Ad

Tag: P M Of Pakistan Nawaj Sharif

चाय वाले नरेन्द्र मोदी ने भव्य समारोह में देश के 15वें प्रधानमंत्री के पद+गोपनीयता की शपथ ग्रहण की

[नई दिल्ली] चाय बेचने वाले नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में देश के 15वें प्रधानमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की| सम्भवत पहली बार राष्ट्रपति भवन में मोदी मोदी के नारे भी लगे|
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज एक भव्य समारोह में सांय लगभग ६.११ बजे नरेन्द्र मोदी को देश के 15वें प्रधानमंत्री के पद की शपथ दिलाई।उनके साथ ४५ सांसदों ने भी शपथ ग्रहण की |
इस अवसर पर[१]पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ[२]अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हा​मिद करजई,[३]श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे[४]मारिशॅस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम [५] भूटान के त्शेरिंग तोबगे उपस्थित थें।
शपथ लेने से पहले नरेंद्र मोदी ने सुबह राजघाट पर महात्‍मा गांधी की समाधि‍ पर श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की|
साध्वी उमा भारती को गंगा सफाई की कमान भी सौंपी गई है गौरतलब है कि बनारस से चुनाव लड़ कर मोदी ने स्वयं को गंगा से भी जोड़ा था और गंगा की सफाई के लिए विशेष प्रयास करने का आश्वासन दिया था इसके अलावा साध्वी उमा भारती भी गंगा सफाई अभियान से जुडी रही हैं|
फोटो कैप्शन
, Shri Narendra Modi paying homage at the Samadhi of Mahatma Gandhi, at Rajghat, in Delhi on May 26, 2014.
:

नवाज शरीफ ने चाहा के हथियारों की हौड समाप्त हो लेकिन उनकी सेना ने पांच भारतीय सैनिको को मार डाला

नवाज शरीफ ने चाहा के भारत और पाकिस्तान में हथियारों की हौड समाप्त हो लेकिन उनकी सेना ने भारतीय सीमा में घुस कर पांच भारतीय सैनिको की निर्मम हत्या कर दी | पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों के हथियारबंद दस्ते ने एलओसी के करीब 450 मीटर भीतर घुसकर गश्त पर निकले भारतीय सेना के जवानों पर हमला बोला और पञ्च जवानों की निर्मम हत्या करके दौड़ गए| जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारतीय सैनिकों की टुकड़ी पर हमला करने वाले पाकिस्तानी सेना की वर्दी में थे | बिहार और महाराष्ट्र के शीद हुए बहादुर सैनिकों का विवरण निम्न बताया गया है |[1]-सिपाही विजय कुमार राय (21-बिहार रेजीमेंट) – पटना, बिहार[2]-सिपाही रघुनंदन राय (21-बिहार रेजीमेंट) – छपरा, बिहार[3]-नायक प्रेम नाथ सिंह (21-बिहार रेजीमेंट) – छपरा, बिहार[4]-लांस नायक शंभू शरण राय (21-बिहार रेजीमेंट) -भोजपुर, बिहार[5]-नायक माने कुंडलिक केरबा (14-मराठा लाइन)- कोल्हापुर, महाराष्ट्र|
पाकिस्तान की इस करतूत पर भारत में संसद से सड़क तक जबरदस्त आक्रोश की लहर है। भारत की क्षमता और चुप्पी पर प्रश्न उठाये जा रहे हैं|
संसद में विपक्ष ने भी पाकिस्तान के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा।रक्षामंत्री के बयान को लचर बता कर विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा में जमकर धज्जियां उड़ाई। विपक्षी दलों ने कहा कि रक्षामंत्री के बयान से ही पाकिस्तान को बचने का रास्ता मिल गया है।
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने संसद को बताया कि हथियारों से लैस 20 आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सैनिकों के गश्ती दल पर हमला कर इसे अंजाम दिया।उन्होंने अपने वक्तव्य में पाकिस्तान की वर्दी में आतंकवादियों के हमले की बात कही जिसे विपक्ष ने गैर जिम्मेदाराना करार दिया
पाकिस्तान ने हमेशा की तरह इस बार भी नमक छिड़कते हुए अपनी सेना की इस नापाक करतूत से पल्ला झाड लिया और पूरी घटना से ही इनकार कर दिया है।पाक सेना की इस हरकत ने नव निर्वाचित प्रधान मंत्री नवाज शरीफ की भारत के साथ अच्छे रिश्ते की कोशिशों पर सवालिया निशान लगा दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात चक्कां दा बाग की पोस्ट पर 21 बिहार रेजिमेंट के एक जूनियर कमांडिंग ऑफिसर (जेसीओ) और पांच जवान गश्त पर निकले थे।
एक तरफ तो पाकिस्तान के प्रधान मंत्रीनावज शरीफ भारत और पाकिस्तान में तनाव कम करने के लिए हथियारों की हौड को समाप्त करने की बात करा रहे है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की सेना की यह शर्मनाक हरकत उनके दोहरे पण को दर्शाती है| रक्षा मंत्री के बयाँ के अनुसार पाकिस्तान द्वारा इस वर्ष ५७ बार सीज फायर का उल्लंघन किया गया है| यह बीते वर्ष के मुकाबिले ८०% अधिक है|