Ad

Tag: NCC

मोदीभापे !आंतरिक व्यवस्था का पतनाला तो अभी भी अराजकता ही गिरा रहा है।

FB_IMG_1611286829887#भजपाईचेयरलीडर
ओये झल्लेया! अब भारत बदल चुका है।शत्रुओं के समक्ष झुके रहने वाला हसाडा मजबूर मुल्क अब महामारी फैलाने वाले वायरस के खिलाफ या फिर पाकिस्तान और चीन जैसे बीमार मुल्कों से लगी सीमाओं पर मजबूती से खड़ा है।ओए !अब एनसीसी के 100000 कैडेट्स को सीमावर्ती इलाकों में तैनात करके सीमाओं को और मजबूत किया जाएगा। हसाडे राफल को संयुक्त अरब अमीरात जैसे मुल्क हवा में फ्यूल भर रहे हैं
#झल्ला
IMG_20210123_110130_539भापा जी!आप की सारी गल्लां सिर मत्थे लेकिन आंतरिक व्यवस्था का पतनाला तो अभी भी अराजकता ही गिरा रहा है।
सोर्स लिंक https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1692926

NCC Provides a Sense of Mission:PM Of India “Modi”

[New Delhi]NCC Provides a Sense of Mission:PM Of India “Modi”
The Prime Minister,Narendra Modi, today addressing the NCC rally in New Delhi. appreciated the role of NCC
He said that the life of a NCC cadet is beyond the uniform, the parade and the camps; and added that the NCC experience provides a sense of mission.
The Prime Minister said that the NCC experience offers a glimpse of India, its strength and its diversity.
He said that
emperors+rulers+governments
do not make a nation,
but a nation is made by its citizens, youth, farmers, scholars, scientists, workforce, and saints.
He said that NCC cadets inspire confidence about the future of India, and instill pride about the strength of our youth.
The Prime Minister appreciated the role of NCC in furthering the cause of cleanliness. He also called for continuing the movement towards digital transactions
PM Modi presented the trophy to the winners also
The Minister of State for Defence, Shri Subhash Ramrao Bhamre, the Chief of Army Staff, General Bipin Rawat, the Chief of Naval Staff, Admiral Sunil Lanba, the Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal B.S. Dhanoa and The DG, NCC, Lt. Gen. Vinod Vashisht were also present

२१ जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीसी कैडेट्स से सहयोग का पीएम ने किया आग्रह:एनसीसी रैली

[नई दिल्ली]अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीसी कैडेट्स से सहयोग का पीएम ने किया आग्रह
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने एनसीसी कैडेटों का आह्वान किया कि वे 21 जून को पहले अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्‍य में देशभर में एक शानदार समारोह का आयोजन करें।
एनसीसी रैली के अवसर पर देशभर के कैडेटों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे आग्रह किया कि वे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जुट जायें, जिससे पूरी दुनिया को एक मजबूत प्रेरणादायक संदेश पहुंच सके।
पीएम ने कहा कि योग अब पूरे विश्‍व में फैल चुका है और चूंकि योग हमारे देश में उदित हुआ, इसलिए हमें विश्‍व को बताना है कि योग एक संतुलित और समर्थ मानव की रचना के लिए बहुत जरूरी है।
कैडेटों द्वारा स्‍वच्‍छ भारत अभियान को समर्पित एक झांकी के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका आरंभ 125 करोड़ भारतीयों में स्‍वच्‍छता के प्रति झुकाव पैदा करने के लिए किया गया है। उन्‍होंने कैडेटों से आग्रह किया कि वे स्‍कूलों और गांवों में इस विषय में जागरूकता पैदा करें। उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत एक तरह से मातृभूमि की सेवा भी है।
प्रधानमंत्री ने पिछले एक महीने के दौरान कैडेटों द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। बालिका कैडेट की बहुत संख्‍या में भागीदारी को देख कर उन्‍होंने गणतंत्र दिवस को याद करते हुए कहा कि पूरी परेड एक तरह से ”स्‍त्री शक्ति” का समारोह था। उन्‍होंने कहा कि देशवासियों को यह संदेश मिल गया है कि रानी लक्ष्‍मीबाई और जीजा माता आज प्रत्‍येक गांव और प्रत्‍येक परिवार में मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर से कैडेट यहां आये हुए हैं और वे एक लघु भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि स्‍वामी विवेकानंद और महात्‍मा गांधी जैसे महान व्‍यक्तियों ने भी भारत की अस्मिता को समझने के लिए देशभर की यात्रा की थी। उन्‍होंने कहा कि देश की विविधता को समझने के लिए पूरे देश में घूमना आवश्‍यक है और कैडेटों को यह अवसर मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एनसीसी रैली को देखकर उन्‍हें अपने बचपन के दिन याद आ गए जब वे स्‍वयं एक एनसीसी कैडेट थे, हालांकि एक कैडेट के रूप में उन्‍हें दिल्‍ली आने का अवसर न‍हीं मिला था। गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्‍य में, जिसका अंग यह रैली है, दिल्‍ली आगमन के लिए चुने जाने हेतु कैडेटों द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की। अपने सम्बोधन में श्री मोदी ने एन सी सी से जुड़े रहे अनेकों प्रतिभाओं का उल्लेख किया और गॉर्ड ऑफ़ आनर का निरिक्षण भी किया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi inspecting the Guard of Honour, during the Prime Minister’s NCC Rally, in New Delhi on January 28, 2015.

विद्या नाॅलेज पार्क में एनआईसी के कैम्प में 25 राज्यों के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क में एनसीसी द्वारा आयोजित एनआईसी कैम्प में आज 25 राज्यों के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया |
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एनसीसी युक्त सेल्फ फाइनेन्स शिक्षण संस्थान विद्या नाॅलेज पार्क में एनसीसी द्वारा दस दिवसीय नेशनल इन्टीग्रिटी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के इस कैम्प में देश भर के लगभग 25 राज्यों के एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे है।
कैम्प कमाण्डेन्ट 70 UP Bnके कर्नल दीपेन्द्र सरीन ने जानकारी देते हुए बताया कि कैम्प में 18 बटालियन के 600 एनसीसी कैडेट्स एवं स्टाॅफ मौजूद है। कैम्प के सुचारू संचालन का जिम्मा पन्द्रह एएनओ ANOऔर पच्चीस जेसीओ JCOको दिया गया है।
कैम्प में कैडेट्स के लिए एजुकेशनल विजिट, विभिन्न राज्यो के पारंपरिक रंगो से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किये जा रहे हैं
विद्या नाॅलेज पार्क के प्रबन्धन तंत्र ने कहा कि ऐसे कैम्प कराने से वीकेपी के विद्यार्थियो में देशभक्ति की भावना का संचार होगा।
कैम्प में कर्नल संजीव दहिया एवं विद्या नाॅलेज पार्क के ओआईसी एनसीसी सौरभ शर्मा सहित एनसीसी के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है।

सबसे बडें युवा संगठनNCCके लिए आज NAS.इंटर कालेज में ६६ जूनियर केडेट्स भर्ती किये

[मेरठ] सबसे बडें युवा संगठन NCC. के लिए आज NAS.इंटर कालेज में जूनियर केडेट्स की भर्ती हुई
जिसमे 66 कैडिटस का चयन किया गया |यह भर्ती एन.सी.सी. उददेश्यो को ध्यान में रखकर की गई है
इस साल की शुरूआत के लिए देश के सबसे बडें युवा संगठन एन.सी.सी. के जूनियर कैडिटस की भर्ती आज एन.ए.एस.इ.का.में की गई। इसमें 13 से 16 आयु वर्ग के 66 बालको को भर्ती किया गया। ये सभी कक्षा 8 और 9 में पढ़ने वाले छात्र है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती आभा शर्मा, चीफ आफिसर+ 72 यू.पी.बटालिन के ट्रूप कमांडर दीपक शर्मा,संजय कुमार, सुबेदार नुरत राम,सी.एच एम राकेश सिंह,हवलदार सनजीत कुमार और मनोविज्ञान के प्रवक्ता अजित चैधरी सहित अन्य अध्यापको ने भर्ती में सहयोग दिया।

एनसीसी की प्रांसगिकता भविष्य में बढ़ेगी और यह अच्छे नागरिक+कर्मठ जवान+अधिकारी तैयार करेगी:अनि‍रूध चक्रवती

एनसीसी की प्रांसगिकता भविष्य में बढ़ेगी और यह अच्छे नागरिक+कर्मठ जवान+अधिकारी तैयार करेगी:अनि‍रूध चक्रवती राष्ट्रीय केडेट कोर[ NCC ] के महानिदेशक ने लेफ्टिनेंट जनरल अनि‍रूध चक्रवती ने 23 मई, 2014 को नागपुर का दौरा किया और प्रशिक्षण गतिविधियों का जायजा लिया
लेफ्टिनेंट जनरल चक्रवर्ती, [विशिष्ट सेवा मैडल], ने 22 और 23 मई, 2014 को नागपुर का दौरा किया। इस दौरान वे कैम्पटी में एनसीसी की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी और सिविल लाईन्स में एनसीसी के ग्रुप मुख्यालय भी गए।
नागपुर ग्रुप मुख्यालय में महानिदेशक की अगवानी महाराष्ट्र एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल सुबोध कुमार और ग्रुप कैप्टन महेश उपासनी, ग्रुप कमांडर ने की।
एनसीसी के महानिदेशक ने नागपुर में एनसीसी की प्रशिक्षण गतिविधियों का जायजा लिया और केडेटों और कर्मचारियों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होनें अपने संबोधन में एनसीसी के अधिकरियों और कर्मचारियों से कहा कि एऩसीसी में हमें लक्ष्य से भटके बगैर केडेटों में चरित्र+ मैत्री+ अनुशासन+ नेतृत्व+धर्म निरपेक्ष मूल्यों का संचार करना है। साहसिक कार्यों की भावना का उल्लेख करते हुए उन्होनें कहा कि देश के युवाओं के लिए निस्वार्थ सेवा के आदर्शों की जरूरत है।महानिदेशक ने कहा कि एनसीसी की प्रांसगिकता भविष्य में बढ़ेगी और यह अच्छे नागरिक और सशस्त्र बलों के लिए कर्मठ जवान और अधिकारी तैयार करेगी।
अकादमी के कमांडेंट मेजर जनरल आर के शर्मा ने महानिदेशक को कक्षाओं और कक्षा के बाहर हो रहे प्रशिक्षण कार्य को दिखाया। महानिदेशक ने अति आधुनिक इनडोर फाइरिंग रेंज और सिमुलेटर भी देखा।
लेफ्टिनेंट जनरल चक्रवर्ती ने पहली दिसंबर 2013, को एनसीसी के महानिदेशक का पदभार संभाला था। वह राष्ट्रीय मिलिट्री अकादमी कालेज, देहरादून और एनडीए के छात्र रहे हैं।
फोटो कैप्शन
The Director General NCC, Lt. Gen Aniruddha Chakravarthy interacting with the meritorious cadets of Nagpur Group, during his visit to Group Headquarter, in Nagpur on May 23, 2014.

बाल वैज्ञानिकों ने पहली बार ४ फ़ीट लम्बे हाइड्रो राकेट का सफल प्रेक्ष्हण किया

[मेरठ]बाल वैज्ञानिकों ने आज ४ फ़ीट लम्बे हाइड्रो राकेट का सफल प्रेक्ष्हण किया।
प्रगति विज्ञानं संस्था लगातार विज्ञानं के प्रचार प्रसार के लिए शोध कार्य करती रहती है |
आज एन ए एस इंटर कॉलेज में संस्था की टीम ने ४ फ़ीट लम्बे हाइड्रो राकेट का सफल प्रेक्ष्हण किया।
इस टीम में गीता दक्षः ,मोनिका ,नेहा ,अर्पित ,दीपक सिंह शामिल रहे|
दीपक शर्मा के साथ मतीन अंसारी,रोहिणी ,मनोज कुमार ,गीता सचदेवा,माला और सुशील भरद्वाज के साथ एन सी सी की टीम भी साथ रही .
इस प्रकार की यह पहली सफल उड़ान बताई गई है|

एन सी सी युवा पीढ़ी को, देश के लिए,एक बेहतर नागरिक और इन्सान बनाने वाली संस्था है

[मेरठ]एन.ए.एस. कालिज में एन.सी.सी. दिवस मनाया गया |इस अवसर पर एन सी सी को एक बेहतर नागरिक और इन्सान बनाने वाली संस्था बताया गया
देश के लिए युवा शक्ति को एक बेहतर नागरिक, जवान और मानव संसाधन बनाने वाली राष्ट्रीय कैडिट कोर [NCC ]आज 65 वर्ष की हो गई है |इस दिवस को सेलेब्रेट करने के लिए मनाये जा रहे एन सी सी सप्ताह का भी आज विधिवत समापन किया गया
इससे पूर्व एन.सी.सी. दिवस का शुभारम्भ कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। एन.सी.सी. कैडिट नेहा, गीता, मोनिका, निशा, अलिशा ने वन्दना एवं स्वागत गीत से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। एन.सी.सी. अधिकारी दीपक शर्मा ने एन.सी.सी. का इतिहास बताते हुए कहा कि 1948 में पं0 जवाहर लाल नेहरू द्वारा हदयनाथ कुंजरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कैडिट कौर की स्थापना की गई थी। युवाओ ने सबसे बड़े संगठन का उददेश्य उस दौरान सेना के लिए युवाओ को तैयार करना था परन्तु अब उन्हे अच्छा सैनिक बनाने के साथ-साथ उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और देश को मानव संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। अशोक शर्मा ने कहा कि एन.सी.सी. हमें चाल-ढाल, रहन-सहन के साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। गर्ल्स कैडिटस ने देशभक्ति के गानो पर नृत्य भी किया। इस दौरान क्विज व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र और अंशु गौतम ने किया। श्रेष्ठ कैडिटस को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा0 राजेश मोहन शर्मा, अजीत चौधरी, रंजना शुक्ला, उर्मिला शर्मा, शशि बाला व ज्योति त्यागी भी रहे। ऐ.के. शर्मा ने कहा कि एन सी सी युवा पीढ़ी को एक बेहतर नागरिक और इन्सान बनाने वाली संस्था है

रक्षा राज्‍यमंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने राष्ट्रीय चरित्र निर्माण को समर्पित एनसीसी की वेबसाइट का शुभारंभ

रक्षा राज्‍यमंत्री श्री जितेन्‍द्र सिंह ने आज दिल्‍ली में एनसीसी की वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस वेबसाइट में एनसीसी की गतिविधियां+ एनसीसी से जुड़ने के लिए छात्रों को प्रोत्‍साहित करने की जानकारी +ऑन-लाईन नामांकन की सुविधा उपलब्‍ध है। रक्षा राज्‍यमंत्री ने अपने संबोधन में स्‍वचालन को बढ़ावा देने के लिए तकनीक के इस्‍तेमाल के लिए एनसीसी मुख्‍यालय की कोशिशों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि नई वेबसाइट से कैडेटों को प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी मिलने में आसानी होगी। उन्‍होंने युवाओं में अनुशासन और नेतृत्‍व के गुण उभारने के लिए एनसीसी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की|
इससे पहले एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. भल्‍ला ने उपस्थित लोगों को बताया कि वेबसाइट से एनसीसी संगठन में स्‍वचालन शुरू हो जायेगा, जहां सभी कैडेटों के प्रदर्शन का विवरण भी होगा।वेबसाइट में 15 लाख कैडेटों की विस्‍तृत जानकारी, कर्मचारियों और आवश्‍यक वस्‍तुओं का प्रबंधन प्रशिक्षण से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी और बजट से संबंधित जानकारी भी होगी। युवाओं में राष्ट्रीय चरित्र निर्माण को समर्पित एनसीसी से जुड़े सभी पक्षों को ऑन-लाईन उपलब्‍ध करा दिया जायेगा।
एनसीसी की वेबसाइट – www.nccindia.nic.इन बताई गई है।
फोटो The Minister of State for Defence, Shri Jitendra Singh launched the NCC website, in New Delhi on July 15, 2013.
The DG, NCC, Lt. Gen. P.S. Bhalla also seen.