Ad

Tag: NavjotSinghSidhu

सिद्धू के विवादों की नवजोत:आचार संहिता का उल्लंघन

[जालंधर, पंजाब] सिद्धू के जीवन में विवादों की नवजोत आये दिन प्रज्वलित होती रहती है शायद इसीलिए विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे |अब उन्होंने कॉलेज को ग्रांट देकर अपने विरुद्ध कार्यवाही को आमंत्रित कर लिया है|
नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब सरकार में स्थानीय निकाय मंत्री हैं उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जालंधर के एक निजी कॉलेज की कंप्यूटर लेब के लिए १० लाख रु की ग्रांट देने की घोषणा की है जबकि शाहकोट उपचुनाव के चलते जिले में आचार संहिता लगी हुई है जिसके चलते ग्रांट की घोषणा संहिता का उल्लंघन माना जा सकता है |
स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। इस बार सिद्धू ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
शाहकोट उपचुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। सरकार द्वारा की गई कोई भी घोषणा आचार संहिता का उल्लंधन है|

सिद्धू साहिब पहले सो रहे थे क्या ?

सिद्धू साहिब पहले सो रहे थे क्या”?
पंजाब के जीरकपुर के पीरमुछल्ला में एक अवैध बिल्डिंग के खिलाफ
अनेकों शिकायतें दर्ज करने के बावजूद जब कार्यवाही नहीं हुई तो
रिहाईशी बिल्डिंग भर गई और फिर भरभरा कर गिर गई ,इससे सत्तारूढ़ कांग्रेस की साख को भी झटका लगा|
इस पर लोकभलाई का वास्ता देते हुए लोकल बॉडी मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने १९ अप्रैल की रात को पूरी बिल्डिंग ही सील करवा दी
अब उस बिल्डिंग में रहने वाले बेघर हो रहे लगभग ५० परिवारों ने पूछ ही लिया “सिद्धू साहिब पहले सो रहे थे क्या?
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डिंग बनाने वाला पुष्प एम्पायर अकाली दल से वाबस्ता है जबकि शिकायत करता स्थानीय कांग्रेसी नेता है |जिसकी पुकार पर सिद्धू दौड़े चले आये लेकिन पीड़ितों के दर्द सुलझाने के बजाय बिल्डिंग ही सील करा गए

सिद्धू के खिलाफ पार्किंग ठेकेदार को मारने के केस में एससी का फैंसला सुरक्षित

[चंडीगढ़,दिल्ली] सिद्धू के खिलाफ पार्किंग ठेकेदार को मारने के केस में एससी का फैंसला सुरक्षित |सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ एक पार्किंग ठेकेदार को मारने के केस में अपना फैंसला सुरक्षित रख लिया है|३० साल पुराने इस अपराध में निचली अदालत ने सिद्धू को आरोपमुक्त कर दिया था लेकिन हाई कोर्ट ने आरोपी को गैरइरादतन हत्या का दोषी करार दे दिया और ३ वर्ष की सजा सुनाई थी |सिद्धू ने अब सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के फैंसले को चुनौती दी है|
२७ दिसंबर १९८८ को पटिआला में ६५ वर्षीय गुरनाम सिंह को कार पार्किंग विवाद में आवेश में आकर सिद्धू ने मुक्का मार कर गिरा दिया था जिसके पश्चात् उसकी मृत्यु हो गई थी |सिद्धू वर्तमान में पंजाब में कांग्रेस की सरकार के लोकल बॉडी मिनिस्टर हैं

पंजाब में माइनिंग पर २१ अप्रैल तक फूलप्रूफ पालिसी :सिद्धू

दिल्ली,चंडीगढ़] सिद्धू ने पंजाब में माइनिंग पर नई फूलप्रूफ पालिसी बनाने का आश्वासन दिया |प्राप्तजानकारी के अनुसार पंजाब के लोकल बॉडी मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार और अनेकों राज्यों में इस विषय पर चर्चा की है \गौरतलब हे के पंजाब में ड्रग और माइनिंग के अवैध कारोबार की मुखालफत करके ही कांग्रेस ने सरकार बनाई है लेकिन एक वर्ष बीतने के पश्चात् भी एक दो छोटी मछलियों को पकड़ने के अलावा कोई काम नहीं हुआ है |ये दोनों घ्रणित व्यवसाय प्रदेश की आत्मा और खजाने को लगातार जख्मी कर रहे हैं| सिद्धू मंत्री होने के साथ ही केबिनेट सब कमिटी के चेयरमैन भी हैं जाहिर है सबसे ज्यादा छीछालेदर इनकी हो रही है

३० साल पुराने केस में नवजोत सिंह सिद्धू भी जायेंगे जेल?

[चंडीगढ़,पंजाब] सलमान के बाद क्या नवजोत सिंह सिद्धू भी जायेंगे जेल |२० साल पुराने केस में सलमान के बाद ३० साल पुराने केस में सिद्धू भी जायेंगे जेल?
बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान को २० वर्ष पुराने हिरण के शिकार मामले में ५ अप्रैल को पांच साल की जेल सुनाई गई है
अब तीस वर्ष पुराने हत्या के केस में पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के वर्तमान लोकल बॉडी मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी घिरते नजर आने लगे हैं|शिकायतकर्ता ने सर्वोच्च अदालत में रजत शर्मा के २०१० में “आप की अदालत” नामक शो की सी डी प्रस्तुत करके बताया हे के सीडी में सिद्धू ने स्वयं हत्या की बात स्वीकारी है |प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धू के वकीलों द्वारा इससे इंकार तो नहीं किया मगर इस नए सबूत को विलम्भ से लाया गया सबूत बता कर इससे पल्ला झड़ने का प्रयास किया गया है|

रेतखनन माफिया में सिद्धू आग लगाएंगे और कैप्टेन उनका धुंआ निकाल देंगे

[जालंधर,पंजाब] सिद्धू रेतखनन माफिया में आग लगाएंगे और कैप्टेन उनका धुंआ निकाल देंगे
पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया के एक महीने में रेतमाफिआ का काला चिट्ठा खोल कर रख देंगे|सर्किट हाउस में चुनिंदा पत्रकारों से बात करते हुए |कपिल शर्मा के शो के लाफिंग जट्ट ,सिद्धू के अनुसार इस मामले के तह तक जाने के लिए तीन मंत्रियों की एक कमिटी बनाई गई है जिसमे उनके अलावा मनप्रीत बादल और तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा भी शामिल है|यह कमिटी एक महीने में अपनी रिपोर्ट मुख्य मंत्री को सौंपेगी| गौरतलब हे के पंजाब में अवैध रेतखनन में सी एम् और पूर्व सी एम् के परिवार के सदस्यों का नाम आ रहा है |एक मंत्री को इस्तीफा तक देना पढ़ा है|इसीलिए मुद्दा गर्माया हुआ है |
फाइल सिम्बॉलिक फोटो

पंजाब में छोटी मछली पकड़ो,सढ़ी शार्क को तैरने के लिए खुला प्रदूषित तालाब

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब में छोटी मछली पकड़ो,सढ़ी शार्क को तैरने के लिए खुला प्रदूषित तालाब पंजाब मे आजकल एक आध छोटी मछली को पकड कर भ्रष्टाचार के विरुध युद्ध का दिखावा किया जा रहा है जाहिर है इससे बढ़े शार्क को खुला तालाब मिलना स्वाभाविक है |इस वर्ष के पहले महीने जनवरी में भ्र्ष्टाचार में लिप्त कुछ पकड़ बुक की गई है लेकिन इनमे से अधिकाँश छोटे कर्मी ही रिश्वत दिखाए गए हैं |किसी बढ़ी मछली का जिक्र कहीं नहीं किया जा रहा |आरोप -प्रत्यारोप की राजनीती में मार्च २०१७ में पुनः सत्ता प्राप्त किये २६ वे मुख्य मंत्री कांग्रेस के कैप्टेन अमरिंदर सिंह की सरकार ने ड्रग्स+स्मगलर्स+करप्ट पॉलिटिशंस+ के विरुद्ध कोई विशेष उपलब्धि दर्ज नहीं कराई है|यहाँ तक लुधियाना जैसे इंडस्ट्रियल शहर में क्राइम को नियंत्रित नहीं किया जा सका है |अपने दागी मंत्री राणा गुरमीत को बचने की जुगत में दागी पूर्व अकाली मंत्रियों को भी मानों अभयदान दे दिया गया है|पंजाब में पानी वाली जमीन के मालिकाना हिसाब किताब को ऑनलाइन करना किसी की प्राथमिकता में दिखाई नहीं दे रहा|
जनवरी माह में निम्न भ्र्ष्ट कर्मियों को पकड़ने में जरूर सफलता प्राप्त की गई है |
डिस्ट्रिक्ट फ़ूड सप्लाई कंट्रोलर संगरूर को विजिलेंस विभाग द्वारा ४०००० रु की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कराया गया है |यह आपसी व्यवसाईक शत्रुता के चलते सम्भव हुआ है क्योंकि एक लेबर ठेकेदारकी शिकायत पर यह कदम उठाया गया है|
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने लुधियाना के म्युनिसिपल कारपोरेशन के एक जूनियर तकनीशियन और इलेक्ट्रिक पंप ड्राइवर को ४००० रु की रिश्वत के लिए गिरफ्तार किया|
विजिलेंस ने एक बढ़ी मछली के रूप में पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के डॉ रजनीश अरोरा को अनेकों अनियमितताओं के लिए हिरासत में लिया गया है
पूर्व प्रधान मंत्री इंद्रा कुमार गुजराल यूनिवर्सिटी से मामला जुड़ा हो ने के कारण यह राजनितिक कदम ज्यादा लगता है |क्योंकि गुजराल के पुत्र वर्तमान में राजयसभा के अकाली सांसद हैं| नवजोत सिंह सिद्धू को पूर्व डायरेक्टर नवजोत पाल सिंह रंधावा के विरुद्ध सी बी आई जांच के लिए अपने ही सी एम को पत्र लिख कर औपचारिकता करनी पढ़ी है| स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टस के लिए भी अभी उपयुक्त शुरुआत की प्रतीक्षा है
सम्भवत इसी ढिलाई के चलते ,हाल ही में , सी एम की लिकप्रियता को भी झटका लगा है| भरसक प्रयासों के बावजूद
इनके दो खासुलखास पर्सनालिटीज हटाए जा चुके हैं रेत खनन माफिया को सहयोग करने का दंश झेल रहे कांग्रेस के मंत्री राणा गुरजीत सिंह का इस्तीफा हाई कमांड के निर्देश पर स्वीकार करना पढ़ा |इसके आलावा चीफ सेक्रेटरी सुरेश कुमार की नियुक्ति को हाई कोर्ट दुवारा खारिज कर दिया गया है |सुरेश भी कैप्टेन अमरिंदर सिंह के नजदीकी कहे जाते हैं|

लाफिंग जट्ट “सिद्धू” को “कपिल शर्मा शो” छोड़ नहीं रहा

[मुंबई]‘लाफिंग जट्ट “सिद्धू” को “कपिल शर्मा शो” नहीं छोड़ रहा
“कपिल शर्मा शो” के निर्माताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू के ‘द कपिल शर्मा शो’ से अलग होने की अफवाह को खारिज किया|इस शो से सिद्धू को लगभग २५ करोड़ रुपये की सालाना आय का अनुमान है |
द कपिल शर्मा शो’ के निर्माताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस हास्य कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों का खंडन किया है।
कुछ समय से ऐसी अफवाहें थीं कि सिद्धू लोकप्रिय स्टैंडअप हास्य कलाकार कपिल शर्मा के कार्यक्रम से अलग हो रहे हैं ।
क्रिकेटर से नेता बने 52 वर्षीय सिद्धू ने एक गैर-राजनीतिक फोरम “अवाज-ए-पंजाब” बनाया था। इससे पहले उन्होंने भाजपा और राज्यसभा से अपनी सदस्यता से 18 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था।
सिद्धू की पत्नी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अब वह पंजाब की राजनीति पर ध्यान केन्द्रित करेंगे और ऐसे में उन्होंने 30 सितंबर तक के सभी कार्यक्रम रिकार्ड करा दिए हैं । उन्होंने पहले ही कार्यक्रम से अलग होने की घोषणा कर दी है।
इससे उनके कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों को बल मिला था।
के9 प्रोडक्शन [कपिल प्रोडक्शन कंपनी] की क्रिएटिव प्रमुख प्रीति सिमोन्स ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देना बेकार है। उनके कार्यक्रम छोड़ने के बारे में सभी अफवाहें गलत हैं।

लाफिंग जट्ट सिद्धू ने भाजपा से इस्तीफा दे ही दिया

[चंडीगढ़,पंजाब]लाफिंग जट्ट सिद्धू ने भाजपा से इस्तीफा दे ही दिया\सिधु ने अपना गैरराजनीतिक दल बना लिया है
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने आज औपचारिक रूप से भाजपा से इस्तीफा दे दिया।
18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले सिद्धू ने भाजपा छोड़ने का अपना इस्तीफा पार्टी प्रमुख अमित शाह को भेज दिया।
सिद्धू ने अपने पत्र में कहा है, ‘‘मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। :भाजपा के साथ: लंबे समय का साथ , दुखदायी निर्णय.. मेरी पत्नी, बच्चे और पार्टी नहीं, अकेले पंजाब :आता है: पहले है।
पंजाब, पंजाबियत और हरेक पंजाबी को जीतना होगा।’’ हालांकि, सिद्धू की डॉ पत्नी और अमृतसर :पूर्व: से भाजपा विधायक ने अभी तक पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है। ‘ सिद्धू के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगती रही हैं। शुरूआत में, उनके आप में शामिल होने की बात हो रही थी और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में इसके चेहरा बनने की चर्चा हो रही थी। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनके तीखे हमले से इसकी संभावना समाप्त हो गयी है।
इस महीने की शुरूआत में ‘आवाज-ए-पंजाब’ फोरम गठित करने के बावजूद उन्होंने भाजपा से इस्तीफा नहीं दिया था।
52 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी ने 2004 से लेकर 2014 तक लोकसभा में अमृतसर का प्रतिनिधित्व किया।
भाजपा ने 2014 के संसदीय चुनाव में उन्हें अमृतसर से नहीं उतारने का निर्णय लिया। पार्टी ने अभी केन्द्र में मंत्री अरूण जेटली को वहां से मैदान में उतारा था लेकिन वह अमरिंदर सिंह से चुनाव हार गये।

कॉमेडियन कपिल ने पीएम् के”अच्छे दिनों”पर कटाक्ष करके अपने मेंटर”सिद्धू”संग जाने का संकेत दिया

[मुंबई] कॉमेडियन कपिल ने पीएम् के”अच्छे दिनों”पर कटाक्ष करके अपने मेंटर”सिद्धू”संग जाने का संकेत दिया
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बी एम् सी को मोहरा बनाते हुए पीएम् के अच्छे दिनों पर कटाक्ष किया इस पर हंसने के बजाय महाराष्ट्र सरकार ने तत्काल कार्यवाही शुरू करा दी अब असलियत सामने आने पर कपिल शर्मा की कुल्हाड़ी खुद उनके अपने पावों पर लगनी तय मानी जा रही है|बी एम् सी द्वारा रिश्वत खोर अधिकारी को खोजने के साथ ही खुल कर कपिल शर्मा के कार्यालय में अवैध निर्माण की बात भी की जाने लगी है | दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के चुनाव अभियान में ‘‘अच्छे दिन आने वाले हैं’’ का नारा दिया था।और कपिल शर्मा को स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड अम्बेसडर भी बनाया था लेकिन हाल ही में कपिल शर्म के शो के मुख्य किरदार नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा भाजपा और राज्य सभा की सदस्यता छोड़ने के पश्चात् कपिल शर्मा के भी सुर बदलने लग गए|
प्रि रिकार्डेड शो के दौरान सिद्धू के “आप” और भाजपा से रिश्तों पर भी प्रश्न चिन्ह लगाए गए |अब बी एम् सी के नोटिस को लेकर प्रधान मंत्री पर निशाँ साध कर कपिल ने यह संकेत दे दिया है के पंजाब में होने जा रहे चुनावों में सिद्धू के साथ ही वोह भी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं |
मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज अपने ट्विटर पेज पर आरेाप लगाया कि उनके कार्यालय के निर्माण के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम {बीएमसी] ने उनसे पांच लाख रपये की रिश्वत की मांग की है और अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये सवाल किया कि क्या ये हैं आपके ‘‘अच्छे दिन’’।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फौरन शर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुये उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कपिल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाते हुये और अपना दुख व्यक्त करते हुये आज सुबह ट्वीट किया, ‘‘मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रूपये के आयकर का भुगतान कर रहा हूं और फिर भी मुझे अपना कार्यालय बनाने के लिए बीएमसी को पांच लाख रपये रिश्वत देना पड़ता है।’’ उन्होंने इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुये लिखा, ‘‘ये हैं आपके अच्छे दिन?’’उधर सूत्रों के अनुसार कपिल शर्मा ने अपने अँधेरी स्थिर कार्यालय में अवैध निर्माण करा लिया है जिसे लेकर उन्हें नोटिस जारी हुए हैं