Ad

Tag: Pawan bansal

Navjot Kaur Sidhu Seeks Cong Ticket from Pawan Bansal’s Chandigarh

[Chd,Pb] Navjot Kaur Sidhu Seeks Cong Ticket from Pawan Bansal’s Chandigarh
Punjab cabinet minister Navjot Singh Sidhu’s wife and former MLA Navjot Kaur Sidhu has staked claim to the Congress ticket from Chandigarh in the upcoming Lok Sabha polls.
Now number of contenders for the Congress ticket from the Union Territory has reached three.
Former railway minister Pawan Kumar Bansal and
ex-I&B minister Manish Tewari have also been trying to shift his claim from Ludhiana to Chandigarh
Presently, BJP MP Kirron Kher represents Chandigarh.
Navjot Kaur Sidhu, former MLA from Amritsar (East) and former chief parliamentary secretary, submitted her application to the Chandigarh Territorial Congress Committee on Friday.
Bansal, had been a four-time MP from this prosperous Union Territory, exuded confidence that the party high command would repose faith in him and give him the ticket.

एस्ट्रोन इंटर नॅशनल पब्लिक स्कूल में मदर्स डे मनाया और आँखों की जांच के लिए निशुल्क कैम्प लगाया

थापर नगर स्थित एस्ट्रोन इंटर नॅशनल पब्लिक स्कूल में मदर्स डे मनाया गया और आँखों की जांच के लिए निशुल्क कैम्प लगाया गया | स्कूल के चेयर मैन पवन बंसल ने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. प्रतेक अग्रवाल द्वारा २२ बच्चों कि जाँच की गई और अधिकाँश को मशीनों पर जाँच के क्लिनिक बुलाया है|
एक बच्चे की आँखों में खुजली कि शिकायत थी जिसके लिए चल रहे इलाज को अपर्याप्त बता कर इलाज बदलने कि सलाह दी गई|
मदर्स डे पर बच्चों से आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड्स बनवाये गए और उन्हें [मदर्स[माता ] कोभेंट कराया गया |
चेयर मैन पवन बंसल और प्रधानाचार्य स्वीटी चावला ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए माँ कि महत्त्व भूमिका से अवगत कराया |रजनी वर्मा+अनम+ अभिलाषा+शिप्रा+जेनिफर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया|

रेल बजट से पेट्रोल और डीजल के दामों की तरह रेल किरायों में.बढ़ोतरी की राह खुल गई.है

रेल मंत्री पवन बंसल द्वारा प्रस्तुत रेल बजट में भारतीय रेल नेटवर्क में ६७ एक्सप्रेस और २६ पसेंजर ट्रेन्स को जोड़े जाने की आज घोषणा कर दी गई है| इसके अलावा८ ड़ेमुस के अलावा ५ मेन लाइन्स मल्टिपल यूनिट्स के लिए भी प्रावधान रखा गया है|जबकि अनेको ट्रेन्स की क्षमता बडाई जानी है|इसके लिए यदपि सीधे सीधे किराया नहीं बढाया गया है लेकिन फिर भी सरचार्ज के नाम पर बेक डोर से रेल को महंगा कर दिया गया है| डीजल के दामो में बढोत्तरी के होने पर यात्री किरायों में 5-6 फीसदी की सालाना बढोत्तरी की ओर इशारा किया गया है |. इस तरह अपने आप से किरायों में पेट्रोल और डीजल के दामों की तरह.बढोत्तरी की राह खुल गई.है|
टिकट रिजर्वेशन+ तत्काल और कैंसिलेशन चार्ज में वृद्धि कर मामूली ही सही लेकिन यात्रियों की जेब हल्की होगी |. सुपरफास्ट रेलगाड़ियों पर सप्लीमेंट्री चार्ज बढ़ाने की भी घोषणा कर डाली है. सभी [१]सुपरफास्ट रेलगाड़ियों में सभी श्रेणियों में रिजर्वेशन और सप्लीमेंट्री चार्जेज में बढ़ोतरी के मायने ५ से २५ रु. का इजाफा है. [२]सेकंड क्लास में रिजर्वेशन फीस नहीं बढ़ाई गई है |सप्लीमेंट्री चार्जेज ५ से बढ़ाकर १५ रु. कर दिया गया है. [३]स्लीपर क्लास में रिजर्वेशन फीस नहीं बढ़ाई गई जबकि सप्लीमेंट्री चार्जेज १० से बढ़ाकर ३० रु. हो गया है. [४]तत्काल चार्जेज में १०० रु. तक की बढ़ोतरी की गई है. कैंसलेशन चार्जेज में ५० रु. तक का इजाफा हुआ है|.
बेशक टिकट महंगी नहीं हुई है लेकिन उससे जुड़ी हर सेवा में मामूली इजाफा हो गया है. अर्थार्त टिकट तो सस्ती ही रहेगी लेकिन रेल का सफर जरूर महंगा होगा.| रेल मंत्री ने माल भाड़े में इजाफा करके भी लोगों की जेब पर अपरोक्ष रूप से डाका डाला है. माल भाड़े में यह वृद्धि डीजल की कीमतों के कारण बताई गई है. लेकिन यह साफ है कि कई तरह के पदार्थों की कीमतों में इजाफा होगा और बाजार में महंगाई बढ़ेगी ही.|
इस बजट को लोक लुभावन और राजनीतिक बजट बता कर विपक्ष ने नकार दिया है| रेलवे को सबसे ज्यादा रेवेन्यु देने वाले झाड़खंड की पूर्णतया अनदेखी की गई है|बिहार और बंगाल से हटा कर रेल विकास का इंजन अब पंजाब की तरफ करने का प्रयास किया गया है|अधिकांश गाड़ियों को रायबरेली और अमेठी से जोड़े जाने और वहां एक और फेक्ट्री खोले जेने के लिए भी इसे राजनीतिक बजट कहा जा रहा है| यहाँ तक की शेयर बाज़ार ने इस बजट को नकार दिया है| बजट से घबरा कर सेंसेक्स 316 अंक गिरकर 19015 पर और निफ्टी 93 अंक गिरकर 5761 पर बंद हुआ|
भाजपा के प्रकाश जावडेकर ने एक टी वी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा कि बिना सुविधा दिए सुविधा के नाम पर भाडा बढाया जाना स्वीकारीय नहीं है|

भारतीय रेल के किरायों में बजट से पहले ही १५ पैसे प्रति किलोमीटर तक की बढोत्तरी Train fare hike wef21january

Train fare hike wef 21 january

भारतीय रेल के किरायों में आखिरकार 10 सालों के बाद इजाफा कर ही दिया गया। रेल मंत्री पवन बंसल ने 21 जनवरी से रेल के बढ़े हुए किरायों का ऐलान करते हुए अपनी मजबूरियां भी गिनवा दीं। बीते 20 सालों से रेल का किराया नहीं बढ़ा है. घाटा झेलने के बावजूद रेल यात्रा का किराया जस का तस रखा गया. अब इसे बढ़ाए जाने की जरूरत थी, क्योंकि खर्चा काफी बढ़ गया है.रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि रेल किराए में बढ़ोतरी से रेलवे को करीब 66 हजार करोड़ का फायदा होगा। रेलवे के रखरखाव में इसे प्रयोग किया जाएगा| उन्होंने कहा कि ये रेल यात्रियों की संख्या को देखते हुए किया गया है। बंसल ने कहा कि साल 2004-05 में पैसेंजर सैग्मेंट में रेलवे का नुकसान साल 2010-11 में बढ़कर 19964 करोड़ हो गया, जो साल 2012-13 में 25 हजार करोड़ तक हो सकता है।
श्री बंसल ने कहा कि रेलवे अपना राजस्व बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है। जिससे पैसेंजर सेफ्टी और यात्रियों की सुविधा के लिए कारगर काम किए जा सकें। कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के हिसाब से वेतन दिया जा सके। रेल मंत्री ने कहा कि इस साल इकोनॉमी में स्लोडाउन की वजह से रेलवे माल भाड़ा और यात्री भाड़े भी अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया है।रेल किराये में 2 से १५ पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है|श्रेणी वार बडोत्तरीइस प्रकार होगी|
[1]2 पैसे प्रति किलोमीटर द्वितीय श्रेणी
[2]सेकेंड क्‍लास 2 पैसे प्रति किलोमीटर
[3]स्‍लीपर क्‍लास 6 पैसे प्रति किलोमीटर
[4]एसी प्रथम श्रेणी में 30 पैसे प्रतिकिलोमीटर
[5]एसी चेयर कार 10 पैसे प्रति किलोमीटर
[6]एसी थ्री टियर 10 पैसे प्रति किलोमीटर
[7]एसी टू टियर 15 पैसे प्रति किलोमीटर
भाजपा और वाम पंथी दलों ने बजट पूर्व इस बढोत्तरी का जम विरोध किया है और लेफ्टिस्ट दलों ने आगामी माह में आन्दोलन भी करने की चेतावनी दे डाली है| नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार हवाई जहाज़ों के किराए को रेल किराए के समान कम करने के दावे करता आ रहा है लेकिन उसमे तो कोई प्रग्रती दिखाई नहीं दे रही हाँ रेल मंत्री पवन बंसल ने रेल किराए में बढोत्तरी करके यह सन्देश दे दिया है कि अब रेल के किराए हवाई जहाज़ के बराबर तो किये ही जा सकते हैं|