Ad

Tag: no threat to central govt.

डीएमके के समर्थन वापिसी से सरकार को कोई खतरा नहीं मगर बाज़ार सहमा: सेंसेक्स दो सौ अंको से अधिक नीचे हुआ

 डीएमके के समर्थन वापिसी से सरकार को कोई खतरा नहीं मगर बाज़ार सहमा: सेंसेक्स दो सौ अंको से अधिक नीचे हुआ

डीएमके के समर्थन वापिसी से सरकार को कोई खतरा नहीं मगर बाज़ार सहमा: सेंसेक्स दो सौ अंको से अधिक नीचे हुआ

तमिलों के मुद्दे को लेकर डीएमके ने आज केंद्र सरकार से अपने १८ सांसदों के समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया है|इससे सरकार की अस्थिरता की संभावना से इनकार किया जा रहा है मगर किसी राजनीतिक अनहोनी की आशंका से बाज़ार का लाल निशान बढने लग गया है|D M K के १८ सांसदों के अलग होने से यूं पी ऐ के पास २३० सांसद रह गए हैं |इस पार्टी के केंद्र में पांच मंत्री हैं|मगर अभी तक बाहर से समर्थन दे रही सपा+बसपा+आर जे डी [५९] का समर्थन जारी है|इसी के आधार पर सरकार पर किसी खतरे की आशंका से इनकार किया जा रहा है| वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने केबिनेट की मीटिंग से बाहर आ कर मीडिया को बताया कि सरकार अल्प मत में नहीं है |आवश्यक बहुमत सरकार के साथ है|
।आज बाजार तेजी का खुले थे लेकिन इस खबर के बाद दो सौ अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।[१२ पी एम्]
सेंसेक्स १९०७६ .२६ [-२१६ .९४[
निफ्टी ५७६५ .७५ [-६९ .५० ]