Ad

Tag: Panipat

Period Drama “Panipat” Tax Free In Maharashtra

(Mumbai) Period Drama “Panipat” Tax Free In Maharashtra
“Panipat, directed by Ashutosh Gowariker, will be tax free in Maharashtra, the makers of the film announced on Thursday.
Featuring Arjun Kapoor, Sanjay Dutt and Kriti Sanon, the film which is based on the third battle of Panipat that took place in 1761, released on December 6, 2019.
Gowariker took to Twitter to thank the state government for its decision.

Sidhu Shows Big Disappointment On His Guru’s Budget

[Chd,Pb] Sidhu Shows Big Disappointment On His Guru’s Budget
Interacting with the media-persons on the sidelines of the Law fest, Panipat University
NavJot Singh Sidhu termed the Union Budget presented today as a big disappointment for the common man and called it anti-people.
He said that the increase in the Minimum Support Price (MSP) for crops should be in proportion to the increase in oil prices.
He further said that during the past decades the prices of oil have increased four fold while the MSP has hardly increased two fold. On the issue of stubble burning the minister made a strong case for bringing the farmers not indulging in burning of paddy stubble under the MGNREGA scheme and thus incentivizing them. Sidhu also batted wholeheartedly for a separate budget for the youth as the country has 60 percent youth population which calls for giving prime importance to their needs and aspirations.
The Punjab Cabinet minister also reacted strongly to the statement made recently by the Prime Minister Narendra Modi that even those selling ‘Pakoras’ on the roadsides should be considered effectively employed and said that the pathetic economic condition of the people indulging in this vocation is known to all and their lot must be ameliorated through some sound financial planning giving them the pivotal attention.

पीएम ने देश की बेटियों की सलामती के लिए पानीपत से किया चौथे युद्ध का यलगार

[पानीपत]पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की बेटियों की सलामती के लिए हरियाणा के पानीपत के चौथे युद्ध का यलगार किया |
हरियाणा के पानीपत में देश व्यापी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की संवेदनाओं को झकझोरते हुए अनेक भावनात्मक शब्दों का प्रयोग किया |उन्होंने कहा कि यदि यहां के लोग बेटी को पैदा करना ही बंद कर देंगे तो फिर बहू कहां से लाएंगे।
पीएम ने कहा कि हमें बेटियों की हत्या करने का हक किसी ने नहीं दिया है। गौरतलब है कि हरियाणा में पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं की संख्या काफी कम है।
प्रधानमंत्री ने ३७ मिनट के अपने भाषण में कहा कि यदि आप चाहते हैं कि आपकी बहू पढ़ी-लिखी हो समझदार हो तो अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलवाना भी जरूरी है |लोगों की उस सोच पर भी कड़ा प्रहार करते हुए पीएम ने एक कुशल समाज सुधारक की भांति समझाया के अगर बेटे इतने ही महत्वपूर्ण और सेवक होते तो आज वृद्धाश्रम की संख्या नहीं बढ़ती |पी एम ने कुशल प्रशासक की भांति भ्रूण हत्या में लिप्त डॉक्टर्स को भी लताड़ा
इस मौके पर उहोंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि जिस बेटी को शास्त्राों में बहुत ऊंचा बताया गया है उसकी ही हम गृभ में ही हत्या कर देते हैं। प्रधानमंत्री ने ऐसे लोगों पर जो इस घिनौने कृत्य को अंजाम देते हैं | बेटी को खुली हवा में सांस लेने से पहले ही खत्म कर देते हैं। मोदी ने कहा कि जो लोग यह समझते हैं कि बेटे उनके बुढ़ापे का सहारा बनेंगे, वह जितना जल्दी हो इस गलतफहमी से निकल जाएं। उन्होंने कहा कि बेटी जहां जाएगी वहां आपका नाम ही रोशन करेगी।उन्होंने इस मौके पर भाजपा सांसद मेनका गांधी और माधुरी दीक्षित नेने की भी सराहना की |
मेनका संजय गांधी ने इस प्रोग्राम को शुरू करने के लिए हरियाणा को चुना और उन्होंने अपने संक्षिप्त सम्बोधन मेंलिंगानुपात में भारी अंतर पर चिंता व्यक्त की और बताया के प्रतिदिन दोहजार भ्रूण हत्याएं हो रही हैं
माधुरी दीक्षित अपनी माता की बीमारी के बावजूद समारोह में बेटी बचाने आई |ख़राब मौसम के बावजूद पीएम हेलीकाप्टर के बजाये सड़क मार्ग से समारोह में ढाई बजे पहुँच कर अपनी प्रतिबद्धतता दर्शाई |
मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुष्पगुच्छ देकर पीएम का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की
पीएम ने अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन भी किया

बी एस हुड्डा जी पानीपत में हुए युद्धों में घर की कितनी फौजों ने फतह हासिल की है ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मानता है न कि हसाड़ी सोनिया जी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा में ही रख कर कितनी अक्लमंदी का काम किया | ओये अब हुड्डा जी ने पानीपत के ऐतिहासिक मैदान से अपनी सियासी हैट्रिक बनाने के लिए भाजपाई पी एम नरेंद्र मोदी को जोरदार चुनौती दे डाली है
ओये कैथल में हुड्डा के साथ हुई हूटिंग के विरोध में निंदा प्रस्ताव को उपस्थित भीड़ ने एक स्वर में पारित भी कर दिया \ओये झल्लेया अब ढाई करोड़ हरियाणवी अपने अपमान का बदल लेने के लिए वोट की चोट से कांग्रेस को जितवाएंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी इतिहास को गवाह बना कर बताओ कि पानीपत में हुए युद्धों में कितनी घरेलू फौजों ने फतह हासिल की है ?जाट के साथ लड़ाई में कितनी बार बनिया हारा है?