Ad

Tag: Passport

No Passport for Govt’s Corrupt Babus

(New Delhi) No Passport for Govt’s Corrupt Babus
Government employees under suspension or granted sanction of prosecution over corruption charges will not be able to get a passport, according to an official order.
The move follows a review of the existing guidelines by the Personnel Ministry, in consultation with the Central Vigilance Commission and the Ministry of External Affairs (MEA).
It is required to check the vigilance clearance of such government servants for grant of passport
.All departments have been asked to check as to whether any provision of the section 6(2) of the Passport Act, 1967 is attracted in case of employees who are working under them while obtaining an Indian passport.

करतारपुर साहिब में भारतीयों के लिए पासपोर्टमुक्त प्रवेश पर पाक में चर्चा

(इस्लामाबाद)करतारपुर साहिब में भारतीयों के लिए पासपोर्टमुक्त प्रवेश पर पाक में चर्चा शुरू
गृह मंत्री ने इज़ाज़ शाह ने शुक्रवार को नेशनल एसेम्बली में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि फिलहाल, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के तहत भारतीय श्रद्धालुओं को बिना पासपोर्ट के करतारपुर गलियारे में जाने की इजाजत नहीं है।
उन्होंने कहा कि लेकिन और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उन्हें बिना पासपोर्ट के आने देने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है और जिसके लिए विदेश मंत्रालय से विस्तृत संबंधित सूचनाएं मांगी जा सकती है।
गौरतलब है के आर्थिक रूप से जर्जर हो रहे पाकिस्तान को प्रति श्रद्धालु २० $ मिलते हैं
मंत्री के अनुसार उनका देश गुरद्वारा दरबार साहिब के लिए और अधिक आंगुतकों को आकर्षित करने के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को बिना पासपोर्ट के करतारपुर गलियारे में प्रवेश देने के एक प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।
पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान और भारत ने अपनी-अपनी सीमा के अंदर इस गलियारे के हिस्सों का अलग-अलग उद्घाटन किया था। यह गलियारा भारतीय सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में नारोवाल के करतापुर में पवित्र गुरद्वारा दरबार सिंह पहुंचने के लिए सबसे छोटा मार्ग उपलब्ध कराता है। करतारपुर साहिब में गुरूनानक देव ने अपने जीवन के आखिरी 18 साल गुजारे थे।

विदेश मंत्रालय अब देश भर में शिविर लगा कर पासपोर्ट सेवा मुहैय्या करवाएगा

[नई दिल्ली]विदेश मंत्रालय अब देश भर में शिविर लगा कर पासपोर्ट सेवा मुहैय्या करवाएगा भारत सरकार पास पोर्ट के लिए आपके द्वार जीहां विदेश मंत्रालय ने आज यह घोषणा की है कि विदेश मंत्रालय द्वारा देश भर में पासपोर्ट सेवा शिविर कार्यक्रम शुरू होंगें |
विदेश मंत्रालय देशव्‍यापी पासपोर्ट सेवा शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहा है।
भारत सरकार की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज ने देशव्‍यापी पासपोर्ट सेवा शिविर कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है,
इसका आगाज 18 अक्‍टूबर, 2014 को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) से काफी दूर निवास करने वाले लोगों को पासपोर्ट सेवाएं सुलभ कराना है। यह विदेश मंत्रालय की ओर से लोगों को उनके घरों के करीब ही सेवाएं मुहैया कराने का एक और नागरिक अनुकूल कदम है।
मौजूदा समय में भारत के अंदर जो पासपोर्ट सेवा नेटवर्क है, उसमें
37 पासपोर्ट कार्यालय,
विदेश मंत्रालय का मुख्‍यालय (सीपीवी डिवीजन) और
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह का प्रशासन शामिल है।
पासपोर्ट कार्यालयों की विस्‍तृत शाखाओं के तौर पर
77 पीएसके के चालू हो जाने के साथ ही इस नेटवर्क का काफी विस्‍तारीकरण हो गया है। विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए पासपोर्ट एवं अन्‍य संबंधित दस्‍तावेजों को जारी करने का काम
183 भारतीय दूतावासों द्वारा किया जाता है।
नई आधुनिक प्रणाली के तहत नागरिक पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं, भुगतान करते हैं और पासपोर्ट आवेदनों के संबंध में अपनी फोटो और अन्‍य पहचान पत्र इत्‍यादि सुलभ कराने के लिए व्‍यक्‍तिगत तौर पर संबंधित पीएसके आने की निर्धारित तिथि के बारे में पूछते हैं। इन शिविरों में पासपोर्ट आवेदनों को स्‍वीकार करने की ठीक वही प्रक्रिया होगी जो पीएसके में अपनाई जाती है।
अक्‍टूबर माह के दौरान आगरा+इलाहाबाद+कुड्डालोर+दमन+इंदौर+जमशेदपुर+कारवार+करीमनगर+लक्षद्वीप+सिलिगुड़ी + वारंगल आदि में पासपोर्ट सेवा शिविर खोलने की योजना है।

भारत के पासपोर्ट विभाग में क्लर्क से लेकर पासपोर्ट अफसर स्तर के एक चौथाई से ज्यादा पद रिक्त हैं

भारतीय विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट विभाग में क्लर्क से लेकर पासपोर्ट अफसर स्तर के एक चौथाई से ज्यादा पद रिक्त हैं
विदेश मामलों के मंत्रालय के पास पोर्ट कार्यालय में क्लर्क से लेकर पासपोर्ट अफसर स्तर तक के लिए अधिकृत २६९७ पदों में से ७४५ पद रिक्त हैं| इन रिक्तियों का विवरण निम्न है :
पद Post===================रिक्ति No. of vacancies====
[1]Passport Officer=========4
[2]Deputy Passport Officer===11
[3]Assistant Passport Officer==76
[4]Passport Granting Officer==50
[5]Assistant===============208
[6]UDC===================316
[7]UDC (Hindi)===============04
[8]LDC=====================57
[9]Stenographer=============09
[10]Hindi Translator==========10
Total==============================745
यह जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स के राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वी के सिंह ने लोक सभा में दी उन्होंने बताया कि इन रिक्तियों को भरने के लिए प्रयास जारी हैं उन्होंने बताय कि ४५० डाटा एंट्री ऑपरेटर्स रखे गए हैं
.