Ad

Tag: Pilgrimage to Freedom

“पटेल” के सफल हैदराबाद ऑपरेशन से नाराज “नेहरू” ने “के एम् मुंशी” पर खीझ उतारी:सीधे ल क अडवाणी ब्लॉग से

केंद्र सरकार ने ने बेशक उन्नाव के डोंड़िआखेड़ा में खोदाई बंद करने की घोषणा कर दी है लेकिन लाल कृष्ण अडवाणी की इतिहास की खोदाई जारी है अपने नए ब्लॉग में उन्होंने जवाहर लाल नेहरू के अलगाव वादी निजाम हैदराबाद के प्रेम को उजागर किया है |अपने ब्लॉग के टेल पीस [TAILPIECE]में के एम् मुंशी की किताब पिल्ग्रिमेज टू फ्रीडम [ Pilgrimage to Freedom] का उल्लेख किया है |
भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता और वरिष्ठ पत्रकार एल के अडवाणी ने अपने इस ब्लॉग में सरदार वल्ल्भ भाई पटेल और मुंशी के बीच के संवादों के हवाले से जवाहर लाल नेहरू की तुष्टिकरण की नीति का उपहास उड़ाया है |
अडवाणी ने लिखा है कि पाकिस्तान में शामिल होने को आतुर हैदराबाद को भारत में विलय के लिए चलाये गए अभियान की सफलता के पश्चात गृह मंत्री सरदार पटेल ने के एम् मुंशी को तत्कालीन प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू से शिष्टाचार वश [ Courtesy ]मुलाकात करने के लिए भेजा |के एम् मुंशी पार्लियामेंट हाउस में पी एम् कार्यालय पहुंचे |नेहरू अंटे रूम [ante-room] में आये और बेहद ठंडेपन [भाव रहित]से पहले बोले हेल्लो मुंशी “I have come to call on you, now that I am back in Delhi,” इसके साथ ही उन्होंने हाथ मिलाया और लौट गए |इसके पश्चात मुंशी ने सरेडर पटेल को इस भाव रहित ठन्डे व्यवहार के विषय में बताया तो सरेडर ने हँसते जवाब दिया इत्तेहादी शक्तियों को परास्त करने से कुछ लोग तुमसे नाराज हैं “Some of them are angry that you helped in liquidating the Ittehad Power” इसके लिए मुझ पर गुस्सा करने में असमर्थ लोग तुम पर खीझ उतार रहे हैं |
हैदराबाद में भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन के बाद के एम् मुंशी ने एजेंट जनरल Agent General.के कार्यालय से त्याग दे दिया