Ad

Tag: OperationBlueStar

संत रामपाल को”भिंडरवाले”जूनियर बना कर ऑपरेशन ब्लू स्टार पार्ट २ तो नहीं बनाया जा रहा?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे हरियाणा में इन भाजपाइयों नेकानून का कैसा मखौल बना कर रख छोड़ा है | देख तो पंजाब और हरियाणा की हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए कथित संत राम पाल को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा |बीमारी और आराजकता का बहाना बनाया जा रहा है |सोमवार को भी वांछित बाबा को कोर्ट में पेश नहीं किया गया | उलटेआरोपी बाबा को चोरी छुपे सतलोक आश्रम से बाहर भिजवा दिया अब बता भी नहीं रहे कि उन्हें कहाँ छुपा रखा है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी आप जी के हुड्डा सरकार के बोये ये सतलोकी बीज इस भाजपा को काटने ही पढ़ेंगे वरना आपजीकी पार्टी के नेताओं की मंशा +माननीय अदालतों की भूमिका और मनोहर लाल खट्टर की क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगने लग गए हैं |इसके अलावा भड़काऊ कवरेज और कोर्ट की टिपण्णियां से आहत सतलोक के अनुयायियों ने स्वयं को जलाने का भी निर्णय ले लिया |झल्लेविचारानुसार ये चैनल वाले ऐसी भाषा बोल रहे हैंइससे डर लगने लग गया है कि बाबा संत सतपाल को जरनैल सिंह भिंडरवाले जूनियर बना कर एपिसोड ऑपरेशन ब्लू स्टार [गोल्डन टेम्पल]पार्ट २ तो नहीं बनाया जा रहा |संकटमोचक मोदी भापा घिरे खट्टर जी की रक्षा करें

प्रकाश सिंह बादल ने 1984 के दंगों को तत्कालीन केंद्र सरकार और कांग्रेस की साजिश बताया

आपरेशन ब्लू स्टार में संलिप्तता को लेकर कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल[ SAD ] में आज कल वाक् युद्ध चल रहा है |पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टैन अमरिंदर सिंह के आरोपों का जवाब देने के लिए एस ऐ डी के सर्वोच्च नेता प्रकाश सिंह बादल ने कामन सम्भाल ली है\
आपरेशन ब्लू स्टार मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज [शनिवार]कहा कि 1984 के दंगे उस समय की सरकार और कांग्रेस की गहरी साजिश का परिणाम थे|
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यह आरोप लगाया था कि वर्त्तमान अकाली दल के सी एम् आपरेशन ब्लू स्टार के मुद्दे को उछालकर राजनीतिक हित साधना चाहते हैं
जिसे एस ऐ डी के सर्वोच्च नेता ने गलत और बेबुनियाद ’बताया । आरोपों का जवाब देते हुए बादल ने कहा कि उन्होंने आप्रेशन ब्लू स्टार के बाद सबसे लंबी जेल काटी है। इन्होंने देश की कोई ऐसी जेल नहीं जो मुझे न दिखाई हो।
बादल ने १९८४ में दिल्ली में हुए सिख नरसंहार के लिए केंद्र सरकार+ दिल्ली पुलिस + कांग्रेस पार्टी को दोषी ठहराया |
राहुल गांधी ने खुद कहा है कि दंगों में कुछ कांग्रेसियों की भूमिका थी और अब यह भी सपष्ट हो गया है कि ब्रिटेन सरकार ने भी इनकी मदद की थी। मुख्यमंत्री ने कहा,
गौततलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि आप्रेशन ब्लू स्टार के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह बाजपुर अपने फार्म में जाकर छिप गए थे। यहां तक कि उन्होंने दंगों में तीन भाजपा नेताओं के शामिल होने के भी आरोप लगाए थे।

१९८४ में सिख नरसंहार के दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर 10 फरवरी को पी एम् निवास की और मशाल जुलूस

[नई दिल्ली]१९८४ में सिख नरसंहार के दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर 10 फरवरी को पी एम् निवास की और मशाल जुलूस|
1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के निर्दोष पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी [ DSGPC ] ने देश-विदेश में बसे सिखों से वॉक फार जस्टिस निकालने की अपील की है।उधर शिरोमणि अकाली दल[SAD] के प्रवक्ता डॉ दलजीत सिंह चीमा ने स्वर्ण मंदिर में हुए सैनिक अभियान में ब्रिटेन की भूमिका की जांच की मांग की है|
बृहस्पतिवार को रकाबगंज के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीएसजीपीसी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने यह घोषणा की है ।
1984 के दंगों में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए उन्होंने देश-विदेश में बसी सिख संगत से अगले सोमवार को अपनी-अपनी कॉलोनियों में यह विरोध प्रदर्शन करने की अपील की।

Manjit Singh GK

Manjit Singh GK


उन्होंने घोषणा की 10 फरवरी की शाम को गुरुद्वारा बंगला साहिब से प्रधानमंत्री निवास की ओर तथा शुक्रवार शाम 14 फरवरी को तिलक विहार में वॉक फार जस्टिस मार्च निकाला जाएगा जिसमे शामिल लोग हाथ में मशाल लेकर चलें तथा सोई हुई काग्रेस सरकार को जगाएं।
1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार का हवाला देते हुए उन्होंने दरबार साहिब अमृतसर पर फौज द्वारा किए गए हमले एवं नवंबर 1984 के सिख विरोधी दंगों को सरकार द्वारा प्रायोजित एवं पूर्व नियोजित हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि अब ब्रिटिश सरकार भी इसे स्वीकार कर चुकी है। उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार पर ब्रिटिश सरकार के सहायता देने के कबूलनामे के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस मसले पर अपनी पार्टी का पक्ष रखने की भी मांग की। इस अवसर पर डीएसजीपीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंदर सिंह खुराना+ वरिष्ठ अकाली नेता ओंकार सिंह थापर+ कुलदीप सिंह भोगल+ हरदेव सिंह धनोआ + चमन सिंह आदि भी मौजूद थे।इसके साथ ही एस ऐ डीSAD ने इसे पार्लियामेंट में भी जोर शोर से उठाया है|
पार्टी प्रवक्ता डॉ दलजीत सिंह चीमा ने १९८४ के ऑपरेशन ब्लू स्टार को धर्म प्रिय सिख संगत के साथ धोखा बताया और इसके पीछे की वास्तविक कारण बताने की मांग भारत सरकार से कीGolden Temple
उधर ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार की भूमिका को लेकर उठे बवाल के बीच वर्त्तमान प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने खुद सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सिख अलगाववादियों को खदेड़ने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार में तत्कालीन मार्गरेट थैचर सरकार शामिल नहीं थी।
जबकि इसके एक दिन पहले ही वहीँ के विदेश मंत्री विलियम हेग सैन्य कार्रवाई में ब्रिटेन की सलाहकार की भूमिका को स्वीकार किया था
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलकर 1984 दंगों की एसआईटी से जांच कराने की मांग की थी
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने टी वी चैनल टाइम्स नाउ के एंकर अरनव गोस्वामी को एक इंटरव्यू दिया जिसमे उन्होंने सिख नरसंहार में कुछ कांग्रेसी नेताओं की संलिप्तता स्वीकार की जिसे लेकर सिख समाज में रोष व्याप्त हो गया और DSGPC + SAD +आम आदमी पार्टी+BJP+ने इसे मुद्दा बना लिया है उधर ब्रिटेन में भीचुनावों में सिख वोटरसंख्या अच्छी खासी प्रभाव डालती है इसीके चलते वहाँ भी लीपा पोती जारी है |

Britain has Accepted Military Role In Operation Blue Star :1984

Britain has Accepted Military Role In Operation Blue Star .
Foreign Secretary William Hague told Parliament today that British military’s role in the 1984 Operation Blue star to flush out militants from the Golden Temple was “limited” and “purely advisory” P T I ,Quoting Hague ,said that UK played no role in the actual operation that took place at the Golden Temple in Amritsar.At a time when quota is the buzz word in politics,