Ad

Tag: Panchnad Memorial Trust

समाज कल्याण के लिए स्थापित पंचनद आंदोलन को भी पारम्परिक लोहड़ी के साथ जोड़ेंगे:पंजाबी संगठन

[मेरठ]समाज कल्याण के लिए स्थापित पंचनद आंदोलन को पारम्परिक लोहड़ी के साथ भी जोड़ेंगे:पंजाबी संगठन पंजाबी संगठन [उप्र] पारम्परिक लोहड़ी उत्सव के माध्यम से पंजाबी कल्याण के लिए प्रारम्भ पंचनद आंदोलन को भी जोड़ेगा| यह घोषणा आज संगठन के महानगर मंत्री पंकज जॉली और प्रदेश संयोजक रामप्रकाश सेठी ने की |ओलिव होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पंजाबी संगठन के पाधिकारियों ने बताया के १४ जनवरी को रंगोली मंडप में लोहड़ी का मस्ती भरा त्यौहार धूम धाम से मनाया जाएगा |इसमें सांस्कृतिक छेत्र में उभर रही स्थानीय प्रतिभाओं को मंच दिया जायेगा| लोहड़ी प्रज्वलनं के पश्चात समुदाय भोज की व्यवस्था भी की गई है| श्री जॉली और श्री सेठी ने बताया के इस समारोह में सभी राजनितिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं इसीलिए अतिथियों का स्वागत “कमल” से किया जाएगा और लकी ड्रॉ के विजेता को “साइकिल” दी जाएगी |गौरतलब हे के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश ढींगरा कांग्रेस [हाथ] नेता हैं|श्री सेठी ने बताया के राष्ट्रीय स्तर पर पंचनद मेमोरियल ट्रस्ट की स्थापना की गई जिसके साथ संत महात्मा जुड़े हुए हैं |इसके द्वारा देश भर में फैले पंजाबी समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए प्रयास किये जाते हैं |उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष उन्हें बनाया गया है |उन्होंने बताया के लोहड़ी एक पारम्परिक समारोह है इसके साथ समाज कल्याण के लिए स्थापित पंचनद आंदोलन को भी जोड़ा जाएगा

पाकिस्तान से आये लाखों पीड़ितों के वंशजों को अभी भी अपने हक़+न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है

[नई दिल्ली]पाकिस्तान से आये लाखों पीड़ितों के वंशजों को अभी भी अपने हक़+न्याय के लिए भटकना पड़ रहा हैभारत और पाकिस्तान ने ६९वीं बार उजाला करके अपने अपने स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मना लिए लेकिन इस दिन की कालिमा आज भी हजारों विस्थापितों के वंशजों को साळ रही है| बुजुर्गों की अंत्येष्टि नही हुई+वंशजों को कम्पेन्सेशन मिला नहीं+यहां तक कि इनकी स्मृति में कोई सरकारी स्मारक भी नही बनाया जा सका है |अपनी इसी पीड़ा की अभिव्यक्ति के लिए पंजाबी परिवारों ने १४ अगस्त की संध्या में समूचे उत्तर प्रदेश में मोमबत्ती जला कर अपने पूर्वजो को श्रद्धांजलि दी और व्यवस्था पर रोष प्रगट किया |वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी लीक से हट कर नया करने के लिए प्रसिद्ध हैं सो पुरानी लीक से हट कर कुछ करने के लिए पीड़ितों की उनकी तरफ टकटकी लगी है
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तान में समकक्ष ने स्वतंत्रता दिवस पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी है | दुर्भाग्यवश इसी दिन मारे गए लाखों निर्दोषों को श्रद्धांजलि देना दोनों नेता भूल गए ।
प्रधान मंत्री बनने के पश्चात ,श्री मोदी लगातार गुजरात+भारत+विदेशों में ख़ुशी हो या गम सभी में अपनी भागे दारी दर्ज करा रहे हैं ।इसी कड़ी में पाकिस्तान को उसके जन्म दिन पर शुभकामनाएं ट्वीट की है ।इतिहास के जिन पन्नो से पीएम ने यह इंडिपेंडेंस डे निकाला है उन्ही पन्नो में दोनों पक्षों में लाखों निर्दोषों के कत्लेआम +लूटपाट की निर्मम घटनाएँ भी दर्ज हैं ।
पाकिस्तान में गए लोगों को मुहाजिर कह कर अपमानित किया जा रहा जबकि पाकिस्तान से भारत आये लाखों लुटे पिटे शरणार्थियों के वंशजों को अभी भी अपने हक़ के लिए +न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है| मृतकों कि आत्मा की शांति के लिए गैर सरकारी संगठन पंचनद द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजन किया जा चूका है |एक स्मारक भी बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं |मुल्क के बंटवारे के दौरान मुल्कों में छूटी अचल संपत्ति का मुआवजा या शरणार्थियों की पुनः प्रतिष्ठा के लिए केंद्रीय स्तर पर विशेष रिहैबिलिटेशन विभाग बनाये गए अनेकों को मुआवजा दिया भी गया इस सबके बावजूद अभी भी बढ़ी संख्या में पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहे हैं |पंजाब राज्य में तो न्यायलय के द्वार भी खटखटाये जा रहे हैं|
आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ घटनाओं में भूमि एलॉट की गई मगर जहां एलॉट की गई वहां खसरा नंबर के वजूद को ही नकार दिया गया जिसके पश्चात एलॉटमेंट को कैंसिल करने के लिए दो लाइन का आदेश लिख कर इतिश्री कर ली गई|अनेकों प्रदेशों की छावनियों में कुछ कालोनियां बना कर कुछ को बसाया गया मगर अब उन्हें वहां से भी उजाड़ा जा रहा है |प्रधान मंत्री के अपने पीएमओ में शरणार्थियों के कल्याण के लिए एक फण्ड बनाया गया था दुर्भाग्यवश उसे भी पीएमएनआरऍफ़ का नाम देकर उसे भी जरुरत मंद पंजाबियों से दूर कर दिया गया है |
फोटो मेरठ से नितिन

हरियाणवी खटटर को पाकिस्तान स्थित पैतृक जमीन का मुअावजा भारत में मिल गया होगा तो चैरिटी तो बनती है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे मुख्यमंत्री ने हरियाणा निर्माण के साथ चरित्र निर्माण के लिए भी दिल खोल कर रख दिया है |ओये पहले उन्होंने पंचनद ट्रस्ट के लिए अपनी पैतृक भूमि और ग्यारह करोड़ रुपये दान किये और अब चरित्र निर्माण में श्रेष्ठ योगदान को सराहते हुए भारत माता मंदिर ट्रस्ट को हरियाणा में मंदिर निर्माण के लिए हर संभव सहायता देने की घोषणा कर दी है

झल्ला

ठीक है भापा जी लगता है आप जी के मनोहर लाल खटटर जी को पाकिस्तान स्थित उनके पैतृक जमीन का मुअावजा [Claim ]यहाँ भारत में मिल गया होगा और कहा भी गया है कि “भूखे पेट न भजे गोपाला लेलो अपनी कंठी माला” नहीं समझे अरे भापा जी जब पेट भरा हो और नाव में पानी जरूरत से ज्यादा भर जाये तो दोउ हाथ उलीचिये |
अरे गलकटियनों के शहर में दिल खोल कर चैरिटी कीजिये

हरियाणा के सीएम खट्टर ने पंचनद मेमोरियल ट्रस्ट को एक एकड़ भूमि और ११ करोड़ रूपये दिए

हरियाणा के सीएम खट्टर ने पंचनद मेमोरियल ट्रस्ट को एक एकड़ भूमि और ११ करोड़ रूपये दिए

हरियाणा के सीएम खट्टर ने पंचनद मेमोरियल ट्रस्ट को एक एकड़ भूमि और ११ करोड़ रूपये दिए

हरियाणा के सीएम खट्टर ने पंचनद मेमोरियल ट्रस्ट को एक एकड़ भूमि और ११ करोड़ रूपये दिए हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने पंचनद मेमोरियल ट्रस्ट [Panchnad Memorial Trust] को अपनी पैतृक एक एकड़ भूमि और ११ करोड़ रुपये दान दिए इसकी सूचना आज ट्विटर के माध्यम से दी गई है|श्री खट्टर स्वयं भी इस ट्रस्ट के एक ट्रस्टी हैं १९४७ में देश विभाजन के समय धर्म और देश के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने वाले लगभग १० लाख पंजाब के हिन्दू भारतीयों ने शहादत दी थी इन्ही की स्मृति में यह स्मारक बनाया जाना है \इस शहादत की याद में प्रतिवर्ष १४ अगस्त को पंचनद शहीदी दिवस मनाया जाएगा |गौरतलब है के इन गुमनाम शहीदों की आत्मा की शन्ति के लिए भी सामूहिक श्राद्ध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं |
ट्रस्ट के प्रेजिडेंट स्वामी धर्मदेव जी हैं |इन्होने कुरुक्षेत्र में १०० एकर भूमि में मेमोरियल +यूनिवर्सिटी+अस्पताल स्थापित करने का संकल्प लिया हुआ है |