Ad

Tag: OnTimePerformance

इंडिगो एयरलाइन अपनी नॉन परफॉर्मेंस के आधार पर अगस्त माह में भी रही नंबर वन

भारतीय एयर लाइन्स की चार मेट्रो एयरपोर्ट्स पर ओन लाइन परफॉरमेंस में अभी कोई सुधार नही आया है
[मुंबई,दिल्ली]इंडिगो एयरलाइन अपनी नॉन परफॉर्मेंस के आधार पर अगस्त माह में भी रही नंबर वन
जुलाई माह की तर्ज पर अगस्त में भी मुंबई जैसी आर्थिक राजधानी में जो ओटीपी दर्ज कराए गई है उस पर प्रशन चिन्ह लगना स्वाभाविक ही है नंबर वन का दावा करने वाली नो फ्रिल+लो कॉस्ट+प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो एयरलाइन की परफॉरमेंस ७५ .१% थी तो अगस्त माह में ८२ .४% है आश्चर्यजनक रूप से इंडिगो की ओवरऑल परफॉरमेंस का रिकॉर्ड ९०.६% दिखाय गया है जबकि मुंबई जैसी आर्थिक राजधानी में मात्र ८२.४% की उपलब्धि है
इसके सब के बावजूद इस दिशा में भी यह जेट एयरवेज के पश्चात यह दूसरे नंबर पर है |
ओ टीपी एयरपोर्ट ============================ फोर मेट्रो एयरपोर्ट्स पर %
================मुंबई %==
इंडिगो ===========82.4====================90.6
गो एयर ===========76.9====================83.8
स्पाइस जेट =========77.4====================77.3
जेट एयरवेज +जेटलाइट 82.7===================85.8
एयर इंडिया ======== 68.2====================76.1
गो एयर केवल मुंबई+, बंगलोर+,दिल्ली से ऑपरेट करती है
इन लंबित फ्लाइटस के लिए उचित जांच करने के बजाय पहले की तरह ही रिएक्शनरी [Reactionary] बता कर पल्ला झाड़ लिया गया है| |इंडिगो द्वारा अगस्त माह में भी 2839 फ्लाइट्स दो घंटे से अधिक देरी से चलाई गई |दो घंटे से अधिक विलम्भ के लिए क्षति पूर्ती का प्रावधान है लेकिन इंडिगो एयरलाइन्स द्वारा यात्रियों को जलपान करने का दावा किया जाता रहा है|अब इस प्रकार की नॉन परफॉर्मेंस से ही अगर नंबर वन का खिताब मिलता हो तो कोई क्यूँ पर्फोर्मांस सुधारे?

;