Ad

Tag: Parliament

PM “Modi”to Observe Fast on 12 April to Protest Divisive Politics

[New Delhi]PM “Modi”to Observe Fast to Protest Par washout
Prime Minister Narendra Modi will observe a day-long fast on Thursday with BJP MPs to protest the recent washout of the Budget session of Parliament
While observing fast, Modi will not disturb his daily official routine of meeting people and officials, and clearing files,
Addressing BJP MPs on Friday, Modi had accused the Opposition, particularly the Congress, of practising divisive politics and said that BJP MPs will observe a fast on April 12 to protest the impasse in Parliament.
All BJP MPs will also observe fast on April 12 in their respective constituencies.
Shah will hold a ‘dharna’ (sit-in) in poll-bound Karnataka’s Hubli.

भाजपा [३८]को विपक्ष ने जन्मदिन की गिफ्ट नहीं दी,अब देश में अनशन

[नई दिल्ली] ३८ वर्षीय भाजपा को विपक्ष ने जन्म दिन की भी सौगात नहीं दी|संसद के सदनों को बिना कार्यवाही के ही स्थगित करवा दिया |अब होगा देश भर में अनशन |भाजपा ने अपनी स्थापना के ३८ वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस जन्म दिन पर संसद के बजट सेशन २ का अंतिम दिन भी था ,लेकिन इस दिन भी कार्यवाही नहीं चलने दी गई ||पूरे सेशन में सदनों की कार्यवाही विपक्षी अड़ियल रव्वैय्ये के चलते ठप्प रही है |इसके चलते देश के सालाना २४ लाख करोड़ रु के बजट के अलावा एंटी करप्शन +तीन तलाक+दलित उत्पीड़न +चुनाव विसंगतियां आदि अनेकों महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी|
इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है और संसद में गतिरोध के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।
P M Modi Before Parliament budget sessionमोदी ने घोषणा की कि भाजपा सांसद इसके विरोध में 12 अप्रैल को देशभर में अनशन करेंगे।
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा समावेशी राजनीति कर रही है जबकि विपक्ष विभाजनकारी एवं नकारात्मक राजनीति कर रहा है क्योंकि वह हमारी पार्टी के उत्थान से हताश हो गया है ।
दलितों के विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा सरकार को घेरने के प्रयासों के बीच मोदी ने कहा कि भाजपा सांसद एवं अन्य नेता 14 अप्रैल से 5 मई के बीच 20,844 ऐसे गांवों में रात गुजारेंगे जहां अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है और उन्हें केंद्र की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे ।
कुमार ने कहा कि भाजपा ‘‘सबका साथ, सबका विकास यात्रा’’ का भी आयोजन करेगी।’’ भाजपा का 38वां स्थापना दिवस होने के बीच मोदी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं लोगों के आशीर्वाद से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उन्होंने सभी दिवंगत नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भी नमन किया ।
उन्होंने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं को समर्पित है जिन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने के लिये बलिदान दिया

Parliament’s Both Houses Distrupted for 11th Day

[New Delhi] Parliament’s Both Houses Distrupted for 11th Day
RS & LS disrupted for 11th day as protests continue
The Lok Sabha and Rajya Sabha proceedings were disrupted for the 11th day today as the TDP, YSR Congress, TRS and AIADMK continued their noisy protests over various issues, including the banking scam and special status for Andhra Pradesh.
As soon as Speaker Sumitra Mahajan and V Naidu took up the Question Hour in their own respective houses members from various parties trooped into the Well holding placards.
While members from the TDP, YSR Congress, TRS and AIADMK were in the Well raising slogans and holding placards, MPs from the TMC and Congress were seen standing at their seats.
As the protests continued, the Houses were adjourned RSTill20thMarch
Since March 5, when Parliament had reassembled for the budget session after recess, the Lok Sabha has seen disruptions on a daily basis.
Amid noisy protests, the House had passed the Finance Bill and the appropriation bills last week without any discussion.

कांग्रेस ने अपने सांसद”अहमद”की म्रृत्यु को आधार बना कर मोदी बजट का विरोध किया

[नई दिल्ली] कांग्रेस ने अपने सांसद की म्रृत्यु को आधार बना कर बजट का विरोध किया |कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज प्रस्तुत किये जा रहे वार्षिक बजट का यहकहते हुए विरोध किया के कांग्रेस के सांसद ई अहमद का आरएमएल अस्पताल में देहांत हो गया है|
ऐसे में बजट को स्थगित किया जाना चाहिए था |गौरतलब हे के बीते दिन सर्वदलीय बैठक के दौरान ७८ वर्षीय केरल [मल्लापुरम] से सांसद ई अहमद की तबियत ख़राब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका |इसी आधार पर कांग्रेस ने बजट की आज प्रस्तुति का विरोध किया है |खड़गे ने पत्रकारों के समक्ष आरोप लगाया के सरकार द्वारा जानबूझ कर सांसद की मृत्यु को अमानवीय तरीके से अनदेखा किया गया है|विपक्ष के तमाम विरोधों के बावजूद सरकार द्वारा पूर्व में ही बजट को आज पेश करने की घोषणा की जा चुकी है |कांग्रेस के नेता ग़ुलाम नबी आजाद ने बीते दिन चुनावों को आधार बना कर बजट का विरोध किया था
आज सुबह लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बजट सेशन को हरी झंडी दे दी थी
फोटो कैप्शन
The General Budget 2017-18 documents brought in the Parliament House premises under security, in New Delhi on February 01, 2017.

अरे सांसदों!नोटबंदी पर आडवाणी जी की आवाज को नक्काराए अवाम समझो

jamos

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

आये झल्लेया!ये संसद में पिछले तीन सप्ताह से क्या हो रहा है?अब तो भाजपा के ही लाल कृष्ण आडवाणी ने भी व्यथा व्यक्त कर दी है |आये वयोवृद्ध आडवाणी जी ने तो इस्तीफे देने का मन बना लिया है|आये अब तो मोदी सरकार को समझ आ जाना चाहिए के बकौल आडवाणी यदि लोक सभा का शीतकालीन सत्र नोटबंदी पर बिना चर्चा के ही समाप्त हो गया तो सारी संसद ही हार जाएगी

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान!आडवाणी जी की आवाज को नक्काराए अवाम समझो |इसीलिए आखरी दिन में ही सही चर्चा कर ही लो|आडवाणी जी ने धीमे आवाज में ही सही लेकिन जनभावना व्यक्त की है इसीलिए झल्लेविचारानुसार आडवाणी जी में अगला राष्ट्रपति बनने के सभी गुण मौजूद हैं

मोदी रुपी”बिक्रम”बोला तो राहुल रुपी “बैताल” चला

jamos

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

उत्तेजित कांग्रेसी

आये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ये नरेंद्र भाई दामोदर दास नाम का झोलाछाप “मोदी” अपनी रैलियों में तो बोल ही रहा है ,अब पार्लियामेंट में भी बोलने की जिद्द कर रहा है |ये प्राणी संसद में बोलने को इतना उतावला क्यूँ है??

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी!नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने बिक्रम और बैताल की कथा कण्ठस्थ की हुई है| मोदी रुपी बिक्रम बोला तो राहुल रुपी बैताल चला|४४ में से होजाएंगे ४ गायब |
लगता हे आपलोगों ने भी इस रहस्य को जानलिया है और इसीलिए देश नोटबंदी को झेल रहा है और आपलोग झोलाछाप मोदी को नोटबंदी पर भी संसद में बोलने नहीं दे रहे हो और खुद राहुल को “रिज्जू “के खिलाफ बोलने के लिए उकसा रहे हो

मोदी भापे !नोटबंदी से उपजा जनाक्रोश कम करने के लिए “ग्यारह” निवेदन

jamos[नईदिल्ली]मोदी भापे !मोदी भापे !नोटबंदी से उपजा जनाक्रोश कम करने के लिए “ग्यारह” निवेदन
कैशलेस सोसाइटी के लिए आपने जो ग्यारह सीढ़ियां बनाई है उसके लिए सुनहरा धन्यवाद अब संसद भी चलवाओ उससे पहले
नोटबंदी से उपजा जनाक्रोश कम करने के लिए
[१]इनकम टैक्स के बोझ को कम करना भी जरुरी है
[२]पी ओ एस की मैंटेनैंस सेण्टर भी जरुरी है
[३]एल आई सी में पढ़े लाखों लाभार्थियों के रुपये लौटाना भी जरुरी है
[४]दुकानदारों को ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए मजबूर किया जाना जरूरी है
[५]सारे पेट्रोलपमप्स को कार्ड्स से पेमेंट लेने को मजबूर किया जाना जरुरी है
[६]एल पी जी सिलेंडर की रिफिल्लिंग का भुगतान ऑनलाइन करवाएं
[७]केबल टी वी कनेक्शन का मासिक भुगतान ऑनलाइन करवाएं
[८]जनसहयोग के लिए आय से अधिक संपत्ति वाले नोकरशाहों को उजागर करें
[९]बेनामी संपत्ति पर शीघ्र -अतिशीघ्र टूट पढ़े
[१०]ऐ टी एम् से पेमेंट निकलने की तय सीमा का पालन हो
[११]नगर निगमों द्वारा वसूला जा रहा टोल भी ऑनलाइन करवाएं

सबको आवास@तीन साल में एक करोड़ मकान@मोदी 20 को करेंगे शुभारंभ

[नयी दिल्ली]सबको आवास’ के तहत तीन साल में एक करोड़ मकान, मोदी 20 को करेंगे शुभारंभ|यूपी में बनेंगे १२ लाख मकान
संसद में नोट बंदी के विरोध का सामना कर रही केंद्र सरकार ने आज बताया कि ‘वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास’ के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अगले तीन वर्षों में एक करोड़ मकान बनाने की परिकल्पना की गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को आगरा में इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के आगरा में इस योजना का शुभारंभ करेंगे जिसके तहत अगले तीन वर्ष में एक करोड़ आवासों का निर्माण किया जाना है।
उन्होंने साक्षी महाराज के प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘सरकार की परिकल्पना के अनुरूप ‘वर्ष 2022 तक सभी के लिए मकान’ के उद्देश्य को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तरप्रदेश सहित पूरे देश में पूर्ववर्ती इंदिरा आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पुनर्गठित करने को मंजूरी दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना के अंतर्गत 2016.17 से लेकर 2018.19 तक तीन वर्षों में एक करोड़ मकान बनाने की परिकल्पना की गई है। ’’ तोमर के अनुसार योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्र में 1.20 लाख रु और पर्वतीय क्षेत्रों में 1.30 लाख रु की सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में 33 लाख मकानों का निर्माण किया जाएगा।
तोमर ने साक्षी महाराज के एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अगले तीन साल में 12 लाख मकान बनाये जाएंगे

विडियो प्रकरण के दोषी भगवंत को संसद से दूर रखकर पंजाब के ज्वलंत मुद्दे दबाने की कोशिश:”खेतान “

[नई दिल्ली]भगवंत को संसद से दूर रखकर पंजाब के ज्वलंत मुद्दे दबाने की कोशिश:”आप”
आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान को संसद से दूर रखकर पंजाब के ज्वलंत मुद्दों को दबाने की कोशिश की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के 282 सांसद मिलकर आम आदमी पार्टी के अकेले सांसद भगवंत मान के पीछे पड़े हैं और बीजेपी शासित केंद्र सरकार संसद में भगवंत मान को पंजाब के मुद्दे उठाने से रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है।
पार्टी कार्यालय में हुई प्रेस कॉंफ्रेस में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान को भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार संसद में जाने से इसलिए रोक रही है ताकि भगवंत मान संसद के पटल पर पंजाब के मुद्दे ना उठा सकें।
पंजाब के किसानों की फ़सल की सरकारी खरीद नहीं की जा रही है,
पंजाब में अकाली दल के नेताओं ने नशे का कारोबार चलाकर पंजाब के युवाओं को बर्बाद किया हुआ है।
इस तरह के कई जनहित से जुड़े मुद्दे भगवंत मान संसद के पटल पर रखते हैं
खेतान ने कहा ,हम देश को बताना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने उन बी पी बदनौर को पंजाब का राज्यपाल बनाया है जिन्होने खुद एक बार अपनी कार पर फर्जी स्टिकर लगाकर संसद में प्रवेश किया था और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे पकड़ भी लिया था और संसद की एथिक्स कमेटी ने उनको दोषी भी पाया था लेकिन बाद में उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। अब सिर्फ एक छोटा सा सार्वजनिक शैक्षणिक वीडियो बनाने की वजह से ही भगवंत मान को संसद से दूर रखने की साज़िश हो रही है।
पंजाब में बीजेपी और अकाली दल की ही सरकार है और इन दोनों पार्टियों के सांसद संसद में पंजाब के किसानों और पंजाब की जनता के मुद्दों को कभी उठाते तक नहीं हैं और जो भगवंत मान पंजाब की जनता के हित की बात संसद में उठाते हैं तो उन्हे संसद से ही दूर किया जा रहा है। ”

भगवंत मान शीत सत्र के पहले सप्ताह में भी संसद नहीं जा पाएंगे

[नयी दिल्ली]भगवंत मान शीत सत्र के पहले सप्ताह में भी संसद नहीं जा पाएंगे
मान संसद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की वीडियोग्राफी करने के आरोपी हैं
इसी वीडियोग्राफी मामले की जांच कर रहे संसदीय पैनल की अवधि नवंबर के अंत तक के लिए बढ़ा दी गई है।
पैनल के अध्यक्ष किरीट सोमैया के अनुसार ‘‘अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भगवंत मान के आचरण संबंधी जांच के लिए गठित समिति की अवधि शीत सत्र के पहले सप्ताह के अंत तक के लिए बढ़ा दी है।’’
संसद का शीत सत्र आम तौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है।
इस माह की शुरूआत में इस पैनल को दो सप्ताह का विस्तार दिया गया था और इसने कल अपनी रिपोर्ट देनी थी।
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान वीडियो बनाते हुए जिस द्वार से होकर उच्च सुरक्षा क्षेत्र में दाखिल हुए थे, पैनल ने उस द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की पिछले सप्ताह बात सुनी थी।
इन सुरक्षाकर्मियों को बुलाने के पीछे का उद्देश्य यह पता लगाना था कि सुरक्षा तंत्र में कहीं किसी किस्म की खामी तो नहीं थी और जिस दिन आप सांसद परिसर में घुसे थे, उस दिन असल में हुआ क्या था?
सोमैया ने पहले कहा था कि समिति अपनी रिपोर्ट दो हिस्सों में दायर करेगी- एक रिपोर्ट संसद की सुरक्षा के खुलासा करने में भगवंत मान की भूमिका के बारे में होगी और दूसरी रिपोर्ट सुधारात्मक उपाय बताने वाली होगी।