Ad

Tag: plantation in patna

बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने, रक्षा बंधन पर , पेड़ों को रक्षा सूत्र बाँध कर वृक्षों की रक्षा का संकल्प दिलाया

बिहार की राजधानी पटना में रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार को एक अनूठे ढंग से मनाया गया | इस अवसर पर वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया गया|
मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने राजधानी वाटिका में पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधाऔर पेड़ों कि रक्षा का संकल्प दिलाया| इस अवसर पर मुख्य मंत्री ने पीपल और पाकड़ आदि पौधों का रौपण भी किया| उनके साथ मंत्री मंडल के अनेकों मंत्री और कन्फ़ेड आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि भी थे|
समाहरणालय में भी वृक्षों को राखी बांध कर अनूठा रक्षा बंधन मनाया गया|
जिलाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में मनाये गए इस वृक्ष सुरक्षा दिवस पर वृक्षों को राखी बांधी गई| इस अवसर पर वृक्षों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पेड, पौधे ,वृक्ष हैं तो हम हैं|उन्होंने धरती बचाने के लिए पेड लगाने का आह्वाहन किया| उनके साथ अनेकों स्थानीय अधिकारी भी उपस्थित थे|