Ad

Tag: NominationForMeerutLokSabhaSeat

सत्तारुड कांग्रेस और सपा नामांकन रूपी स्क्रीन टेस्ट के लिए शानिवार को आएंगे

Aam Aadmi party candidate from meerutचुनावी पर्व में नामंकन उत्सव जारी हैं आम और ख़ास +कख पति और करोड़पति+मंत्री और संतरी सभी में नामांकन की आपाधापी नजर आ रही हैं| इस उत्सव में कुछ रोचक परन्तु विचारणीय प्रसंग भी मंचित हो रहे हैं|प उ प्र. में लोक सभा की सात सीटें हैं|इनके लिए ३५ नामांकन भरे जा चुके हैं |मेरठ हापुड़ सीट के लिए मेरठ में शुक्रवार को पांच लोग पर्चा दाखिल करने में सफल हुए| भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल और आम आदमी पार्टी के मेजर हिमांशु के अलावा तीन निर्दलीय ने भी यह ओपचारिकता पूरी की इस पूरी घटना क्रम में अनेकों रोचक प्रसंग भी दिखाई दिए :केंद्र और राज्य में सत्ता रूड कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नगमा और शाहिद मंजूर नामांकन रूपी इस स्क्रीन टेस्ट को सम्भवतः शानिवार को आएंगे |
[१]कांग्रेस की अभिनेत्री नगमा के नामांकन का कथानक बेहद कमजोर रहा या यूं कहें की बिना किसी कथानक के ही नगमा कलेक्ट्रेट पहुँच गईजाहिर हैं मेरठ में उनका यह पहला शो ही फलॉप हो गया| नगमा की मदद को आये गाजियाबाद से उम्मीदवार राज बब्बर ने कांग्रेस के एक कार्यालय का उद्घाटन तो कर दिया मगर नगमा का नामांकन सबमिट नहीं करवा पाये| congress candidature Nagma in meerut
पार्टी के एक पदाधिकारी समय पर फ़ार्म लेकर पहुँचने में फ़ैल होगये जिसकारण कहानी को नया ट्विस्ट देते हुए पोलिस पर सारा दोष मढ़ने के सीन चलने लगे पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा+सलीम भारतीआदि पोलिस अधिकारियों से उलझते रहे|
[२] आम आदमी पार्टी के केंडिडेट के रोड शो में पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल के आने की ख़बरें उड़ाई गई जिसे लेकर स्थानीय प्रबंधकों की हवाईआं भी उड़ती रही लेकिन केजरीवाल हरियाणा का दौरा बनाने में व्यस्त रहे जिसके फलस्वरूपं मेजर हिमांशु को अपने बल पर ही रोड शो निकाल कर नामांकन के लिए जाना पड़ा|आम आदमी के इस रोड शो से मेरठ की प्रतिष्ठित माल रोड पर भी ट्रैफिक जाम रहा इस जुलुस में अस्लाह लिए व्यक्ति भी दिखाई दिए |आम आदमियों को खाना भी खिलाया गया |आम आदमी पार्टी के इस शो में पार्टी के स्थानीय “ख़ास” भी कहीं नजर नहीं आये
aam admi independent[३] आम आदमी पार्टी के इस खास शो के मुकाबिले खास निर्दलीय अफजाल आदि की आमद आम आदमी की तरह रही|
[४]भाजपा के सिटिंग एम् पी राजेंद्र अग्रवाल लाव लश्कर +पूरे ताम झाम के साथ आये इनके जुलूस से मेरठ में ट्रैफिक जाम के नज़ारे दिखाई दिए|
[५]बीते दिन बी एस पी के शाहिद अखलाख का जुलुस भी अपने पीछे जाम के निशान छोड़ता गया |
[६]निर्दलीय उम्मीदवार सुनील दत्त ने ब्र्हसपति और शुक्रवार दोनों दिन पर्चा भरा
[७]राष्ट्रीय अपना दल के उस्मान [८]यूं डी ऍफ़ से अफजाल[९]बहुजन मुक्ति पार्टी के साजिद सैफी ने भी नामांकन का यह टेस्ट पास कर लिया हैं

,