Ad

Tag: Plantation

स्वतन्त्रता दिवस पर विश्वविद्यालयों में वृक्षारोपण हो;कलराजमिश्र

(जयपुर) स्वतन्त्रता दिवस पर विश्वविद्यालयों के परिसरों में वृक्षारोपण हो;कलराजमिश्र
कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि स्वतन्त्रता दिवस पर झण्डारोहण के बाद विश्वविद्यालयों के परिसरों में वृक्षारोपण किया जाये।
राज्यपाल ने कहा है कि इस कार्य में कोविड-19 के दौरान अपनाई जाने वाली सामाजिक दूरी व अन्य मेडिकल एडवाइजरी का पूर्णतः पालन किया जाये। श्री मिश्र ने कहा है कि प्रत्येक व्यक्ति दो पौधे लगायेगा। इस कार्य में कुलपति, उनके सचिवालय के अधिकारी, स्थाई प्राध्यापकगण व कर्मचारियों को भाग लेना होगा।
राज्यपाल ने कुलपतियों को भेजे पत्र में कहा है कि वृक्षारोपण के बाद पौधों की देखभाल का पूरा ध्यान भी रखा जाये। वृक्षारोपण कार्य और उसके बाद पौधों की सार संभाल के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय में एक समिति का गठन किया जाये। इस समिति में रजिस्ट्रार, वित्त नियन्त्रक व एक प्राध्यापक सहित तीन सदस्य होंगे। इन समितियों की देखरेख में वृक्षारोपण कार्य किया जाये। यह समिति वन विभाग से राजकीय दरों पर पौधे व ट्री गार्ड क्रय करेगी।
फ़ाइल फोटो

मोदी भापे ! पर्यावरण दिवस पर बेशक पेड़ लगवाओ मगर नालों की सफाई भी जरूर करवाओ

World Environmentalist Attention Please

World Environmentalist Attention Please

चूंकि आज पर्यावरण दिवस है सो ये फोटो अपलोड करना बनता है+ बेशक यह दिवस विश्व स्तरीय है लेकिन कहा गया है कि थिंक ग्लोबली एक्ट लोकली इसीलिए लोकल फोटो प्रस्तुत है+भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज कल सफाई अभियान चलाये हुए हैं और उन्ही की भाजपा पार्टी के मेयर होने के उपरान्त भी बिमारी फैला रही गंदगी पर टिपण्णी तो बनती ही है | ऐतिहासिक मेरठ के कर्णधार हाउस टैक्स को पांच गुना बढ़ाने की धमकी दे रहे हैं चूंकि इस टैक्स में सफाई के खर्च को भी जोड़ा जाता है ऐसे में इनकी थोड़ी बहुत आलोचना भी लाजमी है | सो इस सामाजिक कर्तव्य का निर्वाह करते हुए निवेदन है कि मेरठ के पॉश गंगा नगर के नालों में गन्दगी के साथ ही बदबू और मछरों की भरमार है डिवाईडर रोड पर स्थित एक नाले का फोटो अपलोड किया गया है जिसमे झलक रही दुर्दशा के प्रति छेत्र में रहने वाले मेयर की उदासीनता भी झाँक रही है ।मेयर बेचारे एक सड़क के नामांकरण जैसे महत्वहीन मुद्दो में ही उलझे हुए हैं| इसके अलावा सफाई कर्मियों के असंतोष को भी काम नहीं करा पाये हैं
Ludhianavi Environmentalist Attention Please

Ludhianavi Environmentalist Attention Please

जिसके फलस्वरूप नालों के ऊपर या समीप खाने पीने के स्टाल हैं जहां बढे +बच्चे सभी आते हैं जाहिर है बीमारी लेकर ही जाते होंगें ।
नाले के समीप रहने वाले ४४ वर्षीय मेकेनिक की मार्च में अकाल मृत्यु हो गई लैब रिपोर्ट्स के अनुसार उस अभागे को स्वाईन फ्लू था जिसका इलाज दिल्ली में भी कराया गया लेकिन सब व्यर्थ ही गया|शासन और प्रशासन स्वाइन फ्लू के अस्तित्व को नकारने में एडीचोटी का जोर लगा रहे हैंशायद इसी कलाबाजियों के चलते असली समस्या विकरालता धारण कर रही है | आज कल पौधे लगाने का फेशन है सो पौधे लगाओ+फोटो खिंचवाओ+अख़बार में छपवाओ +सरकार के पैसे पर अपनी वाहवाही करवाओ| झल्लेविचारानुसार पेड़ लगाना बेशक जरूरी है मगर इनका रखरखाव और हिसाब किताब भी उतना ही जरूरी है इसके अलावा पर्यावरण सरक्षण के लिए पेड़ों के साथ ही साफ़ सफाई भी बेहद जरूरी है

भाजपा ने गंगा की रक्षा के लिए वृक्षारोपण रूपी चुनरी औडाने का निर्णय लिया

भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] ने गंगा की रक्षा के लिए वृक्षारोपण रूपी चुनरी औडाने का निर्णय लिया है|
१९ सितम्बर से ४ अक्टूबर तक पित्र पक्ष में गंगा के किनारों पर गंगोत्री से गंगा सागर तक व्रक्षारोपण किया जाएगा|
भाजपा के मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया|गंगा प्रकोष्ठ की श्री मति अनीता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नितिन गडकरी+राम लाल+महेंद्र पाण्डेय+ने भी भाग लिया|
कार्यालय मंत्री और मंच संचालक शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया के उतराखंड की त्रासदी में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और स्मृति में वृक्षारोपण किया जायेगा|