Ad

Tag: PankajaMunde

शरद पवार ने मंत्री पंकजा मुंडे से राइटिंग पेड पर हस्ताक्षर मांग कर सबको हंसाया

[नासिक] शरद पवार ने सरकारी मंच पर मंत्री पंकजा मुंडे से लेटर पेड पर हस्ताक्षर मांग कर सबको हंसाया
महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे और राकांपा प्रमुख शरद पवार राज्य के नासिक जिले में शैक्षणिक संस्थान के एक कार्यक्रम में रविवार को एक मंच पर साथ नजर आए।
लोकनेते गोपीनाथ मुंडे इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, एडुकेशन एंड रिसर्च के एक नये इमारत के उद्धाटन के दौरान मंच पर दो प्रतिद्वंद्वी दलों के नेताओं को संवाद करते हुये देखा गया।
इस अवसर पर पंकजा मुंडे के पिता और भाजपा के दिवंगत वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुये राकांपा के विधान पार्षद जितेंद्र अवहद ने कहा कि भाजपा मंत्री के साथ उनका करीबी रिश्ता नहीं है। हालांकि जब कभी भी उन्होंने किसी काम के लिए उनसे संपर्क किया उन्होंने तत्काल फाइलों को मंजूरी दी।
उनके ऐसा कहते ही, पवार ने पंकजा की ओर एक राइटिंग पैड ऐसे आगे बढ़ाया जैसे वह इस पर उसका हस्ताक्षर चाह रहे हों। उनके ऐसा करते ही लोग इस पर हंसने लगे।

ऐऐपी ने प्रदर्शन करके भाजपा की चर्चित चार महिला मंत्रियों का इस्तीफा माँगा

[नयी दिल्ली] ऐऐपी ने प्रदर्शन करके भाजपा की चर्चित चार महिला मंत्रियों का इस्तीफा माँगा
आम आदमी पार्टी [आप] ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करके तीन महिला मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की
आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज+स्मृति ईरानी +राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग करते हुए आज भाजपा के खिलाफ अपना प्रदर्शन तेज कर दिया तथा इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया है।
पार्टी के अग्रणी संगठनों ने यहां जंतर मंतर पर रैली के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को सक्रिय किया। बाद में प्रदर्शनकारी संसद की ओर बढ़े लेकिन पुलिस ने उनहें संसद मार्ग पुलिस थाने के समीप रोक लिया।
पार्टी के दिल्ली समन्वयक दिलीप पांडेय की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने भजपा के विरुद्ध नारे लगाये |पंकजा मुंडे पर 200 करोड़ रूपये के घोटाले में कथित रूप से लिप्त होने का आरोप है।
पांडेय +सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पीएम ‘चुप’ हैं क्योंकि राजे जैसी नेता ने 110 विधायकों की रैली के जरिये अपना शक्ति प्रदर्शन कर दिखाया है।
उन्होंने कहा ‘‘मजबूरी के चलते मोदी जी चुप हैं। पांडेय ने कहा कि मोदी की खामोशी भाजपा को महंगी पड़ेगी क्योंकि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी की कीमत चुकाई है।

कांग्रेस के करप्शन हमाम में अब उजली ४ भाजपाई नेत्रियां भी स्याह नजर आने लगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया इन कांग्रेसियों का स्तर तो बेहद नीचे गिर चुका है|देख तो नरेंद्र मोदी+ललित मोदी+अरुण जेटली पर बस नही चला तो अब हसाड़ी महिला मंत्रियों पर अटैक करने शुरू कर दिया |ओये एक दो नहीं बल्कि पूरी चार चार महिला मंत्रियों का उत्पीड़न हो रहा है ओये जया+ममता+ माया को भुला कर इन मीडिया वालों ने चटखारे ले ले कर हसाड़ी सुषमास्वराज +वसुंधराराजे +पंकजा मुंडे +स्मृति ज़ुबिन ईरानी का जीना मुश्किल कर दिया है|

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी पुरानी कहावत है कि बीट द
वीकर मर्सिलेस्ली|अर्थार्त कमजोर को जम कर पीटो ताकि पीटने वालों का डर बना रहे और आम जन सहमा रहे वैसे विपक्ष की इस प्रकार की धमाचौकड़ी से जिस हमाम में अभी तक कांग्रेस की कालिख दिखाई देती थी उसी हमाम में अब ये सारे भी काले ही नजर आने लग जाते हैं |बोले तो कांग्रेस के करप्शन हमाम में अब उजली भाजपाई नेत्रियां भी स्याह नजर आने लगी