Ad

Tag: NCRTC

भारतीय ट्रेन में एक समर्पित महिला कोच होगा एनसीआरटीसी

महिला कोच#एनसीआरटीसी
भारत की पहली क्षेत्रीय रेल रैपिडएक्स में महिलाओं के लिए सुरक्षित और आरामदायक क्षेत्रीय यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर ट्रेन में एक समर्पित महिला कोच होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार

हर स्टेशन पर डायपर चेंजिंग स्टेशन का भी प्रावधान किया गया है। “दिल्ली से मेरठ की दिशा में जाने पर ट्रेन सेट का दूसरा कोच यानी प्रीमियम कोच के ठीक बाद महिला कोच होगा. जबकि मेरठ से दिल्ली जाते समय ट्रेन का दूसरा आखिरी कोच यानी ठीक पहले होगा प्रीमियम कोच,” बयान में कहा गया है।

इन कोचों की पहचान के लिए प्लेटफार्म स्तर पर और ट्रेन के दरवाजों के खुलने पर उचित संकेत दिए जा रहे हैं। इस आरक्षित कोच में 72 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

एन सी आर में आरामदायक तेज परिवहन को एन सी आर टी सी का गठन :प्रारम्भिक पूंजी १०० करोड़

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आरामदायक तेज परिवहन व्यवस्था के लिए क्षेत्रीय परिवहन निगम लिमिटेड का गठन कर दिया गया है इसकी :प्रारम्भिक पूंजी १०० करोड़ निश्चित की गई है|
राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र [NCR]के लिए क्षेत्रीय परिवहन निगम लिमिटेड[ NCRTCLtd ] का गठन को अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम लिमिटेड यानि नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड (एनसीआरटीसी) के गठन को अनुमोदन प्रदान कर दिया।
इसका गठन कंपनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत होगा और इसकी प्रारम्भिक पूंजी 100 करोड़ रखी गई है जिसका इस्‍तेमाल इसका डिज़ाइन बनाने+ विकास करने+ लागू करने का+ वित्‍तपोषण + संचालन +अनुरक्षण करने आदि में किया जायेगा।
इसका उद्देश्‍य राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के क़स्बों को आरामदायक तेज परिवहन उपलब्‍ध कराना है, ताकि तेजी से बढ़ रही परिवहन की मांग पूरी की जा सके। हर कॉरीडोर के लिए यह कंपनी अगर चाहे, तो सहायक कंपनियां गठित कर सकेगी।
इस निगम की प्रारम्भिक पूंजी 100 करोड़ होगी और इसका विभाजन निम्‍नलिखित प्रकार से होगा:-
केंद्र सरकार
[१]शहरी विकास मंत्रालय : 22.5 प्रतिशत
[२]रेल मंत्रालय : 22.5 प्रतिशत
[३]राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र : 5 प्रतिशत
योजना बोर्ड