Ad

Tag: Nouchandi Mela

मेरठ के २९ थाना छेत्रों में ३१ मई तक लागू रहेगी निषेधाज्ञा [धारा १४४]

[मेरठ] मेरठ के २९ थाना छेत्रों में ३१ मई तक लागू रहेगी निषेधाज्ञा|नौचन्दी मेला और कैन्ट बोर्ड चुनाव के मध्यनजर यह निर्णय लिया गया है
मेरठ में आज से उत्तर भारत के ऐतिहासिक नौचन्दी मेला और कैन्ट बोर्ड चुनाव आदि को लेकर जिला प्रशासन ने मेरठ जनपद में निषेधाज्ञा लागू की है।
जिलाधिकारी पंकज यादव के अनुसार 15 मई तक चलने वाले ऐतिहासिक नौचन्दी मेला एवं कैन्ट बोर्ड (छावनी परिषद) के 17 मई को होने वाले चुनाव तथा लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण जनपद के 29 थाना क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से 31 मई तक के लिये धारा 144 लगायी गई है।

नौचंदी मेले में आयोजित तारामंडल में स्थानीय प्रतिभाओं की उड़ान जारी है

विश्व प्रसिद्ध नौचंदी मेले में आयोजित तारामंडल में स्थानीय प्रतिभाओं की उड़ान जारी है|इस प्रदर्शनी को रात के साथ अब दिन में भी शुरू कर दिया गया है|
गौरतलब है कि मेले में भारत सरकार द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से तारामंडल के विषय में जानकारी दी जा रही है|जिसका लाभ उठाने के लिए ग्रामीण छेत्रों से भी छात्र बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं|
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल +सफलता इंटर कोलेज आदि के बच्चों को न्यू होरिज़ों नामक पिक्चर भी दिखाई गई|पटना से आये जावेद आलम ने बिना मिटटी के पौधे उगाने की विधि बताई|दीपक शर्मा ने छात्रों को पुरुस्कृत भी किया |

विश्व प्रसिद्ध नौचंदी मेले में विज्ञान प्रदर्शनी २०१३ लगाई गई

[मेरठ]विश्व प्रसिद्ध नौचंदी मेले में विज्ञान प्रदर्शनी २०१३ लगाई गई| प्रगति विज्ञानं संस्था जिला विज्ञान क्लब ने राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिक संचार विभाग भारत सरकार द्वारा इसका आयोजन किया गया है|ऐ डी एम् सिटी सतीश दुबे + -प्रो.एच एस सिंह+डा.. ऐ बी मिश्रा+जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा फीता काट कर इस प्रदर्शनी का उदघाटन किया गया |यह प्रदर्शनी ९ मई तक चलेगी|. इसमें शैक्षणिक संस्थाएं अपने संस्थान के बच्चों को यहाँ ला कर बच्चों का ज्ञान वर्धन कर सकती है| इसके लिए प्रति छात्र ५/=फी रखी गई है|