Ad

Tag: PatialaHouseCourt

जेऐनयू में एंटीनेशनल एक्टिविटीज के विरोध में उत्तेजित वकीलों ने आज भी उग्र विरोध दर्ज कराया

[नई दिल्ली]जेऐनयू में एंटी नेशनल एक्टिविटीज के विरोध में उत्तेजित वकीलों ने आज भी उग्र विरोध दर्ज कराया|
एंटीनेशनल एक्टिविस्ट्स के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर आज वकीलों ने विरोध मार्च निकाला|इसमें पटिआला हाउस और अन्य जिला अदालतों के वकील भी शामिल हुए |इंडिया गेट सर्किल तक किये गए मार्च में आज वोह वकील भी शामिल थे जिन पर पत्रकारों और छात्रों के साथ धक्का मुक्की करने के आरोप लग रहे हैं|तिरंगा लहराते हुए नारे लगाये जा रहे थे और एंटी नैशनल्स को किसी भी कीमत पर सबक सिखाने की बात कह रहे थे|मीडिया पर्सन्स को पीटने की बात को सिरे से ख़ारिज करते हुए इस कृत्य में बाहरी तत्वों के शामिल होने की बात कही गई है |

.

कांग्रेस कोयले पर केंद्र सरकार को झटके दे रही है लेकिन अदालत ने आज डॉ मन मोहन सिंह को झटका दे डाला

[नई दिल्ली]कांग्रेस कोयले पर केंद्र सरकार को झटके दे रही है लेकिन अदालत ने आज डॉ मन मोहन सिंह को झटका दे डाला| राज्य सभा में कोयले और भूमि अधिग्रहण को लेकर सरकार पर लगातार हावी हो रही कांग्रेस को आज न्यायायिक झटका लगा है
प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट के अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री और वर्तमान राज्य सभा सदस्य डॉ मन मोहन सिंह को कोल् ब्लॉक आवंटन में पार्टी बनाये जाने को कहा गया है| डॉ मन मोहन सिंह के अलावा तत्कालीन सचिव पी सी पारेख + कुमार मंगलम बिरला को भी जाँच के दायरे में लाने के आदेश हुए हैं पटियाला कोर्ट द्वारा क्रिमिनल कांस्पीरेसी+,ब्रीच ऑफ़ ट्रस्ट + प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट .के अंतर्गत इन्हें सम्मन किया है

अरविन्द केजरीवाल को स्पेशल स्टेटस देने से इंकार ,न्यायालय ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को ६ जून तक बढ़ाया

आम आदमी पार्टी[आप] के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल को स्पेशल स्टेटस देने से इंकार करते हुए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने आज केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को ६ जून तक बढ़ाया| दो दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद आज सुबह केजरीवाल को आम मुजरिम की भांति पटिआला हाउस कोर्ट में पेश किया गयाजहां केजरीवाल ने अपने पूर्व घोषित अजेंडे के अनुसार बेल बांड भरने से दोबारा इंकार कर दिया जिसके फलस्वरूप मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मनोचा ने केजरीवाल को एक साधारण दोषी की तरह १४ दिन तक के लिए जेल की सजा सुना दी| “आप” पार्टी की तरफ से शांति भक्षण और प्रशांत भूषण ने पैरवी की इससे पूर्व लगतार दो दिन तक आप पार्टी ने इस हिरासत को राजनितिक मुद्दा बनाते हुए हंगामा+प्रदर्शन किया और दबाब बनाने का प्रयास किया| लेकिन आज सुबह न्यायाधीश किसी भी प्रेशर में नजर नहीं आये और अदालत की अवमानना के आरोपी केजरीवाल को कोई विशेष रियायत देने से इंकार कर दिया| “आप” पार्टी ने अब यह निर्णय लिया है के पार्टी ने अपने नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने की बजाय घर-घर जायेंगें और जनता को बताया जाएगा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आपराधिक मानहानि के मामले में क्यों मुचलका भरने की बजाय जेल जाना पसंद किया।
इससे पूर्व अरविन्द केजरीवाल ने न्यायालय के समक्ष पर्सनल बेल बांड भरने के बजाय जेल जाना सहर्ष स्वीकार किया लेकिन जब २१ मई को उन्हें जेल भेजा गया तो उनके अनेकों समर्थकों ने तिहाड़ जेल के बाहर पहुँच कर हंगामा शुरू कर दिया|
गौरतलब है के मानहानि मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को 23 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था|
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अवमानना मामले में शिकायत दर्ज कराई है इसी मामले में केजरीवाल ने पहले तो मौखिक आश्वासन पर जमानत की मांग की मगर बाद में अदालत के कहने के बावजूद पर्सनल बेल बांड भरने से भी इन्कार कर दिया।इस पर मेट्रोपालिटन मैजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने यह टिप्पणी करते हुए केजरीवाल को अवमानना के लिए दो दिन की न्यायिक हिरासत की सजा सुनाई के “आम आदमी का चौला पहनने वाले केजरीवाल को क्या ख़ास रियायत चाहिए”
गौरतलब है के मार्च में भाजपा कार्यालय पर हंगामा करने वाले लगभग ४० “आप” कार्यकर्ताओं के लिए १५००० प्रति की दर से जमानत करवाई जा चुकी है इसके आलावा इसी मामले में विरोध प्रदर्शन करते हुए हिरासत में लिए गए योगेन्द्र यादव ने भी अपनी जमानत करवाई है |