Ad

Tag: PIDDC

उत्‍तराखंड ने पर्यटन परियोजनाओं के लिए बकाया निधियों की मांग की

[नई दिल्ली]उत्‍तराखंड ने पर्यटन परियोजनाओं के लिए ,अपने लिए बकाया निधियों की मांग की |
प्रदेश के पर्यटन मंत्री ने पर्यटन संबंधित परियोजनाओं में सहायता के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात की
केन्‍द्रीय पर्यटन (स्‍वतंत्र प्रभार), मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने आज नई दिल्‍ली में उत्‍तराखंड के पर्यटन मंत्री दिनेश से मुलाकात की। आज की बैठक उत्‍तराखंड राज्‍य में पर्यटन के विकास के लिए केन्‍द्रीय सहायता प्राप्‍त करने के संदर्भ में हुई पूर्व बैठकों का अगला दौर थी।
मंत्री दिनेश धनई के अनुसार राज्‍य सरकार, उत्‍तराखंड में पर्यटन को प्रोत्‍साहन देने के लिए बुनियादी ढांचे से संबंधित वर्तमान में जारी पर्यटन योजनाओं को शीघ्र से शीघ्र पूरा करना चाहती है। डॉ. दिनेश धनई ने डॉ. महेश शर्मा से पर्यटन परियोजनाओं के लिए शीघ्र ही निधियां जारी करने का अनुरोध किया ताकि पीआईडीडीसी की योजना के अंतर्गत प्रारम्‍भ की गई अधूरी परियोजनाओं को बकाया धनराशि के मिलने पर पूरा कराया जा सके। उत्‍तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड को 14.39 करोड़ रुपये की निधियां दी जानी हैं जिनसे 60 से 70 प्रतिशत तक परियोजनाओं को पूर्ण कराने में मदद मिलेगी। श्री दिनेश धनई ने यह भी अपील की कि टिहरी झील और नवीन टिहरी के बीच एक रज्‍जू मार्ग के निर्माण की परियोजना को स्‍वदेश दर्शन योजना के प्रथम चरण में शामिल किया जाये।
डॉ. महेश शर्मा ने विश्‍वास दिलाया कि राज्‍य सरकार की मांगों का मूल्‍यांकन किया जायेगा और उत्‍तराखंड में पर्यटन के विकास के लिए हर संभव सहायता उपलब्‍ध कराई जाएगी।
फोटो कैप्शन
The Tourism Minister of Uttarakhand, Shri Dinesh Dhanai meeting the Minister of State for Culture (Independent Charge), Tourism (Independent Charge) and Civil Aviation, Dr. Mahesh Sharma, in New Delhi on July 28, 2015.