Ad

Tag: Patna

नितीश कुमार ने भी”केजरीवाल”फैशन में माफ़ी कजरी गाई और सीएम रहते हुए बैठ गए भूख हड़ताल पर

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

जनता दल यूनाइटेड का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे मुख्य मंत्री नितीश कुमार साहब जी ने भी नरेंद्र मोदी के विजय रथ कोरोके रखने के लिए इनके ड्रीम प्रोजेक्ट भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पूरे १४४० मिनट और ८६४४० सेकण्ड्स की गांधी वादी भूख हड़ताल कर दी |ओये हमने इस किसान विरोधी बिल को कम से कम राज्य सभा में तो पास नहीं होने देना

झल्ला

वाकई बाजार में जो चलता है वोही चल निकलता है आज कल “आप” वाले “केजरीवाल फैशन में है शायद इसीलिए नितीश कुमार ने पहले सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगी और अब मुख्य मंत्री रहते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए

पटना में ५०० करोड़ की लागत से अत्याधुनिक साईंस सिटी बनेगा

[पटना] पटना में ५०० करोड़ की लागत से अत्याधुनिक साईंस सिटी बनाने की आज घोषणा की गई |मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने यह घोषणा करते हुए कहा कि आज ज्ञान और विज्ञान की दुनिया है अगर आज इस छेत्र में पिछड़ गए तो सदा के लिए पिछड़ जायेंगे|इसीलिए बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है|
पटना के श्री कृष्ण विज्ञानं केंद्र प्रांगण में नव निर्मित दर्पण एवं प्रतिबिम्ब गैलरी का उदघाटन करते समय मुख्य मंत्री ने बताया कि इस साईंस सिटी के पटना के राजेंदर नगर में मोईनुल्हक स्टेडियम के समीप १५ एकड़ भूमि में निर्माण पर ५०० करोड़ रुपयों की लागत आयेगी| लार्ड ,कल्चरल एसोसियेट को इस सिटी के निर्माण का कांसेप्ट तैयार करने का दाईत्व सौंपा गया है|