Ad

Tag: P M Dr.Manmohan singh

President, V P And Prime Minister Greeted Nation of auspicious Onam :A Rich cultural heritage of Kerala

The President ,Vice President and Prime Minister Of India Has Greeted Nation On The on the occasion of Onam .
[1] Shri Pranab Mukherjee in his message has said: – “On the festive occasion of Onam, I convey my heartiest greetings and best wishes to fellow countrymen, especially to my brothers and sisters from Kerala.
Coinciding with the harvest season, Onam marks a joyful completion of human efforts, with a prayerful optimism for the future. People of all religion, caste and community celebrate the festival with equal joy, underlining the secular fabric of our society.
This unique festival brings out the rich cultural heritage of Kerala in it’s best form and spirit. On this day, may the joy of Kerala extend to the whole of India bringing peace and harmony to all.”
[2]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, said Onam is a celebration of life and hope and a remembrance of the legendary and joyous past. The festival also heralds the harvest season and is a mark of the secular traditions of Kerala.
May the festival bring happiness and prosperity to all, the Prime Minister added.
[3]The Vice President of India Shri M. Hamid Ansari has greeted all the citizens of our country on the joyous occasion of Onam, which marks the beginning of the harvest season. In his message, he has said that the mood of rejoicing is vividly captured in the rituals and festivities associated with the festival, transcending all barriers and uniting us in a common brotherhood.
:

दिग्विजय सिंह सत्ता के दूसरे वैकल्पिक केंद्र के साथ भाग्य आजमा रहे हैं तो इसमें एतराज क्या है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये हसाड़े राजा दिग्विजय सिंह को कौन सा कीड़ा काट गया ?ओये अच्छे खासे भाजपाइयों को निशाना बनाते बनाते अब अपनी कांग्रेस को ही ले बैठे |राजा जी कह रहे हैं कि सरकार में एक नहीं सत्ता के दो केन्द्र हैं |[१] यूं पी ऐ अध्यक्षा[२]पी एम्
और यहीं नही रुक रहे |कह रहे हैं कि यह व्यवस्था ठीक नहीं है सत्ता का एक मात्र केंद्र प्रधान मंत्री ही होना चाहिए|अब राजा जी के इस फरमान को भाजपाई चुनावी मुद्दा बनाने के धमकी देने लगे हैं| भई एक बात बताओ हसाडी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी ने ही तो डाक्टर मन मोहन सिंह को पी एम् बनाया है ऐसे में कैसे पी एम् से कम रह सकती हैं|पी एम् से ऊपर नहीं तो बराबर रहना तो बनता ही है|

दिग्विजय सिंह सत्ता के दूसरे वैकल्पिक केंद्र के साथ भाग्य आजमा रहे हैं तो इसमें एतराज क्या है

दिग्विजय सिंह सत्ता के दूसरे वैकल्पिक केंद्र के साथ भाग्य आजमा रहे हैं तो इसमें एतराज क्या है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी ये तो आप भी मानोगे कि आपके राजा जी ने अपने बयानों से आपकी सत्ता के कन्द्रों को संभाले रखा है |लेकिन दुर्भाग्य से इन्हें संभालने के लिए कोई आगे नहीं आया|वैसे तो इतिहास गवाह है जब किसी को भी बेरोकटोक काटने की आदत पड़ जाती हैऔर काटने के लिए उसे कोई नहीं मिलता तब वोह अपने को ही काटने लगता है|
इन्होने एक केंद्र को संभालने के लिए उस केंद्र के महत्वपूर्ण केंद्र राहुल गाँधी को पी एम् बनाने के लिए पार्टी में बज रहे बैंड में अपने ट्रम्पेट को शामिल किया तो आपलोग भड़क गए|ऐसे में झल्लेविचरानुसार सत्ता के दूसरे वैकल्पिक केंद्र के साथ भाग्य आजमाने में क्या हर्ज़ है?