Ad

Tag: P Chidambram

Cong Quickly Slashes PM Kisan Scheme Calling ‘Bribe for Votes’

[New Delhi]Cong Quickly Slashes PM Kisan Scheme Calling ‘Bribe for Votes’
Modi overnment is all set to transfer the first instalment of Rs 2,000 to about 2 crore farmers over from today
Senior Congress leader and Ex FM P Chidambaram on Sunday termed it as a bribe for votes and said the greater shame is that the Election Commission is unable to stop it.
Prime Minister Narendra Modi on Sunday will launch the Rs 75,000-crore Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme in Gorakhpur, Uttar Pradesh, by transferring the first instalment of Rs 2,000 each to over one crore farmers.
Today is the ‘Cash for Vote’ day. The BJP government will officially give a bribe of Rs 2000 per agricultural family to get their votes, Chidambaram said in a series if tweets.
The money will go to the cultivating farmer as well as the absentee landlord
In the interim Budget 2019-20, the central government had announced the PM-KISAN scheme under which Rs 6,000 per year will be given in three instalments to 12 crore small and marginal farmers holding cultivable land up to two hectares.

Rahul Makes Dr Manmohan,Chairman Of Cong’s Drafting Committee

Rahul Makes Dr Manmohan,Chairman Of Cong’s Drafting Committee

Rahul Makes Dr Manmohan,Chairman Of Cong’s Drafting Committee

[New Delhi] Rahul Makes Dr Manmohan Chairman Of Cong’s Drafting Committee
Congress Top Brass Rahul Gandhi today constituted an
organising committee,
a drafting committee and
its four sub-groups, and
a constitution amendment committee
for the party’s upcoming plenary session to be held here from March 16 to 18.In which maximum Stalwarts are adjusted
Former prime minister Dr Manmohan Singh is chairman of the drafting committee and
Mukul Wasnik its convener,
AICC treasurer Motilal Vora is chairman of the organising committee and
party general secretary Oscar Fernandes its convener,
The constitution amendment committee will have senior party leaders Ghulam Nabi Azad and Janardan Dwivedi as its chairman and convener, with 10 other senior leaders, including Ahmed Patel, P Chidambaram, Mallikarjun Kharge and Kapil Sibal, as its members.
The drafting committee has 44 other senior party leaders as its members. It also has four sub-groups on political, economic affairs, international affairs and agriculture and employment.
While A K Antony will be the chairman of the political sub-group and Selja its convener, Chidambaram has been made chairman of the economic affairs sub-group with Jairam Ramesh as its convener and Anand Sharma the head the international affairs sub-group with Jyotiraditya Scndia as its convener.
Former Haryana chief minister Bhupinder Singh Hooda will be the chairman of the sub-group on agriculture, employment and poverty alleviation, with Meenakshi Natarajan as convener.
This will be the Congress’ first plenary session under the presidentship of Rahul Gandhi, after he took over the reigns of the party from his mother Sonia Gandhi in December last year.
FilePhoto

डी एम् के के विड्रावल के कारण बाज़ार में गिरावट नहीं आई है: केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम

केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने कढ़ाई से कहा कि डी एम् के के विड्रावल के कारण बाज़ार में गिरावट नहीं आई है वरन सायप्रस में आई समस्या और भारतीय रिसर्व बैंक के नीतियों की कारण बाज़ार में गिरावट आई है |इसके लिए वह[चिदम्बरम ]स्वयम इन्वेस्टर्स से बात करेगे| गौर तलब है कि डी एम् के द्वारा १८ सांसदों की सपोर्ट विड्रा करने के कारण बाज़ार सहमा है और उसमे लगातार गिरावट आ रही है| इसी विषय पर सुबह प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर वित्त मन्त्रे ने तत्काल इस संभावना से इनकार कर दिया और कहा कि सायप्रस में आई तब्दीली और आर बी आई[ R B I ] के कारण बाज़ार में गिरावट आई है|

बाज़ार में गिरावट

बाज़ार में गिरावट


गौर तलब है कि यूरोपीय यूनियन ने सायप्रस को बैंक डिपॉजिटर्स पर टैक्स लगाकर कम से कम 5.8 अरब यूरो जुटाने को कहा है। यूरोपीय यूनियन ने कहा है कि 10 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज के लिए सायप्रस को यह कदम उठाना होगा। इस कदम से स्थानीय लोग, रूसी और फाइनैंशल मार्केट से जुडे़ सभी लोग हैरान हैं।इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रीपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती किए जाने के बाद बैंकों द्वारा कर्ज दरों में कटौती करने की संभावना नहीं के बराबर बताई जा रही है | इसके अलावा आज समाज वादी पार्टी भी सरकार को झटके देने लग गई है संभवत इसीलिए आज भी बाज़ार लगातार नीचे के और ही लुड़का | सेंसेक्स १२३.९१ अंक गिर कर 18884.19 1 (-0.65%)और निफ्टी ५१.५५ अंक नीचे आकर 5694.40 पर (-0.90%)रुका |

सरकार स्थिर है और इसकी पतवार सशक्त हाथों में है: श्रीलंका के तमिलों के हितों की चिंता है

हमारी सरकार स्थिर है और सरकार की पतवार हमारे सशक्त हाथों में है ,हमारी सरकार के बहुमत को किसी भी पार्टी ने चेलेंज भी नही किया है ऐसे में हमें कोई खतरा नहीं है इसीलिए हम देश में विकास की नाव को लगातार आगे खे ते [चलाते]रहेंगे| श्रीलंका में तमिलों का ही सिर्फ अब प्रश्न है इसके लिए प्रस्ताव को ड्राफ्ट करने उसकी भाषा या कंटेंट पर आम सहमती बनाने के प्रयास किये जा रहे है|ये आत्म विश्वास आज दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सरकार ने व्यक्त किया| वित्त मंत्री पी चिदम्बरम+संसदीय कार्यमंत्री कमल नाथ और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस में यह विश्वास व्यक्त किया|

सरकार स्थिर है और इसकी पतवार सशक्त हाथों में है: श्रीलंका के तमिलों के हितों की चिंता है

सरकार स्थिर है और इसकी पतवार सशक्त हाथों में है: श्रीलंका के तमिलों के हितों की चिंता है


इन तीनो वक्ताओं ने इंग्लिश +तमिल और हिंदी भाषा में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया के कुछ दलों द्वारा प्रस्ताव के लिए कुछ सुझाव या आपत्तियां दी गई हैं उन पर चर्चा जारी है कुछ ही समय में इस पर निर्णय ले लिया जा जाएगा|
उन्होंने कहा की सरकार की कमजोरी का सवाल ही पैदा नहीं होता अभी बीते दिन ही आम आदमी के हित में बिल पास कराया है और ऐसा ही आगे भी कर लिया जाएगा| ९ सालों से लगातार घटक दलों के सहयोग से सरकार चला रहे है कभी बहुमत का प्रश्न नहीं आया अभी भी नहीं आएगा|
उन्होंने घटना क्रमका ब्यौरा देते हुए बताया कि तमिल नाडू में सत्ता रुड जयललिता की सरकार ने केंद्र को एक पत्र लिखा था जिसमे यूं एन में बनाए जा रहे प्रस्ताव में संशोधन के लिए कहा गया था कमोबेश यही मांग उनकी विरोधी डी एम् के ने भी की थी मगर बाद में करूणानिधि ने स्टेंड में थोड़ा परिवर्तन कर लिया| श्रीलंका में तमिलों के हितों के लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी और राजिव गांधी के समय से ही कांग्रेस के स्टेंड के विषय में सबको जानकारी है इसीलिए अब इसविषय को हल्का करने का कोई प्रयास नहीं किया जाएगा| अब केवल यूं एन के प्रस्ताव में संशोधन के लिए आम सहमती बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं|
गौरतलब है कि ५३९ सदस्यों वाली संसद में बहुमत सिद्ध करने के लिए २७१ सांसदों की जरुरत है| डी एम् के के १८ सदस्यों को हटाने के बाद भी सरकार अल्प मत में नहीं दिखती|
कांग्रेस के =२०२
एन सी पी =०९
बी एस पी=२१
रालोद=०५
जी डी एस =०३
सपा=२२
और अन्य =२२ हैं
अज के नए घटना क्रम में सपा ने राजनीतिक पैतरें दिखाने शुरू कर दिए हैं यदि सपा अपना सपोर्ट वापिस लेते है तब कुछ चिंता की बात होगी लेकिन सरकार के आत्म विशवास को देखते हुए २०० सांसदों वाली नितीश कुमार की पार्टी के स्टेंड को समझा जा सकता है|

रक्षा बजट के एलोटमेंट में दस हज़ार २१२ करोड़ रुपयों की वृद्धि

रक्षा सौदों में दलाली के आरोपों का सामना कर रही केंद्र सरकार ने आज एनाउंस किये बजट में दस हज़ार २१२ करोड़ रुपयों की वृद्धि का एलान किया है| रक्षा बजट के एलोटमेंट को बढ़ाकर दो लाख तीन हजार 672 करोड़ रुपये कर दिया गया है। पिछले साल का रक्षा आवंटन एक लाख 93 हजार 460 करोड़ रुपये था।
केन्द्रीय वित्तमंत्री पी चिंदबरम ने आज लोक सभा में 2013-14 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि रक्षा आवंटन में 86,741 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय शामिल है।यह यूं पी ऐ का ९वा बजट है|

सर्वदलीय बैठक में प्रथक तेलंगाना के लिए केंद्र सरकार ने एक माह का समय लिया:भाजपा ने दोहरी नीति बताया

प्रथक तेलंगाना Separate Telangana State

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज शुक्रवार को आश्वासन दिया कि आंध्र प्रदेश से पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे पर एक महीने के भीतर निर्णय ले लिया जाएगा|भाजपा ने इसे कांग्रेस की दोहरी नीति बताकर इसकी आलोचना की है जबकि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने शनिवार को क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है ।
श्री शिन्दे ने कहा कि उन्होंने आंध्र प्रदेश की आठ राजनीतिक पार्टियों के साथ आज बैठक की और सभी का नजरिया जाना । पार्टियों के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि तेलंगाना मुद्दे पर फैसला जल्द से जल्द किया जाएगा ।
६० साल पुराने इस मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय अंतिम बैठक के बाद श्री शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि एक महीने के भीतर कोई निर्णय लिया जाएगा। हमने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के पक्ष सुने हैं। हमने उनके विचारों पर गौर किया है और उसके बारे में सरकार को जानकारी देंगे।
आंध्र प्रदेश के लोगों की समस्याओं को देखते हुए शिंदे ने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि सरकार इस मुद्दे पर निर्णय ले रही है। उधर इस मसले पर सर्वदलीय बैठक के नतीजे से नाखुश तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने शनिवार को इस क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है। टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने आज शुक्रवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक से बाहर निकल केंद्र सरकार द्वारा इस मामले में की जा रही देरी के विरोध में बंद का आह्वान किया।
केसीआर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस तेलंगाना के मुद्दे पर ड्रामा कर रही है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा एक महीने में इस पर निर्णय लिए जाने की बात कहने वाले वक्तव्य का जिक्र करते हुए कहा कि बीते तीन साल में हजारों बार ऐसा कहा जा चुका है|
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर गंभीर होगी तो वह आज शाम तक इस पर निर्णय ले सकती है। केसीआर ने सर्वदलीय बैठक को व्यर्थ बताया। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां अपने पुराने रुख पर ही अड़ी हैं।
आंध्र प्रदेश के बंटवारे और अलग तेलंगाना राज्य की 60 साल पुरानी मांग है| इसके लिए पिछले संसद सत्र में तेलंगाना के सांसदों नेनारे लगाए और प्ले कार्ड्स दिखाए और मतदान में भी भाग नहीं लिया था| आज सर्वदलीय बैठक के बाद भाजपा ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्र सरकार की नीतिओं की आलोचना की |प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने पत्रकारों को बताया कि तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने यह कहा था कि प्रथक तेलंगाना के लिए प्रतिक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है इस के बाद भी अनेको बैठकें हुई और हर बार कांग्रेस शेष पार्टियों की राय लेने के बाद मुद्दे को टालती रही है और आज भी वोही दोहरी नीति अपना कर मुद्दे को टाल दिया गया है |उन्होंने कहा कि प्रथक तेलगाना क लिए भाजपा पूरी तरह से सपोर्ट करेगी