Ad

Tag: Nomination filed by narendramodi

नरेंद्र मोदी के नामांकन में पग पग पर मोदी+ हर नर मोदी+घर घर मोदी से दृश्य

बनारस के तीन किलोमीटर के पग पग पर मोदी+ हर नर मोदी+घर घर मोदी जैसे नारों और दृश्यों के बीच से गुजरते हुए भाजपा के नरेंद्र मोदी ने २४ अप्रैल को लोक सभा के लिए अपना नामंकन भरा |एक कुशल गुजराती व्यापारीऔर राजनेता की भांति यहाँ मोदी ने प्रतीक +शब्दों के साथ बॉडी लैंग्वेज का भी भरपूर इस्तेमाल किया और सम्भत इसी के फलस्वरूप मंदिरों की नगरी काशी एक प्रकार से मोदी के मोह पाश में बंधी दिखाई दी | इसीके फलस्वरूप मलदहिया चौक से लेकर मिंट हाउस तक की यात्रा को पार करने में मोदी के विजय रथ को तीन घंटे लग गए |महामना मदन मोहन मालवीय+ सरदार वल्ल्भ भाई पटेल+स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की|इन स्थानों पर उन्होंने बॉडी लैंग्वेज का सटीक इस्तेमाल करते हुए चारों दिशाओं की तरफ घूम कर ९० डिग्री झुक कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया|भाजपा की परम्परा के अनुसार शंख+घड़ियाल+ ढोल आदि वाद्य यंत्रों की ध्वनि गूंजती रही
नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों के चयन तक कुशल प्रबंधन दिखाई दिया [१]छन्नूलाल मिश्र अर्थार्त बनारस गायिकी का जाना माना नाम[२]महामना मालवीय के परिवार से उनके पौत्र गिरधर मालवीय[३]बुनकर समाज से अशोक कुमार और गंगा पार लगाने के लिए निषाद समाज से वीरभद्र प्रसाद निषाद को चुना गया |नामांकन भरने के पश्चात मोदी ने छन्नू लाल मिश्रा और जिधर मालवीय के पैर छू कर आशीर्वाद लिया| पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मोदी ने स्थानीय समस्यायों के निवारण के लिए प्रतीकों का ही चयन किया | गंगा की सफाई+बनारस को धार्मिक राजधानी बनाने से लेकर हथकरघा+पतंग उद्योग को विश्वस्तरीय बनाने का वादा किया मोदी ने तीन वी VVVऔर बी BBBबखूबी प्रयोग किया|अपने निवास स्थान वडगार +कर्मस्थली वड़ोदरा और वाराणसी से भावानात्मक रिश्तों को
उजागर किया| महात्मा बुद्ध और बाबा भीम राओ आंबेडकर से भी स्वयं को जोड़ा
पग पग पर मोदी+ हर नर मोदी+घर घर मोदी के इन दृश्यों से बोखलाए आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट अरविन्द केजरीवाल अस्सी घाट पर मौन व्रत धारण करके बैठ गए जबकि कांग्रेस ने इसे चुनावी संहिता का उल्लंघन बताया |प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने देश में मोदी की लहर मानने से इंकार किया है