Ad

Tag: Nitin Gadakari

मेरठ का1वाहन कमेला तो कंट्रोल नही हो रहा,देश भर में कमेले खोलने चले

झल्लीगल्लां
व्यंगकार
 ओए झल्लेया !ये क्या हो रहा है? ओए मोदी सरकार स्क्रैप पालिसी थोप कर पुरानी एंटीक गाड़ियों के दर्शन दुर्लभ करने जा रही है।ओए अब एंटीक गाड़ियों का प्रदर्शन/रेस नही होगी । वाहन निर्माता भी अपने वाहन की लंबी लाइफ का दावा नही कर पाएंगे
झल्ला
झल्ला भापा जी!मेरठ का1वाहन कमेला तो कंट्रोल नही हो रहा,देश भर में कमेले खोलने चले
मेरठ के सोतीगंज में एक वाहन कमेला लखनऊ से लेकर दिल्ली के शासन+प्रशासन के काबू नही आ रहा और ये परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पूरे देश मे वाहन कमेले खोलने जा रहे हैं और उम्मीद है कि इन कमेलों को पर्यटन केंद्र बना कर प्रवेश टिकट भी लगा दिया जाएगा

गडकरी जी !वाहन कमेले और स्क्रैप पालिसी राष्ट्र में लागू हो पाएगी?

झल्लीगल्लां
भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! मुबारकां!!ओए हसाडे मुल्क में चमचमाती साफ सुथरी सड़कों पर नई नवेली गाड़ियां ही फर्राटा भरेंगी।हसाडे कर्मयोगी परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने पार्लियामेंट में एलानिया कह दिया है किपुरानेवाहनों का बोझ अब राष्ट्र सहन नही करेगा। उन्होंने पूरे देश मे स्क्रैप पालिसी की भी बात कह दी है।अब 15-20 ,साल पुराने वाहन स्वेच्छा से कटवाएँ जाएंगे।इससे नॉकरियाँ मिलेंगी+इकॉनमी तो दौड़ेगी साथ ही पर्यावरण भी सुधरेगा।
झल्ला चतुर सेठ जी! ठीक ही है।पूरे राष्ट्र में वाहन कमेले खुलने से शायद चोरी चकारी के वाहनों का गैरकानूनी कटान रुक जाए लेकिन झल्लेविचारानुसार एआप लोग किसानों के पुराने ट्रैक्टर ट्रालियों पर तो यू टर्न ले लेते हो ऐसे में पूरे राष्ट्र में इस पालिसी को लागू करने की बात क्यूँ करते हो

गडकरी ने गाड़ियों में जीपीएस लगवा दिया तो किसान टोलप्लाजा कैसे घेरेंगे

झल्लीगल्लां
टोलप्लाजाऑपरेटर
toll plaza MEERUTओए झल्लेया!मुबारकां!!ओए अब शहरों के अंदर से टोल हटाने का काम शुरू हो गया है जोएक साल में पूरा हो जाएगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोक सभा मे प्रश्नकाल के दौरान गुरजीत औजला, दीपक बैज और कुंवर दानिश अली के पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि पिछली सरकारों के दौरान कई स्थानों पर शहरी इलाकों के भीतर टोल बनाए गए जो ‘गलत और अन्यायपूर्ण’ हैं और इन्हें हटाने का कार्य एक साल में पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि शहरों के भीतर पहले बनाए गए टोल एक साल में हटा दिए जाएंगे। इस तरह के टोल में ‘चोरियां’ बहुत होती थीं।
झल्ला
झल्लाभापा जी!आपको तो कोई आर्थिक हानि नही होण्णी क्योंकि गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिसकी मदद से टोल शुल्क का भुगतान तो हो ही जायेगा।। हाँ टोलप्लाजा को घेर कर जाम करके बैठने वाले किसानों को जरूर मायूसी हो सकती है।इसके अलावा टोल प्लाजा के लिए घेरी गई जमीनों का क्या होगा???
फ़ाइल फोटो

गडकरी जी!पर्यटक वाहन यौजना से स्कैनिया बस वालों को कितना फायदा होगा ?

झल्लीगल्लां
भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! हसाडे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने अपने कांधों पर एक और सितारा अर्जित कर लिया।ओए उन्होंने पर्यटक वाहन संचालकों के लिए नई योजना की घोषणा की है जिसके अंतर्गत अब 1 एप्रिल से ऑनलाइन आवेदन जमा करने के 30 दिनों के भीतर परमिट जारी कर दिया जाएगा। इससे बिना किसी बाधा के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और राज्यों का राजस्व बढ़ेगा
झल्ला
चतुर सेठ जी!बेशक यह परमिट वाली स्कीम 3 महीने के लिए है। इसके परिणाम देखने के लिए यह पर्याप्त समय है लेकिन झल्ले दिमाग मे एक शक की सुई चुभने लग गई है।शक ये है कि इस परमिट स्कीम से स्कैनिया की लक्ज़री बस /फॉक्सवेगन वालों को कितना फायदा होगा?

गडकरी जी! स्कैनिया के खिलाफ मानहानि का दावा कब कर रहे हो?

झल्लीगल्लां
तपाहुआभजपाई
Jamos Cartoonओए झल्लेया! ऐ की हो रेया? अब स्वीडन की स्कैनिया भी हम पर रिश्वतखोरी का कीचड़ उछालने लगी।राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं और एन वक्त पर हसाडे मंत्री पर रिश्वत के रूप में बसें लेने की बात कही जाने लगी गी।ये तो हसाडे खिलाफ कोई नया षड्यन्त्र ही है । बताओ !कह रहे हैं कि मंत्री की बेटी की शादी में बस दी ।अरे भाई बेटी की शादी में तो लोग पता नही क्या क्या दे जाते हैं और ये स्वीडिश बस के पैसे की बात कर रहे है।हसाडे कर्मठ मंत्री नितिन गडकरी जी ने तत्काल इसका खण्डन कर दिया है
Jhallaa Cartoonझल्ला मेरे भोले सेठ जी!गडकरी जी अपनी और पार्टी की छवि बचाने के लिए स्कैनिया पर कब मान हानि का दावा ठोंक रहे हैं और तब तक बसों के अस्तित्व से इनकार की प्रतीक्षा भी रहेगी।वरना विपक्ष इन अति आधुनिकबसों के हॉर्न चुनांवों में बजायेंगे ही बजायेंगे

गडकरी जी!सीएनजी वाले पर्यावरण मित्र ट्रैक्टरों को लालकिले ले जाने दोगे?

भजपाईचेयरलीडर
CNG Tractorओएझल्लेया !मुबारकां
ओए हसाडे कर्मठ नितिन गडकरी साहिब ने पर्यावरण सरंक्षण और किसान हिताय नया ट्रेक्टर लांच कर दिया है।ये ट्रैक्टर प्रदूषण फैलाने वाले डीजल के बजाय पर्यावरण मित्र सीएनजी से चलेगा।ओए इस नए ट्रैक्टर से किसान+ खेत+समाज के स्वास्थ्य का भला होगा।इसके अलावा गरीब किसान को प्रतिवर्ष एक लाख ₹ की बचत भी होगी
झल्ला
झल्ला गडकरी जी!सीएनजी वाले पर्यावरण मित्र ट्रैक्टरों को लालकिले ले जाने दोगे?
चतुर सुजाण जी!क्या अब गरीब आंदोलनकारी किसान को, प्रदर्शन के लिए,
इन पर्यावरण मित्र और आपके अपने ट्रैक्टरों को लालकिले ले जाने दोगे???

Holy City Amritsar Included in Greenfield Expressway :Bharatmala Pariyojana

(New Delhi) Holy City Amritsar Included in Greenfield Expressway :Bharatmala Pariyojana
Union Minister for Road Transport & Highways and MSMEs Nitin Gadkari today announced the development of a new Greenfield connectivity to Amritsar City from Nakodar via Sultanpur Lodhi, Goindwal Sahib, Khadoor Sahib as part of Delhi-Amritsar Expressway. He said, the road from Amritsar to Gurdaspur would also be fully developed and made completely signal free. With this, traffic would have option to travel to Gurdaspur onwards from Nakodar, i.e. via Amritsar or via Kartarpur. The Minister said, this greenfield alignment will not only provide shortest and alternate express connectivity to Amritsar city but also to other religious centres of Sultanpur Lodhi, Goindwal Sahib, Khadoor Sahib as well as the recently developed Dera Baba Nanak/Kartarpur Sahib International Corridor in Punjab.
Gadkari informed that with this expressway, travel time from Amritsar to Delhi International airport would reduce to about four hours from the present about eight hours. He said, this would fulfil one of long standing demands of the people of Punjab. The first phase of expressway would involve investment of about Rs 25,000 crore.
Ministry of Road Transport & Highways have taken up development of Delhi Amritsar Katra Expressway under Bharatmala Pariyojana. The alignment of expressway was firmed up in January 2019 and process of land acquisition was initiated. Recently, the issue of alignment of Expressway to Amritsar has been taken up by the Minister of Food Processing Industries Smt. Harsimrat Kaur Badal, and the Minister of State (I/C) Civil Aviation, Housing & Urban Affairs Shri Hardeep Singh Puri with the Union Minister for Road Transport & Highways Nitin Gadkari. The issue was also raised by Shwait Malik, MP (Rajya Sabha), Gurjit Singh Aujla, MP (Lok Sabha), Govt. of Punjab, Sikh organisations and other public representatives.
It is reiterated that Amritsar city was always an integral part of the Delhi-Amritsar-Katra Expressway. From beginning Expressway was proposed as combination of Greenfield and Brownfield alignment in two phases.
Gadkari also requested Govt. of Punjab to provide requisite support to NHAI to expedite Land acquisition for proposed expressway in the State of Punjab.
File Photo

Capt Builds Pressure for Delhi-Amritsar-Katra Expressway

[Chd,Pb]Capt Builds Pressure for Delhi-Amritsar-Katra Expressway
Punjab Chief Minister Capt. Amarinder Singh on Saturday has written to Union Minister of Road Transport & Highways Nitin Gadkari seeking early approval of the proposed Delhi-Amritsar-Katra Expressway project.
The Expressway has been proposed as a greenfield project by the Government of India to connect the national capital with the important religious cities of Amritsar (in Punjab) and Katra (in Jammu & Kashmir).
The Chief Minister urged the Government of India to expeditiously approve the project as it would lead to improved connectivity and foster greater socio-economic development of the region, said the spokesperson.

Punjabi Capt Asks Gadakari to Rename NH-344A as Mata Gujri Marg

[Chd,Pb] Punjabi Capt Asks Gadakari to Rename NH-344A as Mata Gujri Marg,Mother Of Xth Guru
Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh today wrote to Union minister Nitin Gadkari asking him to rename National Highway-344A as Mata Gujri Marg.
In Fatehgarh Sahib last month, the chief minister had said that the proposal to declare the new national highway from Patiala to Panyali (on Ropar-Phagwara road) via Sirhind- Fatehgarh Sahib-Bassi Pathana-Morinda as Mata Gujri Marg was submitted to the National Highway Authority of India (NHAI).
In his letter to Union Minister of Shipping, Road Transport and Highways Nitin Gadkari, Singh said that the feasibility report and detailed project report (DPR) of the road was already in the process of preparation and would soon be submitted to him.
The historic towns of Sirhind, Fatehgarh Sahib and Chamkaur Sahib, where the four Sahibzadas of the tenth Sikh Guru Gobind Singh attained martyrdom, are located on this road.
Mata Gujri, the mother of Guru Gobind Singh, is an iconic figure in the Sikh history and is remembered for her courage and supreme sacrifice.

“AAP”Demands Court Monitored ProbeIntoESSAR’s Nexus With Politician+Bureaucrat+Media

[New Delhi]”AAP” Demands Court Monitored Inquiry In Corporate+Politician+Bureaucrat+Media Nexus
Quoting Media Reports AAP Party Has Demanded Court Monitored Inquiry Into Corporate+Politician+Bureaucrat+Media Nexus.
The Aam Aadmi Party has expressed shock over This Nexus and called It violation of the Prevention of Corruption Act.
A through probe into the entire matter is demanded