंटर +दोनों देशों में डायरेक्ट बस सर्विस +ट्विन सिटी आदि अनेकों समझौते हुए|
काठमांडू में आज राष्‍ट्रीय ट्रामा सेंटर को औपचारिक रूप से सौंपने और उसके उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह में श्री मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच संबंध अब विश्‍वास के इंजन की ऊर्जा से आगे बढ़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रामा सेंटर से खतरे से जूझ रहे जीवन बचाये जा सकेंगे इसलिए यह दोनों देशों के बीच आशा और मैत्री का अनूठा प्रतीक है।
भारत और नेपाल के प्रधान मंत्री ने काठमांडू से दिल्ली और भारतीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी उसी समय दिल्ली से काठमांडू के लिए बस को झंडी दिखाकर रवाना किया |दोनों देशों से प्रतिदिन कम से कम एक बस चलाई जायेगी। बस में टेलीफोन सुविधा भी दी गई है
प्रधानमंत्री की नेपाल यात्रा के दौरान हस्‍ताक्षर किए गए समझौतों/सहमति आशय पत्रों और आयोजनों की सूची
1]नेपाल पुलिस अकादमी पर सहमति आशय पत्र (एनपीए)
2]नेपाल पुलिस अकादमी की पटिृका का अनावरण
3]पर्यटन पर सहमति आशय पत्र
4]पारम्‍परिक दवाओं पर सहमति आशय पत्र
5]युवा आदान प्रदान पर सहमति आशय पत्र
6]श्री सरोज कुमार पोद्दार अध्‍यक्ष पारादीप फास्‍फेड लिमिटेड, द्वारा चल मृदा परीक्षण वाहन की चाबियां, नेपाल सरकार के कृषि विकास मंत्रालय के सचिव श्री जय मुकुंद खनाल को सौंपा जाना
7]एक अरब अमरीकी डालर ऋण लाइन समझौता
8]मोटर वाहन समझौता (एमवीए)
9]अरूण III के लिए पीडीए पर सहमति आशय पत्र
10]अयोध्‍या–जनकपुर के बीच टविन सिटी समझौता
11]काठमांडू-वाराणसी के बीच टविन सिटी समझौता
12]लुंबिनी-बोधगया के बीच टविन सिटी समझौता
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi unveiled the plaque to inaugurate the National Trauma Centre, at the official handover and inaugural ceremony of the National Trauma Centre, in Kathmandu, Nepal on November 25, 2014.
The Prime Minister of Nepal, Shri Sushil Koirala and the Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj are also seen.