Ad

Tag: PermitForERickshaw

ई-रिक्शा के लिए अब परमिट जरूरी नही:आरटीओ पर अंकुश

Modi In 'Stand Up India' programme, in Noida,[नई दिल्ली]ई-रिक्शा हुई परमिट आवश्यकताओं से मुक्त:आरटीओ पर अंकुश
ई-गाड़ियों और ई-रिक्शा को परमिट आवश्यकताओं से मुक्त किया गया
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ई-रिक्शा और ई-गाड़ियों को परमिट आवश्यकताओं से मुक्त करने की आज राजपत्रित अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, मोटर वाहन अधिनियम ,1988 के प्रावधान ई-गाड़ियां और ई-रिक्शा पर लागू नहीं होगा जिसका इस्तेमाल व्यक्तिगत सामान या यात्रियों को ले जाने के लिए किया जाता हो। इसका मतलब यह है कि वैसे वाहन जो ई-गाड़ियां या ई-रिक्शा के रूप में पंजीकृत हैं उसे किसी भी परमिट की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि राज्य सरकारें विशिष्ट क्षेत्रों या विशिष्ट सड़कों में इन वाहनों के चलने पर उचित यातायात कानूनों के तहत प्रतिबंध लागू कर सकते हैं।
परमिट को लेकर आये दिन ई रिक्शा चालकों के उत्पीडन की शिकायतें आती रहती हैं|मेरठ और नोएडा में विरोध प्रदर्शन भी हो चुके हैं |परमिट की आवश्यकता के कारण ही प्रधान मंत्री
द्वारा नॉएडा में प्रारम्भ किये गए ई रिक्शा वितरण कार्यक्रम को ब्रेक लगा हुआ है