Ad

Tag: NewCMOfBihar

जीतन राम मांझी जैसे नेताओं के कारण अगड़ों पिछड़ों के कष्ट कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

जे डी [यूं] का चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हसाडे दलितों दे नाल बढ़ा जुल्म हो रहा है |ओये अनुसूचित जाति के लोगों के साथ आज भी भेदभाव किया जा रहा है|ओये हसाडे सोणे बिहार के मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी के कारन तो मधुबनी में भगवान की मूर्ति को धुलवा कर हसाडे सी एम का घोर अपमान किया गया| मांझी जी ने स्वयं भी यही दुखड़ा भोला राम पासवान शास्त्री जयंती पर रोया है |उन्होंने तो यहां तक कह दियाहै कि अनुसूचित जाति में जन्म लेने में उनका क्या कसूर है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान आप जी के यही मुख्य मंत्री दलित उत्थान के नाम पर चुनाव जीतते आ रहे हैं और कांग्रेस+आर जे डी वगैरह से होते हुए जे डी यूं तक पहुंचे हैं यहाँ भी नितीश कुमार की खडायूँ रख कर सरकार चला रहे हैं| अब लालू प्रसाद का पल्ला भारी देख कर नितीश कुमार के विकास अजेंडे को छोड़ कर लालू प्रसाद यादव के जाति वाद के अजेंडे को अपना कर चुनावी वैतरणी पार करना चाह रहे हैं |अगड़ों और पिछड़ों का रोना रोने वाले जे डी [यूं] के नेता श्री के सी त्यागी जाटों के वास्तविक दुखों का निदान करने के बजाय दिल्ली में सरकारी भवन पर स्मारक के नाम पर कब्ज़ा कराने पे तुले हुए हैं| सियासतदानों की इसी करनी के कारण ही अगड़ों पिछड़ों के दुःख दर्द बढ़ते ही जा रहे हैं

जीतन राम मांझी ने बिहार के सी एम पद की शपथ ली और १९ विभाग अपने अधीन रखे

महादलित नेता जीतन राम मांझी ने आज बिहार के मुख्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की उनके साथ १७ मंत्रियों को भी गोपनीयता की शपथ दिलाई गई|नए मंत्री परिषद में एक महिला और एक अल्प संख्यक को शामिल किया गया है| सी एम ने अपने अधीन १९ विभाग रखे हैं|
पटना स्थित राजभवन के राजेंद्र मंडप में आज अपराह्न पांच बजे आयोजित समारोह में राज्यपाल डॉ डी वाई पाटिल ने मांझी को सी एम पद की शपथ दिलाई |
विजय कुमार चौधरी+विजेंद्र प्रसाद यादव+नरेंद्र सिंह+वी पटेल+रमई राम+डॉ भीम सिंह+दामोदर रावत+एन एन यादव+पी के शाही+एस ऐ खान+श्याम रजक+नितीश मिश्रा+ऐ पी कुशवाहा+गौतम सिंह+श्रीमती लेषी सिंह+ दुलाल चन्द्र गोस्वामी +विनय बिहारी को भी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई| समारोह में निवर्तमान सी एम नितीश कुमार भी उपस्थित थे

बिहार को रिमोट से चलाने के लिए नितीश कुमार अब अपने करीबी जीतन राम मांझी को तख़्तनशीं करेंगे

नितीश कुमार ने मुख्य मंत्री पद से दिया इस्तीफा वापिस लेने से इंकार तो कर दिया लेकिन अब बिहार की सरकार को रिमोट से चलाने के लिए अपने करीबी जीतन राम मांझी को तख़्तनशीं करने की भी घोषणा कर दी है|दो दिनों की सियासी उठापठक के बाद राजनीती के चाणक्य कहे जाने वाले नितीश कुमार ने दलित कार्ड खेल दिया है |बिहार में सत्ता रुड जनता दल [यूं] के अध्यक्ष शरद यादव ने आज सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्य मंत्री के लिए गया जिले के दलित नेता और एस सी/एस टी कल्याण मंत्री हैं|
गौरतलब है कि लोक सभा के लिए हुए चुनावों में नितीश कुमार के न्रेतत्व में जे डी यूं ने चुनाव लड़ा था और पिछली २२ सीटों में से २० सीटें गवां दी थी| इसके लिए मोरल रिस्पांसिबिलिटी लेते हुए नितीश ने मुख्य मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था|राजनितिक हलकों में अपनी पार्टी में फुट को रोकने के लिए इसे सियासी ड्रामा बताया जा रहा था|इस्तीफे का कार्ड खेलते हुए नितीश ने एक तरफ समय रहते पार्टी की फूट को आगे सिरका कर सरकार बचाने में सफलता पाई तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी के अति पिछड़ा कार्ड का जवाब देने के लिए दलित नेता को मुख्य मंत्री बना दिया है|
. . .