Ad

Tag: PanamaBoatTragedy

पनामा+माल्टा ट्रेजेडी के फलते फूलते जा रहेअपराधियों की धरपकड़ को अभियान है वक्त की मांग

[नई दिल्ली,जालंधर]पनामा+माल्टा ट्रेडेजी के फलते फूलते जा रहे अपराधियों की धरपकड़ को अभियान है वक्त की मांग पनामा नाव दुर्घटना में २५ पंजाबी युवकों की मौत ने एक बार फिर समाज के साथ ही प्रदेश+राष्ट्रीय+अंतराष्ट्रीय व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं |इस दुर्घटना में २५ पंजाबी नवयुवकों के डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है |ये सभी पश्चिमी विकास की चकचौंध से मुग्ध थे और इन्हें गैरकानूनी ढंग से विकसित देश में प्रवेश कराया जाने का प्रयास किया जा रहा था |इसे पूर्व भी ऐसी घटनाएँ होती आ रही हैं |
दो दशक पूर्व माल्टा में भी ऐसे मार्मिक दुर्घटना घट चुकी है |जिसमे पौने तीन सौ बेशकीमती जिंदगियां काल के गाल में असमय ही समा गई| दुर्भागयवश इससे पंजाब+भारत और विकसित देशों द्वारा कोई सबक नही लिया गया जिस लापरवाही का परिणाम पनामा की दुर्घटना के रूप में सामने आया है |
यह कहना तर्क सगत ही होगा के इसमें यु एस अमेरिका जैसे देशों की एम्बेसी भी उतनी ही जिम्मेदार है जितने उनके अविभावक|प्रदेश के साथ राष्ट्रीय व्यवस्था का घिनौना अव्यवस्थित रूप भी उजागर हुआ है |पंजाब सरकार के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र सरकार से पनामा बोट पीडितो के लिए सहायता मांगी है |उनसे प्रदेश भर में फैले अवैध व्यापारियों पर लगाम कसने की भी उम्मीद की जाती है |इसके लिए गोल्डन टेम्पल जैसे धार्मिक मंचों का प्रयोगभी किया जाना चाहिए
युवाओं के परिजन सोना उगल रही अपनी कृषि भूमि को गिरवी रख कर या ओने पौने भाव बेच कर स्वयं ही अपने भविष्य को तथाकथित ट्रेवेल एजेंटों को थमा देते हैं| ऐसा नहीं के कानूनी तरीके से अमेरिकन एम्बेसी से भी अनेकों द्वार सम्पर्क किया जाता है लेकिन दिल्ली स्थित अमेरिकन एम्बेसी द्वारा विशेषकर नई मेक्सिको के लिए बिना कारण बताये स्टूडेंट वीसा तक रिजेक्ट कर दिया जाता है |बेशक पंजाब में सोना खेतों में उगता है उसके बावजूद विकसित देशों की चका चौंध में अंधे युवकों की भी यहां कोई कमी नहीं है|एम्बेसी के अड़ियल रुख + अवैध आव्रजन का अपराधिक व्यापारी भरपूर लाभ उठाते हैं |प्रदेश और केंद्र के ख़ुफ़िया विभाग की अकर्मण्यता के फलस्वरूप ट्रेवेल एजेंटों की बन आती है और नवयुवकों को गुमराह करना आसान हो जाता है| इन दुर्घटनाओ की पुनरावृति को रोकने के लिए जहाँ अमेरिकन एम्बेसी को समझदारी दिखानी होगी वहीं युवाओं के परिजनों को भी ट्रेवल एजेंटों की ठोस जांच पड़ताल करके ही अपना भविष्य उनके हाथों सौंपना होगाइसके अलावा प्रदेश और केंद्र सरकारों को भी अपना ख़ुफ़िया तंत्र मजबूत करके इस अवैध अपराधिक कारोबार की रीड तोड़नी होगी |माल्टा +पनामा के फलते फूलते जा रहे अपराधियों की धरपकड़ को अभियान चलाना वक्त की मांग बन गई है |

पनामा नाव दुर्घटना के पीड़ितों की सहायतार्थ पंजाब ने केंद्र से सहायता मांगी

[चंडीगढ़,पंजाब]पनामा नाव दुर्घटना के पीड़ितों की सहायतार्थ पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से एक दल अमेरिका भेजने का आग्रह किया|इस दुर्घटना में २५ पंजाबी यात्रियों मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है |
पंजाब सरकार ने पनामा नाव दुर्घटना के पीड़ितों को जरूरी मदद प्रदान करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से तत्काल एक दल अमेरिका भेजने का आग्रह किया । इस दुर्घटना में पंजाब के 25 युवकों के डूबने की आशंका है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार ‘ उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस विषय पर टेलीफोन पर बातचीत की जिन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार तत्काल पीड़ितों तक पहुंचेगी ।’’ बादल ने कहा कि पंजाब सरकार भी वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल अमेरिका रवाना करेगा ताकि इस त्रासदी में बचे लोगों का पता लगाया जा सके ।
बहरहाल, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पनामा के पास एक नौका के डूब जाने से उसमें सवार पंजाब के 25 युवकों के डूबने की आशंका है।
बताया जा रहा है कि यह नौका अवैध रूप से यूवकों को अमेरिका ले जा रही थी। यह घटना 10 जनवरी की है और युवकों के अभिभावकों को इसकी जानकारी 12.13 जनवरी को हुई ।
यह दुर्घटना कोलंबिया के बंदरगाह शहर टबरे और पड़ोस के दक्षिणी अमेरिकी देश पनामा के बीच समुद्र में घटी ।