Ad

Tag: parliamentarian naresh agrawal

देश के सशस्‍त्र बलों में विरोधी गुप्‍तचर ऐजेन्सियों द्वारा जासूसी जारी है:केंद्र सरकार ने स्वीकारा

केंद्र सरकार भी यह माना कि देश के सशस्‍त्र बलों में विरोधी गुप्‍तचर ऐजेन्सियों द्वारा जासूसी की जा रही है |जासूसी के पांच मामले दर्ज भी किये जा चुके हैं रक्षा मंत्री श्री ए. के. एंटनी ने यह जानकारी राज्‍यसभा में सपा के नरेश अग्रवाल के प्रश्न के लिखित उत्‍तर में दी।
उन्होंने बताया कि सशस्‍त्र बलों में जासूसी पिछले तीन सालों और वर्तमान वर्ष के दौरान (2011 से 2014 तक) जासूसी के पांच मामले दर्ज किए गये हैं। कुछ विरोधी गुप्‍तचर ऐजेन्सियों का कथित रुप से जासूसी गतिविधियों में लिप्‍त होने का पता चला हैं। इस प्रकार की घटनाएं रोकने के लिए उचित कदम उठायें गए हैं।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर मेंश्री एंटोनी ने बताया कि भारतीय तट रक्षा गार्ड और भारतीय नौसेना समुद्री तट और उसके आसपास के क्षेत्रों में होने वाली राष्‍ट्रीय विरोधी गतिविधियों का पता लगाने, उन्‍हें रोकने और खोज करने तथा बचाव अभियान चलाने हेतु 24 घंटे निगरानी कर रही है। मछुआरों के लिए समुद्र में सुरक्षा उपायों की जानकारी देने के लिए भारतीय तट रक्षा गार्ड यहां रहने वाले समुदाय के साथ बातचीत कार्यक्रम का भी आयोजन कर रहा है। संबंधित समुद्री सीमा वाले राज्‍यों के सुझाव के बाद भारतीय तट रक्षा गार्ड ने समुद्री सुरक्षा के बेहतर अन्‍तर एजेंसी सहयोग के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपीएस) जारी की है।
राज्‍यसभा में श्रीमती कनिमोझी ने तटों की सुरक्षा से सम्बंधित यह प्रश्न उठाया था |

“आप” पार्टी ने चर्चित पीड़ित अशोक खेमका को हरियाणा के सी एम् के खिलाफ चुनाव लड़ने का न्यौता दिया

हरियाणा के पीड़ित और चर्चित आई ऐ एस अधिकारी अशोक खेमका ने सत्ता रुड यूं पी ऐ अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी के दामाद राबर्ट वढेरा पर लगाये अपने आरोप को दोहराते हुए अपना जवाब हरियाणा सरकार की तरफ से गठित एक समिति को सौंप दिया है। १०० पेजों के इस जवाब में खेमका ने दोहराया है कि
रॉबर्ट वाड्रा और रियल स्टेट कंपनी डीएलएफ के बीच गुड़गांव के शिखोहपुर गांव में फर्जी दस्तावेजों के जरिए 3.53 एकड़ की जमीन का सौदा हुआ था।इससे राजनीती फिर से गरमा गई है|
२१ साल कि नौकरी में तबादलों के ४० दंश झेल चुके श्री खेमका के अनुसार श्री वढेरा ने गुड़गांव में 3.53 एकड़ जमीन के लिए दस्तावेजों में हेरफेर की और एक कमर्शियल कॉलोनी के लाइसेंस पर भारी-भरकम राशि जेब में रखी. खेमका ने कहा कि जमीन के सौदे के म्यूटेशन को रद्द किए जाने वाले उनके फैसले पर तुरंत अमल होना चाहिए। यदि इस मामले में कोई पक्ष असंतुष्ट हो तो वह कोर्ट का रुख कर सकता है।

'आप ' पार्टी

‘आप ‘ पार्टी

आम आदमी पार्टी[आप] ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की जमीन के सौदे को फर्जी बताने वाले हरियाणा के इस चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को आप पार्टी में शामिल होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ने और उन्हें हराने के लिए आमंत्रित कर दिया किया है। इससे पहले आप ने नॉएडा की एस डी एम् दुर्गा शक्ति नागपाल को भी पार्टी ज्वाइन करने का न्योता दिया हुआ है| अरविन्द केजरीवाल ने ट्विट किया है कि अशोक खेमका और दुर्गा शक्ति नागपाल जैसे लोग विधानसभाओं और संसद में होने चाहिए और उन्हें कानून बनाना चाहिए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनकी सरकार ने किसी पक्ष की कोई तरफदारी नहीं की.|मुख्य सचिव (पी के चौधरी) मामले को देख रहे हैं और वह इसका अध्ययन कर रहे हैं.|
यूं पी में दुर्गा शक्ति नागपाल का उत्पीडन कर रहे सपा के सांसद नरेश अग्रवाल ने जमीन घोटाले का खुलासा करने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका पर ही हमला बोला है.उन्होंने तो खेमका की रिपोर्ट को ही , मानाने से इंकार करके खारिज ख़ारिज कर दिया|
हरियाणा में मुख्य विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल[ INLD ] के महासचिव अभय चौटाला ने हरियाणा की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्रीके इस्तीफे के साथ मामले में एफआईआर दर्ज करने की भी मांग भी की है
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इस पूरे मामले की नए सिरे से जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
साध्वी उमा भारती ने कहा कि बिना जांच किए ही रॉबर्ट वॉड्रा को पीएमओ से क्लीन चिट दे दी गई. इससे पता चलता है कि सरकार रॉबर्ट वॉड्रा को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है.
. कांग्रेस नेता और पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल ने कहा कि रॉबर्ट वॉड्रा पर लगे आरोप सरासर गलत हैं और ये पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है.
कांग्रेस नेता संजय झा ने कहा कि घोटाले का आरोप लगाने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को कोर्ट जाना चाहिए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेमका ने राबर्ट वढेरा की जमीन के सौदे के मामले में हरियाणा सरकार को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राबर्ट वाड्रा ने गुडगांव में गलत दस्तावेजों के जरिए जमीन का सौदा किया। यह मामला गुड़गांव के शिकोहपुर में साढ़े तीन एकड़ जमीन का है। यह वही जमीन है जिसके सौदे की जांच करने के बाद आईएएस खेमका ने जमीन की रजिस्ट्री को ही रद्द कर दिया था।
वढेरा और डीएलएफ के बीच डील में हुई कथित धांधली के आरोप लगने के बाद हरियाणा सरकार ने अक्टूबर 2012 में जांच समिति गठित की थी। इस समिति ने खेमका से सौदा रद्द कर पर जवाब मांगा था। मई 2013 को खेमका ने जवाब के तौर पर अपनी 100 पेज की रिपोर्ट समिति को सौंपी।
रिपोर्ट सौंपने के तीन महीने के बाद भी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

सलमान खुर्शीद के इशारे पर बोस्टन में बदसुलूकी की गई :आज़म खान

उत्तर प्रदेश के काबिना मंत्री आजम खान ने केंद्र सरकार के सर पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा है कि अमेरिका के बोस्टन [लोगान]एयरपोर्ट पर उनके साथ की गई बदसलूकी भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के इशारे पर की गईहै ।
श्री आजम ने कहा कि सलमान खुर्शीद के पास ताकत नहीं है कि वे भारत में मेरा विरोध कर सकें, इसलिए साजिश कर विदेश में बदसलूकी करवाई गई|
शहरी विकास मंत्री आज़म खान ने अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास को भी निशाने पर लेते हुए कहा के वहां दूतावास के किसी भी कर्मचारी ने उनकी मदद नहीं की उलटे जरुरत पड़ने पर सभी दूर दूर रहे|इससे पूर्व समाजवादी के सांसद नरेश अग्रवाल[हरदोई] भी सलमान खुर्शीद पर यही आरोप लगा चुके हैं|आजम खां रविवार देर रात भारत लौट आए।
गौरतलब है कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अमेरिका के होवार्ड यूनिवर्सिटी में कुम्भ मेले पर व्याख्यान देने आये थे उन्हें बुधवार को बोस्टन [लोगान]हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद पूछताछ के लिए 10 मिनट तक रोककर रखा गया था।बोसोत्न में हुए बम्ब धमाकों के पश्चात वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है|इससे आग बबूला हो कर आज़म खान और अखिलेश यादव नेअपना कार्यक्रम निरस्त करने के घोषणा कर दी थी| यधपि अभी तक पार्टी लाइन जारी नहीं की गई है फिर भी मेरठ में अमेरिका के पुतले फूंके जाने लगे हैं